Skip to content
Home » भारत का छपरी यूट्यूबर कौन है?

भारत का छपरी यूट्यूबर कौन है?

जोगिन्दर भाई का एक फेमस डाइलोग- तारा भाई जोगिन्दर है, साल 2021 में इस वायरल trend को लेकर बहुत सी कंट्रोवर्सी हुई, लोगो ने इस यूट्यूबर को chapri youtuber तक बोल दिया, इस लिए आज के समय में इनकी गिनती एक chapri youtuber के रूप में होती है।

यूट्यूब पर नंबर 1 पर कौन है?

1) CarryMinati –

दोस्तों , Carryminati भारत के नंबर 1 Youtuber है। उनका असली नाम अजय नागर है और वह फ़रीदाबाद के रहने वाले है। उनके यूट्यूब के ऊपर 37.6 Million Subscriber है। उन्हें अभी तक यूट्यूब से 3.1 बिलियन व्यूज प्राप्त हुए है।

इंडिया का नंबर दो यूट्यूब पर कौन है?

भारत का सबसे बड़ा Youtuber कौन है :-

भारत के नंबर वन यूट्यूबर की बात करें तो वर्तमान समय में इंडिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर (CarryMinati) कैरी मिनाटी है इनका उप नाम अजय नागर है अगर हम इनके चैनल पर सब्सक्राइबर की बात करें तो उनके चैनल पर 35.2 Million से अधिक Subscriber हैं.

छपरी यूट्यूबर कौन है?

अजय नागर अपने लोकप्रिय नाम कैरीमिनाटी, या कैरी के नाम से जाने जाते हैं, वह यूट्यूब पर अपनी विशिष्ट और ऊर्जावान हिंदी-भाषा कमेंट्री के लिए जाने जाते हैं। वह यूट्यूब पर लाइव गेमिंग के अलावा डिस गानें, व्यंग्यात्मक पैरोडी और कॉमेडी बनाने में शामिल है। नागर ने 10 साल की उम्र से यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया था।

दुनिया का सबसे बड़ा युटयुबर कौन है?

भारत की म्यूजिक कंपनी T-Series का यूट्यूब चैनल पर 10 करोड़ सब्सक्राइबर के साथ दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल बन गया है। सब्सक्राइबर की लड़ाई में टी-सीरीज ने गेम कॉमेंटेटर चैनल PewDiePie को पीछे छोड़ा है। टी-सीरीज के पास इस समय 10 करोड से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए हैं। इसकी जानकारी टी-सीरीज ने खुद ट्वीट करके दी है।

इंडिया का सबसे अच्छा चैनल कौन सा है?

मेरे अनुसार यूट्यूब का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला चैनल भारतीय चैनल ही है। जिसका नाम t-series है। वर्तमान में चैनल के 104 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?

टेक्निकल गुरुजी

30 साल के गौरव चौधरी यूएई में रहते हैं और यहीं से व्लॉगिंग करते हैं। फोर्ब्स इंडिया की 30 साल की उम्र के अंदर सबसे अधिक कमाई करने वालों की लिस्ट में इनका नाम भी आता है। यूट्यूब पर टेक्निकल गुरुजी के 4.99 मिलिन सब्सक्राइबर हैं और उनकी कुल संपत्ति तकरीबन 45 मिलियन डॉलर है।

भारत में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला कौन है?

Most Profitable Companies In India: वित्त वर्ष 2021-22 में देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनियों में ONGC नंबर एक पर है, जबकि मुकेश अंबानी और रतन टाटा जैसे कारोबार जगत के दिग्गजों की कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर मौजूद हैं.

भारत का सबसे अमीर यूट्यूबर कौन है?

सबसे पहले जवाब दिया गया: भारत का सबसे अमीर यूटुबेर कौन है? गौरव चौधरी के चैनल के 2 करोड़ से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. सब्सक्राइबर्स के मामले में पीछे होने के बावजूद ये भारत के सबसे अमीर YouTuber. एक रिपोर्ट के मुताबिक़, चौधरी के पास 323 करोड़ की संपत्ति है.

इंडिया का नंबर वन यूट्यूबर कौन है?

1) CarryMinati –

शायद तुम पसंद करोगे  गूगल पर क्या सर्च करना कानूनी अपराध है?

दोस्तों , Carryminati भारत के नंबर 1 Youtuber है। उनका असली नाम अजय नागर है और वह फ़रीदाबाद के रहने वाले है। उनके यूट्यूब के ऊपर 37.4 Million Subscriber है। उन्हें अभी तक यूट्यूब से 3 बिलियन व्यूज प्राप्त हुए है।

भारत में कुल कितने यूट्यूब चैनल है?

आज 1,200 भारतीय यूट्यूब चैनल ऐसे हैं जिनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 10 लाख के पार है कुल उपयोक्ताओं में से 85 फीसदी यूट्यूब को मोबाइल पर देखते हैं. YouTube India : जनवरी 2019 के आंकड़ों के अनुसार भारत में यूट्यूब के कंटेंट को हर महीने देखने वालों की संख्या 26.5 करोड़ हो गयी है. भारत के नम्बर 1 YouTuber कौन हैं?

भोजपुरी में सबसे ज्यादा मिलियन किसका है?

Khesari Lal Yadav 100 Million+ Songs: खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. इनके गाने भोजपुरी के गलियारों के साथ साथ यूट्यूब पर भी खूब धमाल मचाते हैं.

भारत का सबसे हिट गाना कौन सा है?

बॉलीवुड का सबसे महान गाना कौन सा है?
  • जब प्यार किया तो डरना क्या.. (मुगले आजम, 1960) …
  • सजन रे झूठ मत बोलो.. तीसरी कसम (1966) …
  • जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया.. (सिकंदर ए आजम, 1965) …
  • ये देश है वीर जवानों का.. …
  • ऐसे मेरे वतन के लोगों… …
  • कर चले हम फिदा जानो तन साथियो.. …
  • मेरे देश धरती, सोना उगले उगले.. …
  • मेरे ख्वाबों में जो आए..

भारत का नंबर 1 यूट्यूबर कौन है?

No 1. Ajey Nagar:
Subscribers:Monthly Income:Networth:Social Media:
Age:
Facebook Instagram Twitter

भारत में नंबर 1 मूवी चैनल कौन है?

Here is the list of Top. 5 Hindi movie channels of India
2345
1
Zee Cinema

भारत में छपरी यूट्यूबर कौन है?

पीयूष द छपरी YouTuber 😂 – YouTube | महिला, फैशन, महिला शीर्ष।

यूट्यूब पर क्या सर्च नहीं करना चाहिए?

संदिग्ध चीजों जैसे बम बनाने का तरीका आदि को सर्च न करें. क्योंकि, इन गतिविधियों पर सायबर सेल की नजर होती है. ऐसा करने से आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियां आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती हैं.

रोज ₹ 500 कैसे कमाए?

रोज ₹ 500 कैसे कमाए?
  • ब्लॉगिंग करके ब्लॉगिंग के बारे में
  • यूट्यूब पर काम करके
  • यूट्यूब के बारे में
  • फेसबुक इस्तेमाल करके फेसबुक के बारे में
  • इंस्टाग्राम से पैसे कमाए इंस्टाग्राम के बारे में
  • शेयर मार्केट से पैसे कमाए शेयर मार्केट के बारे में
  • पैसा कमाने वाली वेबसाइट के जरिए
  • चाय का दुकान करके चाय के बिजनेस के बारे में

घर से पैसे कैसे कमाए?

  1. ब्लॉग्गिंग करके इन्टरनेट से घर बैठे पैसे कमाए
  2. फ्रीलान्स काम से घर पर बैठे पैसे कमाए
  3. युट्युब के जरिये घर बैठकर कमाई करे
  4. कंटेंट राइटिंग करके घर से पैसा कमाने का तरीका जानिए
  5. गूगल ऐडसेंस के द्वारा घर में रहकर काम करिए
  6. ऑनलाइन सर्वे भरके घर बैठे बैठे कमाने का जरिया
  7. डिजिटल मार्केटिंग से घर पर रहकर कमाए

दुनिया में भारत कितने नंबर पर अमीर है?

भारत ने दुनिया के टॉप-10 धनी देशों में जगह बना ली है। 5,600 अरब डॉलर यानी करीब 3.76 लाख अरब रुपए की व्यक्तिक संपदा के साथ देश सातवें स्थान पर है। लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है।

पूरी दुनिया का अमीर कौन है?

अमेरिकी नागरिक एलन मस्क इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के मालिक हैं। Forbes 2022 की सूची में उन्होंने पूरे विश्व में अमीर व्यक्तियों की सूची में पहले स्थान पर रखा गया है। एलन की नेट वर्थ 219 बिलियन डॉलर है।

यूट्यूबर कैसे कमाते हैं?

YouTube Partner Program से कमाई करने के तरीके

विज्ञापन से होने वाली आय: डिसप्ले, ओवरले, और वीडियो विज्ञापनों से कमाई करें. चैनल की पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताएं: आपके चैनल पर पैसे चुकाकर सदस्य बनने वालों को खास फ़ायदे मिलते हैं. इसके लिए, वे हर महीने पैसे चुकाते हैं.

दुनिया का सबसे बड़ा सब्सक्राइबर कौन है?

दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर “Felix Arvid Ulf Kjellberg” हैं और उनके चेनल का नाम Pewdiepie हैं। वो स्वीडिश के रहने वाले हैं और उनके चेनल पे अभी 109 मिल्यन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

भोजपुरी का नंबर 1 स्टार कौन है?

भोजपुरी इंडस्ट्री का नंबर वन अभिनेता पवन सिंह और खेसारी लाल है।

भोजपुरी में नंबर 1 पर कौन है?

भोजपुरी सिनेमा में जब भी बेहतरीन गायकों की बात आती है तो लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर पवन सिंह का ही नाम होता है।

भोजपुरी के दबंग स्टार कौन है?

पवन सिंह को जहां भोजपुरी सिनेमा का दबंग खान कहा जाता है. पटना : Pawan Singh & Khesari Lal Yadav Networth: भोजपुरी सिनेमा के दो दिग्गज अभिनेता और सिंगर पावारस्टर पवन सिंह और मेगा स्टार खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. पवन सिंह को जहां भोजपुरी सिनेमा का दबंग खान कहा जाता है.

भोजपुरी सबसे बड़ा स्टार कौन है?

गृह स्थानऊंचाईभारप्रसिद्धि कारण
पवन सिंह

वर्ल्ड में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसका है?

1. पहले नंबर पर CarryMinati है इनके यूट्यूब पर 37.5 मिलीयन subscriber है यह कॉमेडी और रोस्टिंग की वीडियो यूट्यूब पर पलोड करते हैं। 2. दूसरे नंबर Total Gaming हैं चैनल इन के 34.1 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और यह एक गेमिंग नल है।

भारत की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है?

आरआरआर 550 करोड़ रुपये से तैयार हुई भारत की सबसे महंगी फिल्म है।

सबसे महंगी फिल्म कौन सी है?

सूची में पहले स्थान पर हॉलीवुड फिल्म पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स है जो साल 2011 में आयी थी। यह अब तक के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म मानी जाती है। इसे बनाने में 403 मिलियन डॉलर का खर्च आया था जिसे भारतीय रुपयों में कन्वर्ट करे तो यह 29,08,10,84,500 रूपये बनता है।

दुनिया का सबसे अमीर युटुब पर कौन है?

Richest man in the world 2022: मैक्‍स फोश (Max Fosh) एक यूट्यूबर (YouTuber) हैं. उन्‍होंने दावा किया है कि वह सात मिनट के लिए दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स बन गए थे. मैक्‍स फोश के यूट्यूब (YouTube) पर 6 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर हैं. दरससल, उन्‍होंने यूट्यूब पर जो वीडियो एक शेयर किया.

गूगल पर क्या सर्च करने से जेल होती है?

अगर आप चाइल्ड पॉर्नोग्राफी गूगल पर सर्च करते हैं तो आपको जेल जाना पड़ सकता है। भारत में सरकार ने इसको लेकर सख्त कानून बनाया है जो आपको पोस्को एक्ट के तहत जेल की हवा खिला सकता है। अगर आप गूगल पर ऐसा कुछ सर्च करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको 5 से 7 साल तक की जेल हो सकती है। ये भी एक सेंसिटिव इश्यू है।

मैं अनपढ़ हूं पैसा कैसे कमाए?

अनपढ़ पैसे कैसे कमाए?
  • राजमिस्त्री का काम कर सकता है
  • किराना दुकान कर सकता है
  • प्लंबर का काम कर सकता है
  • अखबार बांटने का काम कर सकता है
  • गोलगप्पे बेच सकता है
  • चाय का दुकान कर सकता है
  • एक अमीर व्यक्ति को गार्ड की जरूरत पड़ती है गार्ड की नौकरी कर सकता है
  • गाड़ी की ड्राइविंग कर सकता है

दो नंबर का काम कैसे करें?

अगर आप इस 2 नंबर के काम को करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई नंबर सेलेक्ट करके सट्टा लगाना होगा. अगर आपके लगाए नंबर पर पैसे फंस जाते हैं तो आपको प्रति 1 रुपए पर 9 रुपए के हिसाब से पेमेंट कर दिया जाएगा. सट्टा लगाने के लिए आपको अपने लोकल एरिया के सीक्रेट एजेंट से बात करना होगा. जो सट्टा चलवाने का काम करता है.

भारत के 7 नाम क्या है?

प्राचीनकाल से भारतभूमि के अलग-अलग नाम रहे हैं मसलन जम्बूद्वीप, भारतखण्ड, हिमवर्ष, अजनाभवर्ष, भारतवर्ष, आर्यावर्त, हिन्द, हिन्दुस्तान और इंडिया.

पूरी दुनिया में कितने देश हैं?

विश्व में मान्यता प्राप्त कुल देशो की संख्या 195 है। हांलकि पृथ्वी पर कुल 240 देश है लेकिन संयुक्त राष्ट्र द्वारा केवल 195 देशों को ही मान्यता प्रदान की गई है।

विश्व का सबसे गरीब आदमी कौन है?

हमारे हिसाब से दुनिया का सबसे गरीब व्यक्ति वह है… जिसके पास बेशुमार दौलत है मगर दिली सुकून नहीं है। जिसके पास खुद का फ्लैट है मगर घर नहीं है। जिसके पास सुख और दुखों को साझा करने के लिए सच्चे दोस्त नहीं है।

भारत कितने नंबर पर सबसे अमीर देश है?

भारत ने दुनिया के टॉप-10 धनी देशों में जगह बना ली है। 5,600 अरब डॉलर यानी करीब 3.76 लाख अरब रुपए की व्यक्तिक संपदा के साथ देश सातवें स्थान पर है। लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है। सूची न्यू वर्ल्ड वेल्थ ने जारी की है।

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा फेमस कौन है?

भारत में YouTube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसके है 2023. CarryMinati भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला यूट्यूब चैनल हैं इसके 37.3 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। इस चैनल की के संस्थापक मशहूर गेमर अजय नागर हैं। यह कॉमेडी और रोस्टिंग की वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते हैं।

गूगल पर क्या नहीं पूछना चाहिए?

भूलकर भी Google पर सर्च न करें ये चीजें, जरा सी लापरवाही में हो…
  • चाइल्ड पॉर्न गूगल पर भूलकर भी बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट या पॉर्न वीडियो सर्च न करें. …
  • बम बनाने की तकनीक …
  • पाइरेटेड फिल्म …
  • गर्भपात कैसे करें …
  • पीड़िता का नाम और फोटो …
  • इन चीजों को भी न करें सर्च

सब्सक्राइब कैसे बढ़ाए फ्री में?

How to YouTube Subscriber Increase?
  1. Quality Content अपलोड करे
  2. वीडियो पर attractive thumbnail लगाए
  3. Youtube Shorts पर वीडियो जरूर बनाए
  4. अपने Channel के लिए Attractive Intro बनाये
  5. videos का अच्छा सा title और description लिखे
  6. Hashtags का इस्तेमाल जरूर करे
  7. हमेशा एक निश्चित टाइम पर वीडियो को अपलोड करें