Skip to content
Home » राजयोग की रेखा कौन सी होती है?

राजयोग की रेखा कौन सी होती है?

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, यदि व्यक्ति की अनामिका (छोटी उंगली के पास वाली उंगली) के पास से चलती हुई रेखा अगर मस्तिष्क रेखा से मिली हुई है और मस्तिष्क रेखा सिरे झुककर गुरु पर्वत पर आ रही है तो उसके हाथ में राजयोग होता है। ऐसा व्यक्ति हर प्रकार का सुख भोगता है और वह राजनीति में भी काफी सफल होता है।

धनवान बनने का निशान क्या होता है?

अगर किसी व्यक्ति के मणिबंध से निकलती हुई रेखा सीधी और स्पष्ट हो और वह शनि पर्वत तक पहुंच रही हो तो ऐसा व्यक्ति काफी भाग्यशाली माना जाता है क्योंकि इस रेखा को भाग्य रेखा कहा जाता है। ऐसे व्यक्ति काफी धनवान होता है और जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है।

कुंडली में राजयोग कैसे देखा जाता है?

कुंडली में चंद्रमा ग्यारहवें घर में और गुरु तीसरे घर में स्थित होने पर राजयोग बनता है। इस योग को लेकर पैदा हुआ व्यक्ति राजा के समान होता है। यह अपने समाज में प्रसिद्धि प्राप्त करता है और धन संपन्न होता है। इस तरह कुंडली के पांचवें घर में बुध और दसवें घर में चंद्रमा होने पर राजयोग का फल प्राप्त होता है।

राजयोग कैसे प्राप्त करें?

किसी भी सरकारी नौकरी में कार्यरत व्‍यक्ति के हाथ में सबसे कॉमन एक रेखा है लाइफलाइन से निकलती हुई रेखा जो कि बृहस्‍पति पर्वत पर जाकर मिलती है। बिना किसी दूसरी रेखा के काटे हुए। यदि ऐसी ही रेखा आपको हथेलियों में दिखे तो मान लें कि सरकारी नौकरी मिलने की प्रबल संभावना है।

जल्दी धनवान बनने के लिए क्या करें?

इसके ल‍िए रव‍िवार के द‍िन सूर्य न‍िकलने से पहले ही उठ जाएं। इसे बाद सूर्य देव की पूजा करें। साथ ही उनसे जुड़ी चीजें गेहूं, माण‍िक्‍य, गुड़, तांबे के बर्तन, लड्डू, लाल रंग का चंदन और लाल रंग का वस्‍त्र दान करें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से सूर्यदेव प्रसन्‍न होते हैं और उनकी कृपा से राजयोग का न‍िर्माण होता है।

हाथ में क्रॉस का निशान होने से क्या होता है?

धनवान बनने के ये हैं पांच उपाय
  1. 1/6. धनवान बनने के ये हैं पांच उपाय धनवान बनने के लिए लोग कई तरह के जतन करते हैं। …
  2. 2/6. आलस छोड़े आलस छोड़ें …
  3. 3/6. क्लीब क्लीब …
  4. 4/6. दान करना चाहिए दान करना चाहिए …
  5. ऐसी और तस्वीरें देखेंडाउनलोड ऐप
  6. 5/6. घमंड से रहें कोसों दूर घमंड से रहें कोसों दूर …
  7. 6/6. हमेशा न करें मनमानी हमेशा न करें मनमानी

ज्योतिष में सबसे शक्तिशाली योग कौन सा है?

हाथ में यह एकमात्र पर्वत है, जहां पर क्रॉस का निशान काफी शुभ फल देता है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान होता है तो ऐसे लोगों को सुख संपत्ति की प्राप्ति होती है। गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान किसी पढ़े-लिखे और धनी परिवार से जीवनसाथी की प्राप्ति का भी संकेत देता है।

कौन सी राशि में राजयोग है?

सबसे शक्तिशाली राज योग तब बनता है, जब त्रिक के प्रतिकूल प्रभावों से मुक्त – स्वामी, 9 वें और 10 वें के स्वामी या 4 वें और 5 वें के स्वामी एक शुभ राशि और भाव में होते हैं।

हाथ में धन की रेखा कौन सी है?

ऐसा व्यक्ति जो भी काम करता है उसमें भाग्य पूरा साथ देता है। यह राजयोग तब बनता है जब मंगल मकर राशि अथवा अपनी राशि मेष या वृश्चिक में केन्द्र स्थान में होता है।

हाथ देखकर भविष्य कैसे जाने?

हस्‍तरेखा विज्ञान में बताया गया है कि रिंग फिंगर और सबसे छोटी उंगली के नीचे जो सीधी खड़ी रेखा होती है उसे मनी लाइन या फिर धन रेखा कहा जाता है।

सरकारी नौकरी का योग कैसे जाने?

ऐसा व्यक्ति जो भी काम करता है उसमें भाग्य पूरा साथ देता है। यह राजयोग तब बनता है जब मंगल मकर राशि अथवा अपनी राशि मेष या वृश्चिक में केन्द्र स्थान में होता है।

शायद तुम पसंद करोगे  अमेरिका की 1 दिन की मजदूरी कितनी है?

अचानक धन प्राप्त कैसे करें?

–> सूर्य और बृहस्पति का शुभ योग यदि केंद्र और त्रिकोण मे बन रहा हो हो तो सरकारी नौकरी में उच्च पद मिलता है। –>यदि सूर्य कुंडली के धन स्थान पर विराजमान हो तथा 10th भाव के स्वामी को देखे तो व्यक्ति तो समझ जाइए कुंडली मे सरकारी नौकरी के योग प्रबल है । –>गुरु शिक्षा सम्बंधी नौकरी, शुक्र फाइनेंश से संबंधित नौकरी दिलाता है।

अचानक धन प्राप्त करने के लिए क्या करना चाहिए?

अगर आप अचानक धन लाभ पाना चाहते हैं तो हर रविवार की रात सोने से पहले अपने पास दूध रख लें, ध्यान रहे कि दूध गिरे ना। फिर सुबह उठकर यानी सोमवार को स्नान के बाद उस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें। ऐसा करने से आपको अचानक धन लाभ होगा और बिगड़े काम भी बनने लगेंगे।

महालक्ष्मी योग क्या होता है?

* अचानक धन लाभ की तमन्ना है तो सफेद रंग की ध्वजा पीपल वृक्ष पर लगाना चाहिए। * सूने कुएं पर दीपक जलाने से शत्रु-शमन व अचानक धन प्राप्ति होती है। दीपक रात्रि के समय या शाम के समय जलाना चाहिए। दीपक जलाने के बाद मुड़कर नहीं देखना चाहिए

योग के देवता कौन है?

वृषभ राशि में बुध और शुक्र ग्रह की युति से बहुत ही शुभ योग लक्ष्मी नारायण योग बनने जा रहा है। इसे महालक्ष्मी योग भी कहा जाता है। ज्योतिष में इस महालक्ष्मी योग का विशेष स्थान माना गया है। जिन जातकों की कुंडली में इस योग का प्रभाव रहता है उन्हें जीवन के सभी तरह के सुख और वैभव की प्राप्ति आसानी से हो जाती है।

धन योग कैसे बनते हैं?

योग का देवता (God of Yoga) कौन है? भगवान शिव को योग, ध्यान और कलाओं का संरक्षक देवता (God) माना जाता है। भारतीय संस्कृति में भगवान शिव को आदि योगी और आदि गुरु के रुप में जाना जाता है।

सिंह राशि की महिला कैसे होती है?

धन योग कई तरह से बनते हैं, इस प्रभाव के द्वारा लग्नेश और द्वितीयेश एक राशि में स्थित हों तो भी धन योग बनते हैं. लग्नेश और पंचमेश एक राशि में स्थित होते हैं तो धन योग बनता है. लग्नेश और नवमेश एक राशि में स्थित होने पर धन योग बनता है. लग्नेश और एकादशेश एक राशि में स्थित होने पर ये भी धन योग बनता है.

सरकारी नौकरी की रेखा कौन सी होती है?

सिंह राशि की महिलाएं हर व्यक्ति को आसानी से मैनेज करना जानती हैं। यही कारण है कि ये अपने जीवनसाथी को खुद पर हावी नहीं होने देतीं। सिंह राशि का लाइफ पार्टनर हमेशा इनसे दबकर रहता है। इसके अलावा इस राशि की महिलाओं का स्वभाव इतना अच्छा होता है कि इनकी ओर लोग अपने आप ही आकर्षित हो जाते हैं।

हाथ में नौकरी की रेखा कौन सी है?

किसी भी सरकारी नौकरी में कार्यरत व्‍यक्ति के हाथ में सबसे कॉमन एक रेखा है लाइफलाइन से निकलती हुई रेखा जो कि बृहस्‍पति पर्वत पर जाकर मिलती है। बिना किसी दूसरी रेखा के काटे हुए। यदि ऐसी ही रेखा आपको हथेलियों में दिखे तो मान लें कि सरकारी नौकरी मिलने की प्रबल संभावना है।

हथेली में कौन सी रेखा सरकारी नौकरी का संकेत देती है?

यदि भाग्य रेखा की कोई शाखा सूर्य पर्वत की ओर जाती है या सूर्य रेखा से मिलती है तो यह सरकारी नौकरी का संकेत देती है। यदि कोई प्रभाव रेखा जीवन रेखा से निकलकर सूर्य पर्वत की ओर जाती है तो यह सरकारी नौकरी का भी संकेत देती है। हथेली के नीचे से शनि पर्वत तक स्पष्ट भाग्य रेखा भी अच्छे करियर या सरकारी नौकरी का संकेत देती है।

शायद तुम पसंद करोगे  दोस्त नाराज हो जाए तो उसे कैसे मनाए?

घर में कौन सी चीज रखने से बरकत होती है?

इन 6 चीजों का दर्शन बहुत ही शुभ फलदायी, घर में रखने से होती है…
  • 1/7. 6 चीजें जो आपके घर को खुशियों से भर देती हैं …
  • 2/7. मोर पंख …
  • 3/7. पारद शिवलिंग …
  • 4/7. श्रीयंत्र …
  • ऐसी और तस्वीरें देखेंडाउनलोड ऐप
  • 5/7. दक्षिणावर्ती शंख …
  • 6/7. तुलसी …
  • 7/7. नृत्य गणपति

घर में धन की वर्षा कैसे होती है?

घर में धन की वर्षा कैसे हो सकती है? श्रीसूक्त का पाठ करने से घर की आर्थिक तंगी दूर हो जाती है. रोजाना श्री सूक्त का पाठ करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. लक्ष्मी सूक्त का पाठ करने से भी मां लक्ष्मी का घर में वास होता है, इससे घर की दरिद्रता दूर होती है घर में धन वर्षा होती है.

हाथ में एक्स का निशान हो तो क्या होता है?

माना जाता है कि जिनके हाथों में X का निशान होता है वह व्‍यक्ति बहुत ज्ञानी, बड़ा नेता या फिर कोई बड़ा काम करने वाला इंसान होता है। यही नहीं, इन लोगों की सिक्‍स्‍थ सेंस भी जबरदस्‍त मानी जाती है और हमेशा दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं।

भाग्यशाली हाथ कैसे होते हैं?

अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर सूर्य रेखा हो तो वह बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है। वह व्यक्ति अपने जीवन में बहुत कुछ प्राप्त करता है। साथ ही उसे किसी भी चीज की कोई कमी नहीं आती है।

स्त्री का कौन सा हाथ शुभ होता है?

हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार, जिस महिला के बाये हाथ की हथेली पर चक्र का निशान बना होता है वह काफी शुभ रहता है। ऐसी महिलाएं नेतृत्व अच्छा करती हैं।

धन लक्ष्मी का पौधा कौन सा होता है?

लक्ष्मणा पौधे को कई जगह गूमा नाम से भी जाना जाता है. वहीं, आयुर्वेद में इसे लक्ष्मणा बूटी के नाम से जाना गया है. वास्तु शास्त्र में लक्ष्मणा के पौधे को धन आकर्षित करने वाला पौधा भी कहा गया है. कहते हैं ये पौधा जहां लगा होता है वहां लक्ष्मी जी का वास होता है.

महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए क्या करना चाहिए?

बता दें कि मां लक्ष्मी भगवान विष्णु जी की पत्नी हैं. – गुरुवार या फिर शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर जाकर कमल का फूल, कौड़ी, शंख, आदि अर्पित करें. – मान्यता है कि मां लक्ष्मी को मखाने, खीर, बताशे आदि का भोग लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. और भक्तों पर कृपा बरसाती हैं.

कौन सा ग्रह धनवान बनाता है?

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जिनकी जन्मपत्री मे बुध कन्या या मिथुन राशि में पांचवें घर में और मंगल एवं चन्द्रमा ग्यारहवें घर में होता है उनकी कुण्डली में धन योग बनता है। ऐसे व्यक्ति धनवान होते हैं।

धन मिलने के संकेत क्या है?

यदि आपको सपने में झाड़ू, उल्लू, घड़ा या सुराही, हाथी, नेवला, शंख, छिपकली, सितारा, सांप या गुलाब का फूल दिखाई दे तो समझ लीजिए आपका बैंक-बैलेंस बढ़ने वाला है. सपने में दिखने वाली ये सभी चीजें घर में पैसा आने का संकेत होती हैं. यदि सुबह उठते ही आपको शंख की मधुर आवाज सुनाई दे तो ये भी घर में लक्ष्मी आने का संकेत है.

सिंह राशि से कौन सी राशि प्यार करती है?

सिंह के लिए तुला है परफेक्ट

सभी राशियों में सिंह के लिए तुला राशि परफेक्ट मानी जाती है. दोनों बहुत रोमांटिक होते हैं और साथ में एक-दूसरे को खुश रखना, गिफ्ट देना जैसी छोटी-छोटी खुशियों बांटते हैं.

सिंह राशि वालों की ताकत क्या है?

सिंह राशि का स्वभाव और व्यक्तित्व

यह लोग महत्वाकांक्षी, साहसी, मजबूत इच्छाशक्ति वाले, सकारात्मक और आजाद ख्यालों वाले होते हैं. इनमें गजब का आत्मविश्वास होता है. यह लोग सीधी बात करने में यकीन रखते हैं. इन्हें अच्छी तरह पता होता है कि इन्हें क्या चाहिए और उसे पाने के लिए यह पूरी जान लगा देते हैं.

शायद तुम पसंद करोगे  आंखों की सफेदी कैसे लाएं?

पैसे की लकीर कौन सी होती है?

हस्‍तरेखा विज्ञान में बताया गया है कि रिंग फिंगर और सबसे छोटी उंगली के नीचे जो सीधी खड़ी रेखा होती है उसे मनी लाइन या फिर धन रेखा कहा जाता है। कई लोगों के हाथ में यह होती है तो कई लोगों के हाथ में होती ही नहीं है। इसका मतलब यह नहीं है उन्‍हें पैसा नहीं मिलेगा। कुछ और रेखाएं होती हैं जो धन के मिलने का संकेत देती हैं।

हथेली में धन रेखा कैसे देखें?

हाथ में कहां होती हैं धन रेखा? (Money Line in Hand)

हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक सबसे छोटी उंगली के नीचे बुध पर्वत का क्षेत्र होता है. कनिष्ठा (सबसे छोटी) उंगली के नीचे सीधी खड़ी रेखा धन रेखा कहलाती है. जिन लोगों की हथेली में ये रेखा गहरी और स्पष्ट होती है, वे जीवन में खूब धन अर्जित करते हैं.

इसे कहते हैं करोड़पति योग देखिए आपकी हथेली में है क्या?

हथेली में खींची हुई आड़ी तिरछी रेखाओं के बीच ही एक रेखा आपकी हथेली में भी हो सकती है। कहते हैं यह रेखा जिनकी भी हथेली में होती है उसे करोड़पति बनने से कोई रोक नहीं सकता। जिनकी हथेली में भाग्यरेखा नहीं भी होती है उन्हें भी यह रेखा अमीर बना देती है।

महिलाओं का कौन सा हाथ देखा जाता है?

आम तौर पर पुरुषों का दायां हाथ तथा स्त्रियों का बायां हाथ देखा जाता है।

धन रेखा कहाँ होती है?

हस्‍तरेखा विज्ञान में बताया गया है कि रिंग फिंगर और सबसे छोटी उंगली के नीचे जो सीधी खड़ी रेखा होती है उसे मनी लाइन या फिर धन रेखा कहा जाता है। कई लोगों के हाथ में यह होती है तो कई लोगों के हाथ में होती ही नहीं है।

नौकरी पाने के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं?

शिवलिंग पर चढ़ाएं शमी के पत्ते

इसके लिए शिवलिंग पर शमी के पत्ते चढ़ाने का भी विशेष महत्व है. धर्म शास्त्रों के अनुसार बेल पत्र की तरह ही भगवान शिव को शमी के पत्ते भी अतिप्रिय है और इन्हें अर्पित करने से वह प्रसन्न होते हैं.

तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें?

तुरंत पैसे की जरूरत है तो याद रखे ये 9 टिप्स बिना उधार मांगे
  1. एफडी पर ओवरड्राफ्ट अगर आपके पास कोई फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) हो तो बैंकों की तरफ से एफडी पर ओवरड्राफ्ट या लोन की सुविधा दी जाती है। …
  2. फिक्स्ड डिपॉजिट पर क्रेडिट कार्ड …
  3. चिट फण्ड …
  4. इंस्टा पर्सनल लोन …
  5. क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाएं

कौन सी पूजा करने से धन की प्राप्ति होती है?

शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा– अर्चना की जाती है। धन की कमी को दूर करने के लिए मां लक्ष्मी की अराधना करनी चाहिए। मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है।

घर में पैसा नहीं रुकता है क्या करें?

कर लें ये उपाय घर में रहेगा पैसा ही पैसा!
  • Astrological Remedies Of Money: आदमी को रोटी, कपड़े और घर के अलावा सुख-सुविधाओं से जुड़ी कुछ चीजों की भी जरूरत होती है, जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत करके पैसा कमाता है. …
  • ईशान कोण को हमेशा साफ रखें …
  • News Reels.
  • घर में न लगाएं कांटेदार पौधे …
  • बाथरूम और टॉयलेट को हमेशा बंद रखें

पैसा कमाने का मंत्र कौन सा है?

कामयाबी पाने का मंत्र: जीवन में खूब कामयाबी और सफलता पाने के लिए ‘ऊं श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:’ मंत्र का जाप करें.