Skip to content
Home » मच्छरों को कौन सा खून पसंद है?

मच्छरों को कौन सा खून पसंद है?

जिन लोगों का ब्लड ग्रुप बी (B) होता है, उन्हें मच्छर सामान्य तौर पर काटते हैं. मादा मच्छर की काटने की वजह उसके प्रजनन से जुड़ी है और फिर अंडे देती है. इसके अलावा, मच्छरों को कॉर्बन डाई आक्साइड यानी Co2 की गंध भी पसंद आती है.

शायद तुम पसंद करोगे  संतुलित आहार के कुल कितने तत्व होते हैं?