Skip to content
Home » बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर कौन सी धारा लगती है?

बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर कौन सी धारा लगती है?

मंत्रालय ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम की धारा 180 के तहत यदि कोई व्यक्ति बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाता है तो उसपर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके साथ 3 महीने तक की जेल भी आपको हो सकती है।

लड़कियों को परेशान करने पर कौन सी धारा लगती है?

  1. कार या गाड़ी चलाने से पहले कुछ ज़रूरी चीजें चेक करना चाहिए ताकि आगे जाकर गाड़ी में ख़राबी ना आयें ओर हम सफलता पूर्वक अपने कार्य कर सके
  2. १ सभी टाइर्ज़ को चेक करे। …
  3. २ एंजिन ओईल ,कूलनत,स्टीरिंग ओईल, ब्रेक ओईल ऑर वॉशर वॉटर भी चेक करे
  4. ३ ब्रेक पैड चेक करें ओर गाड़ी के नीचे भी देख ले कोई लीक ना हों
शायद तुम पसंद करोगे  किसके पास दुनिया में सोने की गाड़ी है