Skip to content
Home » लौंग का टोटका क्या होता है?

लौंग का टोटका क्या होता है?

ऐसी मान्यता है कि लौंग के टोटके से राहु-केतु का बुरा प्रभाव कम किया जा सकता है. हर शनिवार को लौंग का दान करने से राहु का दोष खत्म होता है और घर में खुशहाली आती है. आप शिवलिंग पर भी लौंग अर्पित कर सकते हैं. 40 दिनों तक लगातार ऐसा करने से सारे बुरे प्रभाव खत्म होते हैं.

तकिए के नीचे लौंग रखने से क्या होता है?

आप चाहें तो सोते समय अपने तकिए के नीचे लहसून की कलियां रखकर सो सकते हैं. ऐसा करने से व्यक्ति के आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नेगेटिव एनर्जी को खत्म कर अच्छी नींद आने में मदद मिलती है.

दीपक में लौंग डालकर जलाने से क्या होता है?

लेकिन अगर आप उस दीपक में लौंग डाल दें तो आपकी किस्मत बदल सकती है। जी हां, ऐसी मान्यता है कि शनिवार को शाम के समय सरसों के तेल में नियमित रूप से दीपक जलाएं। ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और आप अगर इस दीपक में एक लौंग डाल देंगे को धन आपकी ओर आकर्षित होने लगेगा। इससे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

लौंग को मुंह में रखने से क्या फायदा?

लौंग पेट की कई समस्याओं को दूर करती है। अगर आप रात को सोते समय 2 लौंग खाकर एक ग्लास गुनगुना पानी पिएंगे, तो पेट संबंधी कई रोग दूर हो सकते हैं। इससे आपको पेट दर्द, गैस, एसिडिटी , कब्ज जैसी समस्या से निजात मिलेगी। ऐसा करने से पाचन भी बेहतर रहेगा।

₹ 1 का सिक्का तकिए के नीचे रखने से क्या होता है?

यदि रात को आप 1 रुपए का सिक्का रख के सोते हैं तो अवश्य ही धन का लाभ मिलेगा. ऐसा उपाय करने से आपकी सोई हुई किस्मत जाग जाती है आपको धन लाभ जरूर होता है. सबसे पहले आप 1 रुपए का सिक्का लें और उसे अपने उपर से सात बार फेर लें फिर चुपचाप बिना किसी भी व्यक्ति से कोई बात किये बिना अपने तकिये के नीचे जाकर रख दे.

पैसों की तंगी को कैसे दूर करें?

घर में हो पैसों की कमी तो क्या उपाय करें? मान्यताओं के मुताबिक, हर पूर्णिमा के दिन सुबह सबसे पहले पीपल को जल दें और लक्ष्मी मंत्र की एक माला का जाप करें. ऐसा करने से धीरे-धीरे सभी आर्थिक परेशानियां दूर होंगी और घर में सुख-शांति बनी रहेगी.

शनिवार को कपूर जलाने से क्या होता है?

इन दोषों से मुक्ति पाने के लिए घर में तीन समय सुबह, शाम और रात में कपूर जलाना चाहिए. ऐसा करने से इन दोषों से जल्द मुक्ति मिल जाती है. शनिवार के दिन नहाने के पानी में कपूर और चमेली के तेल की कुछ बूंदे डालने से शनि दोष दूर होता है. इसके प्रभाव से कार्य में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और घर में धन का आगमन होता है.

दीपक की लौ में फूल क्यों बनता है?

दीपक की लौ में फूल बनना

अगर आपके दीपक में फूल बनता है तो इसका अर्थ है कि आपकी पूजा भगवान तक पहुंच रही है और आपकी पूजा से भगवान संतुष्ट हैं। भगवान आपके साथ हैं और किसी न किसी रूप में आपकी सहायता कर रहे हैं।

लौंग और सरसों का तेल लगाने से क्या होता है?

जी हां लौंग और सरसों के तेल का मिश्रण त्वचा पर लगाने से त्वचा संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है। क्योंकि सरसों के तेल में विटामिन जैसे थियामाइन, फोलेट व नियासिन पाए जाते हैं, तो वहीं लौंग में विटामिन, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिहाज से काफी लाभदायक साबित होते हैं।

लहसुन तकिए के नीचे रखने से क्या होता है?

आपके तकिए से होते हुए लहसुन की बहुत ही भीनी खुशबू आप तक पहुंचेगी, जिसे आप शायद ही महसूस कर पाएं. जबकि यह अरोमा (शांति देने वाली मोहक गंध) आपके मस्तिष्क को तनाव फ्री करने का काम करेगी. इससे आपकी नींद बीच-बीच में टूटेगी भी नहीं और नींद जल्दी भी आएगी.

शायद तुम पसंद करोगे  संस्कृत का सबसे बड़ा कवि कौन है?

घर में क्या चीज रखने से बरकत होती है?

इन 6 चीजों का दर्शन बहुत ही शुभ फलदायी, घर में रखने से होती है…
  • 1/7. 6 चीजें जो आपके घर को खुशियों से भर देती हैं …
  • 2/7. मोर पंख …
  • 3/7. पारद शिवलिंग …
  • 4/7. श्रीयंत्र …
  • ऐसी और तस्वीरें देखेंडाउनलोड ऐप
  • 5/7. दक्षिणावर्ती शंख …
  • 6/7. तुलसी …
  • 7/7. नृत्य गणपति

घर में बरकत कैसे होना चाहिए?

एक कांच के पात्र में या कटोरी में थोड़ा-सा मोटा नमक लें और उस कटोरी में नमक के साथ चार-पांच लौंग भी रखें। इसे आप घर के किसी भी एक कोने में रख सकते हैं। इस उपाय को करने से धन की आवक शुरू होगी और घर की चीज़ों में बरकत भी बनी रहेगी।

दीपक में लौंग डालने से क्या होता है?

लेकिन अगर आप उस दीपक में लौंग डाल दें तो आपकी किस्मत बदल सकती है। जी हां, ऐसी मान्यता है कि शनिवार को शाम के समय सरसों के तेल में नियमित रूप से दीपक जलाएं। ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और आप अगर इस दीपक में एक लौंग डाल देंगे को धन आपकी ओर आकर्षित होने लगेगा। इससे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

पूजा करते समय उबासी आने का क्या मतलब है?

1. जम्हाई या नींद आना- शास्त्रों के मुताबिक, सच्चे मन से की गई पूजा हमेशा फलदायी होती है। अगर पूजा के दौरान किसी व्यक्ति को नींद या जम्हाई आती है, तो इसका मतलब है कि उसके मन में दो विचार उमड़ रहे हैं। अगर आप किसी परेशानी में भगवान की उपासना करते हैं तो नींद आने लगती हैं।

तुलसी में कौन सा दीपक जलाना चाहिए?

प्रातःकाल तुलसी के पौधे में जल डालकर, इसकी परिक्रमा करनी चाहिए. नियमित रूप से सायंकाल इसके नीचे घी का दीपक जलाना सर्वोत्तम होता है.

10 मिनट लहसुन का नियम क्या है?

लहसुन को क्रश करें, काट लें या पीस लें और इसे 10 मिनट के लिए आंच से दूर रखें। इस समय के दौरान अधिकतम एलिसिन बनता है और खाना पकाने के दौरान बरकरार रहता है। फिर आप अपने दिल की सामग्री को तल सकते हैं, भून सकते हैं, बेक कर सकते हैं और फिर भी इसकी सभी दवाएँ प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही!

तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें?

तुरंत पैसे की जरूरत है तो याद रखे ये 9 टिप्स बिना उधार मांगे
  1. एफडी पर ओवरड्राफ्ट अगर आपके पास कोई फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) हो तो बैंकों की तरफ से एफडी पर ओवरड्राफ्ट या लोन की सुविधा दी जाती है। …
  2. फिक्स्ड डिपॉजिट पर क्रेडिट कार्ड …
  3. चिट फण्ड …
  4. इंस्टा पर्सनल लोन …
  5. क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाएं

घर में खुशहाली लाने के लिए क्या करें?

घर में सुख-समृद्धि के लिए इनमें से करें कोई भी एक उपाय, खुद देखें…
  1. 1/6. दिन की होती है अच्छी शुरुआत …
  2. 2/6. इस ओर मुख करके करें पूजा …
  3. 3/6. अवश्य लगाएं तुलसी का पौधा …
  4. 4/6. करें इस मंत्र का जप …
  5. ऐसी और तस्वीरें देखेंडाउनलोड ऐप
  6. 5/6. इस दिशा में मुख करके खाएं खाना …
  7. 6/6. करें हनुमान चालीसा का पाठ

पर्स में क्या रखने से लक्ष्मी आती है?

Peepal leaves in purse पर्स में पीपल के पत्ते: पीपल के पत्ते में मां लक्ष्मी का वास होता है। जो व्यक्ति शुक्रवार और शनिवार पीपल के पेड़ की पूजा करता है, जीवन भर उसके पास धन की कोई कमी नहीं होती। वास्तु शास्त्र के अनुसार कहा जाता है की पीपल के पत्तों को पर्स में रखने से मां का आशीर्वाद बना रहता है।

दीपक का मुंह किधर होना चाहिए?

मान्यता है कि दीपक की लौ पूर्व दिशा की ओर होना शुभ होता है। इस दिशा में दीपक जलाने से जातक लंबी उम्र पाता है। वास्तु के हिसाब से पश्चिम दिशा में दीपक जलाना शुभ माना जाता है। दीपक की लौ इस ओर रखने से हर समस्या से छुटकारा मिल जाता है।

शायद तुम पसंद करोगे  पत्नी को मारने पर कौन सी धारा लगती है?

भगवान की पूजा कब नहीं करनी चाहिए?

यदि हम ज्योतिष के नियमों की मानें तो दोपहर 12 से 3 बजे का समय देवताओं के आराम का समय माना जाता है और इस समय यदि पूजन किया जाता है तो पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता है। इसके साथ ही, इस समय को अभिजीत मुहूर्त कहा जाता है और ये पितरों का समय माना जाता है। इस वजह से इस विशेष समय अवधि में देवताओं की पूजा का विधान नहीं है।

ज्यादा पूजा करने वाले दुखी क्यों रहते हैं?

अब बात आती है कि ज्यादा पूजा पाठ करने वाले ही दुखी क्यों रहते हैं..? इसका सीधा सा उत्तर यह है कि ज्यादा पूजा पाठ करने वाला भक्ति के स्वरूप को नही समझने के कारण पूजा पाठ तो करता है, लेकिन वह अनजाने में सकाम पूजा ही करता है जिसका फल उसे सुख दुख के रूप में ही मिलता है।

तुलसी के पास कौन सी पांच चीजें नहीं रखनी चाहिए?

तुलसी के आस-पास कभी भी जूते या चप्पल नहीं रखना चाहिए. तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. माना जाता है कि तुलसी के पास जूते-चप्पल रखने से माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं. तुलसी के गमले में कभी भी शिवलिंग नहीं रखना चाहिए.

तुलसी माता को कौन से दिन जल नहीं चढ़ाना चाहिए?

नियमित रूप से तुलसी जी को जल अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है लेकिन शास्त्रों के मुताबिक रविवार के दिन तुलसी को जल नहीं चढ़ाना चाहिए.

गीले बालों में तेल लगाने से क्या होता है?

गीले बालों में तेल लगाने से बालों को पोषण मिलता है। जिससे बाल घने और काले होते हैं। अगर कोई गीले बालों में सरसों या नारियल का तेल लगाता है, तो इससे बाल जल्द घने और काले होते हैं। जिन लोगों के बाल जल्दी रूखे (Dry) हो जाते हैं, उनको गीले बालों में तेल जरूर लगाना चाहिए।

क्या सरसों के तेल से बाल झड़ते हैं?

बलाों में गर्म सरसों तेल लगाने से झड़ते और टूटते बालों की परेशानी दूर हो सकती है। यह तेल आपके बालों में जिंक की कमी को दूर कर सकता है। झड़ते और बेजान बालों को कम करने के लिए सप्ताह में 1 बार गर्म सरसों तेल से बालों की मसाज करें। इससे आप झड़ते बालों की परेशानियों को दूर कर सकते हैं

सबसे ताकतवर तेल कौन सा है?

सबसे ताकतवर तेल कौन सा है

आमतौर पर सभी एसेंशियल ऑयल प्रबल और तीक्ष्ण होते हैं जैसे नीलगिरी का तेल, दालचीनी का तेल, लैवेंडर का तेल आदि।

प्राइवेट पार्ट्स को टाइट कैसे करें?

रोज योग करने से योनि की मांसपेशियों को टाइट करने में मदद मिलेगी। आप सेतुबंधासन जैसी पेल्विक फ्लोर एक्‍सरसाइज से पेल्विक हिस्‍से की मांसपेशियों को टाइट कर सकती हैं। गहरी सांस लेने से भी इसमें मदद मिलेगी। पेल्विक हिस्‍से की मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए आप पेल्विक स्‍ट्रेच कर सकती हैं।

लहसुन गर्म होता है क्या?

क्या लहसुन की तासीर होती है गर्म? अदरक की तरह लहसुन की तासीर भी गर्म होती है, इसलिए गर्मी मौसम में इसका इस्तेमाल सोच-समझकर ही किया जाए, तो बेहतर है। अगर आप लहसुन का सेवन सीमित मात्रा में करते हैं, तो ये आपको किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

1 दिन में कितना कच्चा लहसुन खाना चाहिए?

एक दिन में कितना लहसुन खाना चाहिए? एक दिन में हमें कच्चे लहसुन की 4 ग्राम यानी एक से दो कलियां ही खानी चाहिए. वहीं, सब्जी में भी 5-7 कलियां ही डालनी चाहिए.

घर में धन की वर्षा कैसे होती है?

घर में धन की वर्षा कैसे हो सकती है? श्रीसूक्त का पाठ करने से घर की आर्थिक तंगी दूर हो जाती है. रोजाना श्री सूक्त का पाठ करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. लक्ष्मी सूक्त का पाठ करने से भी मां लक्ष्मी का घर में वास होता है, इससे घर की दरिद्रता दूर होती है घर में धन वर्षा होती है.

शायद तुम पसंद करोगे  अमीर लोग काला पानी क्यों पीते हैं?

सुख शांति का पौधा कौन सा होता है?

वास्तुशास्त्र और फेंगशुई में घर में सुखशांति और धन-संपदा के लिए पेड़-पौधों को विशेष स्थान दिया गया है। प्लांट ‘क्रासूला’ भी इसका एक उदाहरण है। इसके बारे में मान्यता है कि इसे घर में लगाने से रुपए-पैसे की आमदनी बढ़ जाती है और तनाव से मुक्ति के साथ मानसिक शांति भी मिलती है। इसे जेड प्लांट भी कहा जाता है।

घर में पैसे की बरकत क्यों नहीं होती?

वास्तु दोष के कारण घर में बरकत नहीं हो पाती है.

कमाना और बचत करना दोनों अलग-अलग चीजें हैं. दुनिया में पैसा तो बहुत लोग कमाते हैं लेकिन बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जिनके हाथ में पैसा टिकता है. वहीं, बहुत से लोग कम कमाते हैं लेकिन फिर भी उन्हें किसी चीज की कमी नहीं रहती.

सुबह उठकर क्या करना चाहिए जिससे लक्ष्मी आए?

  • अपने घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाएं और सुबह स्नान करके जल जरूर चढ़ाएं। …
  • सुबह से समय स्नान करने के बाद तांबे के लोटे में जल भरकर थोड़ा सा सिंदूर, फूल डालकर उगते हुए सूर्य को अर्पित जरूर करें। …
  • सुबह के समय घर की साफ-सफाई करके मुख्य द्वार में घी का दीपक जलाना चाहिए

धन लक्ष्मी का पौधा कौन सा होता है?

Vastu Tips for lucky plant वास्तु शास्त्र में लक्ष्मणा के पौधे का काफी अधिक महत्व है। यह पौधा मां लक्ष्मी को अति प्रिय है। इसलिए इसे घर में लगाने से कभी भी धन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। जानिए किस दिशा में लगाएं लक्ष्मणा पौधा

बिना नहाए पूजा कैसे करें?

जी हाँ बिना नहाए पूजा की जा सकती है और इससे परमेश्वर को कोई फर्क नई पड़ता कि हम नहाए है या नही ओर कोई भी चीज़ हमे बाहर से लग कर इस तरह असुद्ध नही कर सकती कि हम उस स्थिति में परमेश्वर से पूजा या प्राथना न कर सके या परमेश्वर हमारी प्राथना पूजा ग्रहण न करे वो हमारी प्राथना विनती तब भी सुनता है और हमे क़बूल भी करता है जब …

रोज किसकी पूजा करनी चाहिए?

शास्त्रों के अनुसार इन पंचदेवों की पूजा करनी चाहिए—सूर्य, गणेश, दुर्गा, शंकर एवं विष्णु। सबसे पहले सूर्य की पूजा की जाती है। अब समयानुसार यह क्रम थोड़ा परिवर्तित हो गया।

भगवान का नाम लेते समय उबासी क्यों आती है?

1. जम्हाई या नींद आना- शास्त्रों के मुताबिक, सच्चे मन से की गई पूजा हमेशा फलदायी होती है। अगर पूजा के दौरान किसी व्यक्ति को नींद या जम्हाई आती है, तो इसका मतलब है कि उसके मन में दो विचार उमड़ रहे हैं। अगर आप किसी परेशानी में भगवान की उपासना करते हैं तो नींद आने लगती हैं।

मन का देवता कौन है?

वैसे चंद्रदेव और शुक्र को मन की नाजुक अनुभूतियों का देवता माना जाता है।

तुलसी का पत्ता तकिए के नीचे रखने से क्या होता है?

बस सोने से पहले अपने तकिए के नीचे पांच तुलसी के पत्ते रखकर सो जाएं। इससे घर की सारी नेगेटिविटी दूरी हो जाएगी। सुबह के समय तुलसी के 4 पत्तियों को तोड़ लें। फिर पीतल के बर्तन में पानी डालकर भिगो दें।

क्या रविवार को तुलसी में दीपक जलाना चाहिए?

तुलसी पूजा की सावधानियां

रविवार के दिन तुलसी के नीचे दीपक नहीं जलाने चाहिए. भगवान विष्णु और इनके अवतारों को तुलसी दल जरूर अर्पित करें. भूलकर भी भगवान गणेश और मां दुर्गा को तुलसी अर्पित न करें. तुलसी के पत्ते कभी बासी नहीं होते हैं.