रविवार के दिन खिचड़ी खाना शास्त्रानुकूल नहीं माना गया है। खासतौर पर काली उड़द की दाल की बनी खिचड़ी को रविवार के दिन भूलकर भी खाना चाहिए। क्योंकि यह शनि से संबंधित भोजन है और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक रविवार के दिन शनि से संबंधित चीजों का सेवन करना वर्जित माना गया है।
कौन कौन दिन खिचड़ी नहीं खाना चाहिए?
मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी के इस महत्व की वजह से इस त्योहार का नाम खिचड़ी भी है। लेकिन इस बार खिचड़ी के त्योहार पर खिचड़ी खाने को लेकर बहुत से लोग उलझन में हैं क्योंकि ऐसी मान्यता है कि गुरुवार के दिन खिचड़ी नहीं खाना चाहिए। मान्यता है कि गुरुवार के दिन खिचड़ी खाने से धन की हानि होती है और गरीब हो जाते हैं।
रविवार के दिन क्या नहीं खाना चाहिए?
- रविवार के दिन नमक खाने से बचना चाहिए। …
- रविवार के दिन मास-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। …
- रविवार को हमें बाल कांटने से भी बचना चाहिए, ऐसा माना जाता है कि इस दिन बाल कांटने से हमारे अंदर सूर्य का प्रभाव यानी हमारा तेज कम होता है।
रविवार को हमें क्या खाना चाहिए?
* जप के बाद शुद्ध जल, रक्त चंदन, अक्षत, लाल पुष्प और दूर्वा से सूर्य को अर्घ्य दें। * सात्विक भोजन व फलाहार करें। भोजन में गेहूं की रोटी, दलिया, दूध, दही, घी और चीनी खाएं। * रविवार के दिन नमक नहीं खाएं।
रविवार के दिन कौन सा टोटका करें?
देसी घी का दीपक जलाएं
रविवार के दिन घर के बाहरी दरवाजे के दोनों तरफ देसी घी का दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे घी का दीपक जलाने से सूर्य देव के साथ-साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. धन प्राप्ति के लिए य ह बेहद उत्तम माना जाता है.
क्या महिलाओं को शनिदेव की पूजा करनी चाहिए?
महिलाएं जब शनि देव कुंडली में शनि दोष हो या फिर शनि की महादशा से निजात पाने के लिए उनकी आराधना कर सकती है. शनि देव की पूजा करते वक्त महिलाएं गलती से शनि की मूर्ति को स्पर्श न करें. ऐसा करना आपको मुश्किल में डाल सकता है.
शनिवार के दिन क्या नहीं खाना चाहिए?
- ना खाएं तामसिक भोजन लाल किताब के अनुसार, शनिवार को मांस-मछली का सेवन करने से शनि अत्यधिक क्रूर होकर अशुभ फल देते हैं। …
- इसलिए शनिवार को रखें मसूर से परहेज …
- लाल मिर्च न खाने की वजह …
- दूध पीने का तरीका …
- दही का सेवन करते समय …
- मदिरा से करना चाहिए परहेज …
- खट्टा और अचार
खिचड़ी कब नहीं खाना चाहिए?
मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी के इस महत्व की वजह से इस त्योहार का नाम खिचड़ी भी है। लेकिन इस बार खिचड़ी के त्योहार पर खिचड़ी खाने को लेकर बहुत से लोग उलझन में हैं क्योंकि ऐसी मान्यता है कि गुरुवार के दिन खिचड़ी नहीं खाना चाहिए। मान्यता है कि गुरुवार के दिन खिचड़ी खाने से धन की हानि होती है और गरीब हो जाते हैं।
रविवार को पानी में क्या डालकर नहाना चाहिए?
रविवार के दिन अपने नहाने के पानी में लाल फूल डालकर स्नान करें. इसके अलावा अगर आप नहाने के पानी में लाल चंदन, इलायची, मुलेठी या केसर मिलाकर स्नान करते हैं तो सूर्य देव की आप पर विशेष कृपा होगी.
पति की किस्मत कैसे चमकेगी?
- शनिदेव की पूजा करें
- हनुमान जी की पूजा करें
- सच्चा प्रेम करें
- माथे पर सिंदूर का टीका लगाएं
- मुस्कुरा कर बात करें
- पति के पैर दबाएं
- लक्ष्मी जी की पूजा करें
- भगवान विष्णु को जल अर्पित करें
अचानक धन प्राप्ति के लिए क्या करें?
अगर आप अचानक धन लाभ पाना चाहते हैं तो हर रविवार की रात सोने से पहले अपने पास दूध रख लें, ध्यान रहे कि दूध गिरे ना। फिर सुबह उठकर यानी सोमवार को स्नान के बाद उस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें। ऐसा करने से आपको अचानक धन लाभ होगा और बिगड़े काम भी बनने लगेंगे।
क्या शनिदेव का फोटो घर में रखना चाहिए?
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शनि देव को श्राप मिला था कि वह जिसे भी देखेंगे, उसका अनिष्ट यानी बुरा हो जाएगा. यही वजह है कि शनिदेव (Shani Dev) की दृष्टि सीधे तौर पर हमारे जीवन पर ना पड़े इसलिए शनिदेव की तस्वीर या मूर्ति को घर के मंदिर में रखना सही नहीं माना जाता.
रात को नहाना चाहिए क्या?
फायदे – दिन भर का काम करने के बाद व्यक्ति को रात में ज्यादा थकान या सुस्ती महसूस होती है यही कारण होता है कि डॉक्टर व्यक्ति को रात में नहाने की सलाह देते हैं. यदि व्यक्ति रात को सोने से पहले नाहाता है तो इससे दिनभर की धूल मिट्टी भी दूर होती है. साथ ही त्वचा की रंगत में निखार आता है.
रात को कब नहाना चाहिए?
शरीर से तनाव को दूर करने के लिए रात को सोने से पहले नहाना चाहिए। यह मस्तिष्क के बेहतर कामकाज में मदद करता है और आपको अपनी स्थिति के बारे में बेहतर जानकारी देता है। साथ ही रात को नहाने से नींद भी अच्छी आती है क्योंकि आप तनाव मुक्ते हो जाते हैं।
पैसों की तंगी को कैसे दूर करें?
घर में हो पैसों की कमी तो क्या उपाय करें? मान्यताओं के मुताबिक, हर पूर्णिमा के दिन सुबह सबसे पहले पीपल को जल दें और लक्ष्मी मंत्र की एक माला का जाप करें. ऐसा करने से धीरे-धीरे सभी आर्थिक परेशानियां दूर होंगी और घर में सुख-शांति बनी रहेगी.
भाग्य साथ न दे तो क्या करें?
अगर आपका लक साथ नहीं दे रहा तो आप रोजाना सुबह पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाकर स्नान करें. इससे विष्णु जी और बृहस्पतिदेव की कृपा बनी रहती है जिससे आपका भाग्योदय होता है. अगर आप शाम को नहा रहे हैं तो पानी में चुटकी भर नमक मिला लें. इससे सारी नकारात्मकता दूर हो जाती है.
घर में धन की वर्षा कैसे होती है?
घर में धन की वर्षा कैसे हो सकती है? श्रीसूक्त का पाठ करने से घर की आर्थिक तंगी दूर हो जाती है. रोजाना श्री सूक्त का पाठ करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. लक्ष्मी सूक्त का पाठ करने से भी मां लक्ष्मी का घर में वास होता है, इससे घर की दरिद्रता दूर होती है घर में धन वर्षा होती है.
शनिदेव का प्रिय पौधा कौन सा है?
शमी का पौधा भगवान शिव और शनि देव को अत्यंत प्रिय माना गया है। शास्त्रों के अनुसार माना गया है कि शमी के पौधे को घर में लगाने से आपके आसपास की नकारात्मक ऊर्जा दूर होने के साथ ही सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है।
शनिवार को क्या क्या घर में नहीं लेना चाहिए?
शनिवार को लोहे का बना सामान भी नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि शनिवार को लोहे का सामान खरीदने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं क्योंकि लोहे को शनि की धातु माना गया है। हालांकि इस दिन लोहे का दान करना बहुत शुभ माना जाता है। लोहे का दान करने से शनि देव कुपित नहीं होते हैं और अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं।
नए कपड़े कौन से दिन पहनना चाहिए?
ये है नए कपड़े पहनने के लिए सबसे शुभ दिन
इसलिए नए कपड़े पहनने के लिए शुक्रवार का दिन सबसे अच्छा माना जाता है। शुक्रवार के शुभ दिन पर नए वस्त्र पहनना ही नहीं बल्कि नए वस्त्र खरीदना भी बेहद शुभ होता है।
नए कपड़े कब खरीदना चाहिए?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कपड़े खरीदने के लिए सबसे बेहतरीन दिन शुक्रवार को माना गया है क्योंकि शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह को समर्पित है और शुक्र ग्रह धन, ऐश्वर्य और सुख आदि का स्वामी माना गया है।
क्या गीले बालों में तेल लगाना चाहिए?
बालों में समय पर तेल न लगाने से बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। दरअसल, तेल बालों को ड्राइनेस, डैंड्रफ और अन्य समस्याओं से बचाने में मदद करता है। यह बालों को पोषण प्रदान करता है जिससे बाल लंबे, घने और स्वस्थ होते हैं। इसलिए बालों में रोजाना या हफ्ते में दो दिन तेल से मसाज करना जरूरी माना जाता है।
सरसों का तेल कब लगाना चाहिए?
पैरों के तलवे- रात को सोते समय अगर पैरों के तलवों पर सरसों का तेल लगाकर मालिश की जाए तो आंखों की रोशनी तेज होती हैं. अगर आपको नींद अच्छी नहीं आती है. इससे शरीर हेल्दी और मजबूत बना रहता है.
शरीर के लिए कौन सी दाल अच्छी है?
- मूंग दाल में मौजूद पोषक तत्व एक कप पीली मूंग की दाल में 212 कैलोरी, 0.8 ग्राम फैट, 14.2 ग्राम प्रोटीन, 3817 ग्राम काब्र्स, 15.4 ग्राम फाइबर होता है। …
- पीली दाल खाने के अन्य फायदे- न केवल वजन घटाने के लिए बल्कि पीली मूंग की दाल आपको कई तरह से स्वस्थ रखने में मदद कर सकती है। …
- कैसे करें पीली मूंग दाल का सेवन-
दही खिचड़ी खाने से क्या होता है?
इससे लूज मोशन और पेट दर्द में तुरंत राहत मिलती है। साथ ही इससे शरीर में कमजोरी भी नहीं आती। कफ, फीवर, वीकनेस होने पर खिचड़ी खाने से शरीर को जरूरी पोषक तत्वों की प्राप्ति होती है और बॉडी जल्दी हील कर पाती है। खिचड़ी बॉडी को डिटॉक्स करने का काम भी करती है।
1 महीने में कितनी बार नहाना चाहिए?
इसलिए, कई त्वचा विशेषज्ञ हर दूसरे दिन, या प्रति सप्ताह 2 से 3 बार स्नान करने की सलाह देते हैं।
सुबह उठकर कितने बजे नहाना चाहिए?
धर्म ग्रंथों में मुनि स्नान को सर्वोत्तम बताया गया है। वहीं देव स्नान उत्तम है। मानव स्नान को सामान्य बताया गया है और राक्षसी स्नान को निषेध करार दिया गया है। इसीलिए कहा जाता है कि हमें हर स्थिति में सुबह 8 बजे तक स्नान कर लेना चाहिए।
घर में क्या चीज रखने से बरकत होती है?
- 1/7. 6 चीजें जो आपके घर को खुशियों से भर देती हैं …
- 2/7. मोर पंख …
- 3/7. पारद शिवलिंग …
- 4/7. श्रीयंत्र …
- ऐसी और तस्वीरें देखेंडाउनलोड ऐप
- 5/7. दक्षिणावर्ती शंख …
- 6/7. तुलसी …
- 7/7. नृत्य गणपति
घर में बरकत कैसे होना चाहिए?
एक कांच के पात्र में या कटोरी में थोड़ा-सा मोटा नमक लें और उस कटोरी में नमक के साथ चार-पांच लौंग भी रखें। इसे आप घर के किसी भी एक कोने में रख सकते हैं। इस उपाय को करने से धन की आवक शुरू होगी और घर की चीज़ों में बरकत भी बनी रहेगी।
तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें?
- एफडी पर ओवरड्राफ्ट अगर आपके पास कोई फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) हो तो बैंकों की तरफ से एफडी पर ओवरड्राफ्ट या लोन की सुविधा दी जाती है। …
- फिक्स्ड डिपॉजिट पर क्रेडिट कार्ड …
- चिट फण्ड …
- इंस्टा पर्सनल लोन …
- क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाएं
किस्मत का ताला कैसे खोलें?
शनिवार सुबह उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर ताले को बिना खोले किसी मंदिर या देवस्थान पर रख दें। ताले को रखकर बिना कुछ बोले, बिना पलटें वापिस अपने घर आ जाए। विश्वास और श्रद्धा रखें जैसे ही कोई उस ताले को खोलेगा आपकी किस्मत का ताला भी खुल जाएगा। यह जाना-माना प्रयोग है अपनी किस्मत चमकाने के लिए इसे अवश्य आजमाएं….
घर में पैसा नहीं रुकता है क्या करें?
- Astrological Remedies Of Money: आदमी को रोटी, कपड़े और घर के अलावा सुख-सुविधाओं से जुड़ी कुछ चीजों की भी जरूरत होती है, जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत करके पैसा कमाता है. …
- ईशान कोण को हमेशा साफ रखें …
- News Reels.
- घर में न लगाएं कांटेदार पौधे …
- बाथरूम और टॉयलेट को हमेशा बंद रखें
पैसा कमाने का मंत्र कौन सा है?
कामयाबी पाने का मंत्र: जीवन में खूब कामयाबी और सफलता पाने के लिए ‘ऊं श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:’ मंत्र का जाप करें.
कौन सी पूजा करने से धन की प्राप्ति होती है?
विष्णु भगवान की पूजा करें
शुक्रवार के दिन धन– प्राप्ति के लिए विष्णु भगवान की पूजा भी करें। विष्णु भगवान की पूजा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हर शुक्रवार को माता लक्ष्मी और विष्णु भगवान की पूजा करें।
शनिदेव पीपल के पेड़ से क्यों डरते हैं?
तब शनिदेव ने पुकारा भोलेनाथ को
भगवान शिव ने आकर पिप्पलाद का क्रोध शांत किया और शनि की रक्षा की। तभी से शनि पिप्पलाद से भय खाने लगे। पिप्लाद का जन्म पीपल के वृक्ष के नीचे हुआ था और पीपल के पत्तों को खाकर इन्होंने तप किया था इसलिए माना जाता है कि पीपल के पेड़ की पूजा करने से शनि का अशुभ प्रभाव दूर होता है।
शनिदेव का फोटो घर में रखने से क्या होता है?
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शनि देव को श्राप मिला था कि वह जिसे भी देखेंगे, उसका अनिष्ट यानी बुरा हो जाएगा. यही वजह है कि शनिदेव (Shani Dev) की दृष्टि सीधे तौर पर हमारे जीवन पर ना पड़े इसलिए शनिदेव की तस्वीर या मूर्ति को घर के मंदिर में रखना सही नहीं माना जाता.
सोते समय कौन सा कपड़ा पहनना चाहिए?
ढीले ढाले और कम से कम जैसे बनियान और ट्राउजर या बूम चूम। रात को सोते समय हमें हल्के, मुलायम और आरामदायक कपड़े पहनने चाहिए ।। त्वचा से चिपकने वाली कपड़े नहीं पहनें और ध्यान रखें कि त्वचा को हवा और आराम मिलें ऐसे कपड़े पहनें ढ़ीले ढाले सूती कपड़े या मखमल के कपड़े पहने तो ज्यादा बेहतर होगा।।
एक दूसरे के कपड़े पहनने से क्या होता है?
कपड़े: किसी के पहने हुए कपड़े पहनने से दुर्भाग्य आता है। इसलिए किसी के पहने कपड़ों को पहनने से बचना चाहिए। इससे उनकी नकारात्मक ऊर्जा भी आती है। सेहत के लिहाज से भी यह अनुचित है क्योंकि इससे कीटाणु प्रवेश कर सकते हैं।
पतले बालों को मोटा कैसे करें?
- प्याज के रस का इस्तेमाल (Onion juice for hair) …
- ऑलिव ऑयल और कोकोनट ऑयल (Olive oil and coconut oil) …
- आंवले का इस्तेमाल करें (Use of gooseberry) …
- गीले बालों पर न करें कंघी (Avoid comb on wet hair) …
- गुड़हल का इस्तेमाल (Use of hibiscus)
नहाने के बाद बालों में क्या लगाना चाहिए?
- कडीशनर लगाएं …
- हेयर सीरम लगाएं …
- बालों को बांधने के लिए स्नैग-फ्री इलास्टिक बैंड का प्रयोग करें …
- चौड़ी कंघी से बाल काढ़ें …
- बालों को स्टाइल करने से पहले सीरम लगाएं
शनिवार का दिन अशुभ क्यों होता है?
शनिवार के दिन मांस-मदिरा जैसी चीजों से दूरी बना लेनी चाहिए.
शनिवार का दिन भगवान शनि देव को समर्पित होता है. शनि देव व्यक्ति को अच्छे कर्म का अच्छा फल देते हैं व बुरे कर्म के लिए दंड देते हैं. हिंदू धर्म में मान्यता है कि जिसका शनि अच्छा होता है, वह राज्य पद या राज्य सुख पाता है.