यदि साड़ी की बात हो तो महिलाएं रेशमी साड़ियों (Silk Sarees) को सबसे अधिक पसंद करती हैं। क्योंकि ये साड़ियां देखने में काफी सुंदर और आकर्षक होती हैं। इन साड़ियों को सिल्क साड़ियों के नाम से भी जाना जाता है। इन साड़ियों को रिश्म के कीड़े से निकलने वाले शुद्ध रेशम से बनाई जाती है।