Skip to content
Home » भारत की सबसे बड़ी फिल्म कौन सी है?

भारत की सबसे बड़ी फिल्म कौन सी है?

– ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर‘ के बारे में लोग यही जानते हैं कि यह फिल्म दो पार्ट में बनी है। दरअसल फिल्म को 2012 में दो हिस्सों में रिलीज किया गया था। – वैसे 5 घंटे 19 मिनट लंबी इस फिल्म को एक ही साथ शूट किया गया था। यही वजह है कि यह अब तक की सबसे लंबी बॉलीवुड फिल्म है।

भारत की नंबर वन मूवी कौन सी है?

जबकि पूरे भारत में कमाई के मामले में दंगल फिल्म जो 2100 करोड़(वर्ल्डवाइड) की कमाई के साथ पहले नंबर पर है। इस फिल्म ने यह साबित करके दिखाया की यदि किसी फिल्म की स्टोरी में दम हो तो जरूरी नहीं है की आप अपनी फिल्म को 300,400 करोड़ के बजट में बनाए,बस फिल्म दर्शकों को पसंद आनी चाहिए और यही क्रेज बनाया था इस मूवी ने।

भारत की सबसे सुपरहिट फिल्म कौन सी है?

शोले – आजाद भारत की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म जिसने इसमें शामिल हर एक कलाकार को कालजयी बना दिया। इस फिल्म में अमिताभ-धरमेंद्र की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था और गब्बर सिंह के किरदार में अजमद खान अमर हो गए थे। गाइड – देव आनन्द और वहीदा रहमान के लीड रोल वाली फिल्म अपनी कहानी और गानों के चलते हिट हुई।

2022 में भारत में नंबर 1 फिल्म कौन सी है?

Key:Estimated
1234
Rank Release Theaters
K.G.F: Chapter 2

39 more rows

दुनिया की सबसे लंबी फिल्म कौन सी है?

85 घंटे की 'द क्योर फॉर इंसोमनिया' है इतिहास की सबसे लंबी फिल्म, गिनीज बुक में दर्ज है नाम हॉलीवुड डेस्क. आजकल की फिल्में जहां दो से ढाई घंटे में खत्म हो जाती हैं, वहीं साल 1987 में आई फिल्म 'द क्योर फॉर इंसोमनिया' को 85 घंटे के रनिंग टाइम के चलते दुनिया की सबसे लंबी फिल्म माना जाता है।

बॉलीवुड में नंबर वन स्टार कौन है?

Follow Us
1234
Rank

बॉलीवुड का सबसे बड़ा स्टार कौन है?

पहले स्थान पर है – सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान इस लिस्ट में सबको पछाड़ते हुए पहले नबंर पर पहुंच गए है.

वर्ल्ड नंबर 1 मूवी कौन सी है?

लॉस एंजिलिस. मार्वल स्टूडियो की फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ बॉक्सऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने महज पांच दिनों के अंदर दुनियाभर से 2901 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

बॉलीवुड का सबसे पहला हीरो कौन सा है?

इसमें सबसे पहला नाम है सदाबहार अभिनेता देवानंद का। देवानंद को कई दफे इंडस्ट्री के पहले सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले अभिनेता बताया जाता है।

भारत में कौन सी नंबर 1 फिल्म है?

भारत की सबसे अधिक आईएमडीबी रेटिंग वाली फिल्म कौन सी है? “जय भीम” काफी लोकप्रिय हुई । सबसे पहले तो जो शीर्षक है वही लोगो को आकर्षित कर गया ।

इंडिया की सबसे फ्लॉप मूवी कौन सी है?

हिम्मतवाला Himmatwala

2013 की फिल्म हिम्मतवाला आज की बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक है। जीतेन्द्र की फिल्म की रीमेक हिम्मतवाला से दक्षिणी स्टार तमन्ना भाटिया ने बॉलीवुड में वापसी की। 680 मिलियन रूपये के बजट के साथ बनी अजय देवगन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 657 करोड़ मिलियन रूपये का कलेक्शन किया।

कोई फिल्म हिट है या फ्लॉप कैसे पता करें?

Hit– अगर कोई फिल्‍म अपने बजट का 120-130 परसेंट तक कमाई कर लेती है तो इसे हिट माना जाता है। यानी ‘ब्रह्मास्‍त्र’ अगर 500-530 करोड़ रुपये से आसपास कमाती है, तभी इसे हिट माना जाएगा। Super Hit– अगर कोई फिल्‍म अपने बजट से 130-150 परसेंट तक कमाई कर लेती है तो इसे सुपरहिट माना जाता है।

भारत का सबसे सुंदर हीरो कौन है?

साल 2021 की ‘एशिया के सबसे हैंडसम मैन’ की लिस्ट में भारत के अभिनेता प्रभास ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इस लिस्ट में पाकिस्तान से फवाद खान और इमरान अब्बास नक्वी भी शामिल हैं। 7वें नंबर भारत के ही विवियन डिसेना हैं।

सबसे गरीब हीरो कौन सा है?

2010 में, ऋषि कपूर को पता चला कि अभिनेता स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अटलांटा की एक सुविधा तक ही सीमित थे और अंततः भारत के सबसे गरीब अभिनेता में से एक बन गए।

इंडिया का सबसे महंगा हीरो कौन है?

अक्षय कुमार बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे एक्टर हैं, जिनकी हर साल 4-5 फिल्में रिलीज होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हर फिल्म का वह 117 से 135 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

भारत में सबसे अमीर हीरोइन कौन है?

1. ऐश्वर्या राय बच्चन: काफी वक़्त फिल्मों से दूसर रहने के बावजूद भी बच्चन खानदान की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की सबसे अमीर हीरोइन के मुकाम पर कायम हैं। एक अनुमान के मुताबिक साल 2015 तक ऐश्वर्या की कुल संपत्ति 235 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।

सबसे महंगी फिल्म कौन हीरो बनाता है?

सलमान खान: बॉलीवुड के प्रेम से दबंग बने सलमान खान के फैन्स तेजी से बढ़ रहे हैं. सलमान की फिल्में लोग न सिर्फ पसंद कर रहे हैं बल्कि कमाई के मामले में भी नए रिकॉर्ड बना रही हैं. सलमान एक फिल्म के लिए करीब 55 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. अगर सिर्फ फीस की बात करें तो सलमान खान बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर हैं.

भारत की नंबर 1 फिल्म कौन है?

भारत की सबसे अधिक आईएमडीबी रेटिंग वाली फिल्म कौन सी है? “जय भीम” काफी लोकप्रिय हुई । सबसे पहले तो जो शीर्षक है वही लोगो को आकर्षित कर गया ।

दुनिया में सबसे बड़ा फिल्म कौन है?

85 घंटे की ‘द क्योर फॉर इंसोमनिया’ है इतिहास की सबसे लंबी फिल्म, गिनीज बुक में दर्ज है नाम

बॉलीवुड का सबसे फ्लॉप एक्टर कौन है?

बॉलीवुड में सर्वाधिक फ्लॉप फिल्में देने वाले कलाकार कौन हैं? मिठुन चक्रवर्ती है। बालीवुड को सबसे ज्यादा फ्लाप फिल्म देने वाला एक्टर” इनके नाम लगातार फ्लाप फिल्म देने का रिकार्ड भी है।

सबसे अमीर अभिनेता कौन है?

इंडिया के सबसे अमीर एक्टर माने जाते हैं शाहरुख…

– शाहरुख एक्टिंग के साथ-साथ टेलीविजन प्रजेंटर, स्‍टेज परफॉर्मर और सोशल एक्टिविस्‍ट के रूप में भी सक्रिय हैं। – उन्‍हें इंडिया का सबसे अमीर एक्‍टर माना जाता है। – रेड चिलीज एंटरटेनमेंट एंड ड्रीम्‍ज अनलिमिटेड के नाम से उनका प्रोडक्‍शन हाउस है।

सबसे अमीर अभिनेता कौन सा है?

अपने एक्टिंग के बदौलत लोगो के दिलो पर राज करनेवाले एवं एसआरके के नाम से प्रसिद्ध शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर मे शुमार है, वर्तमान समय मे शाहरुख 750 मिलियन डॉलर के मालिक है। ये भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया के सबसे सफलतम एक्टर मे गिने जाते है शाहरुख हर एक फिल्म का 40-50 करोड़ चार्ज करते है।

सबसे अमीर फल कौन सा है?

इस फल का नाम है युबरी खरबूज (Yubari Melon). यह दुनिया के सबसे महंगे फलों में से एक है. यह सिर्फ जापान में उगाया जाता है और इसे बेचने पर करीब 20 लाख प्रति किलो (Cost of Yubari Melon) तक इसकी कीमत मिल जाती है. इस फल को सिर्फ अमीर लोग ही खरीद सकते हैं.

सबसे सस्ता हीरो कौन है?

भारत में हीरो की सबसे सस्ती बाइक हीरो Hero HF 100 है जिसकी कीमत ₹ 55,768 है। वहीं, हीरो की सबसे महंगी बाइक एक्सपल्स 200 (₹ 1.52 लाख) है। भारत में स्पलेंडर प्लस (₹ 71,176), एचएफ डीलक्स (₹ 60,308), पैशन प्रो (₹ 74,408) हीरो की सबसे पॉपुलर बाइक्स हैं।

सबसे खूबसूरत हीरोइन कौन है?

देश की नंबर वन हीरोइन दीपिका पादुकोण को चुना गया. 17 फीसदी लोगों ने दीपिका पादुकोण को वोट किया. 16% वोट के साथ दूसरे नंबर पर प्रियंका चोपड़ा का नाम है. वहीं कंगना रनौत को 15% वोट मिले हैं.

भारत का सबसे महंगा एक्टर कौन है?

अक्षय कुमार बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे एक्टर हैं, जिनकी हर साल 4-5 फिल्में रिलीज होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हर फिल्म का वह 117 से 135 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

भारत में नंबर 1 फिल्म कौन सी है?

Top 10 Indian Movies (Worldwide Gross Collection)
1.2.3.4.
SN
Dangal (2016)

दुनिया की नंबर 1 फिल्म कौन सी है?

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म अवतार जेम्स कैमरन द्वारा लिखी और निर्देशित की गई थी।

दुनिया का सबसे खराब अभिनेता कौन है?

संजय दत्त बॉलीवुड दुनिया के सबसे दबंग अभिनेता नजर आने वाले संजय दत्त भी गाली देने के मामले में काफी ज्यादा फेमस है, मीडिया से बातचीत के दौरान भी गुस्से में गाली देते नजर आते हैं।

बॉलीवुड में सबसे खराब हीरो कौन सा है?

‘घंटा अवार्ड’ हॉलीवुड के ‘रेज्जी अवार्ड’ जैसा है जिसमें फिल्मों में घटिया क्वालिटी के काम के लिए विभिन्न कैटेगरीज में अवार्ड दिए जाते हैं। ‘वर्स्ट एक्टर’ कैटेगरी में सलमान खान को ‘रेडी’ और ‘बॉडीगार्ड’ के लिए; शाहरूख खान को रा.

भारत का सबसे अमीर अभिनेता कौन है?

इंडिया के सबसे अमीर एक्टर माने जाते हैं शाहरुख…

2005 में उन्‍हें पद्मश्री से भी सम्‍मानित किया गया। – शाहरुख एक्टिंग के साथ-साथ टेलीविजन प्रजेंटर, स्‍टेज परफॉर्मर और सोशल एक्टिविस्‍ट के रूप में भी सक्रिय हैं। – उन्‍हें इंडिया का सबसे अमीर एक्‍टर माना जाता है।

सबसे ज्यादा उम्र वाला अभिनेता कौन है?

दिलीप कुमार

साथ ही साथ पहला फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। दिलीप बॉलीवुड में सबसे ज्यादा उम्रदराज एक्टर में से एक हैं। दिलीप की उम्र 95 साल की हैं।

शायद तुम पसंद करोगे  जीवन में 3 सबसे महत्वपूर्ण चीजें क्या हैं?