- दासता से मुक्ति का अधिकार
- निर्दयी, अमानवीय व्यवहार अथवा सजा से मुक्ति का अधिकार
- कानून के समक्ष समानता का अधिकार
- प्रभावशाली न्यायिक उपचार का अधिकार
- आवागमन तथा निवास स्थान चुनने की स्वतंत्रता
- शादी करके घर बसाने का अधिकार
- विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
- उचित निष्पक्ष मुकदमें का अधिकार
5 मानव अधिकार क्या है?
संयुक्त राष्ट्र (UN) ने सामान्य मानव अधिकारों को तैयार किया है जो स्वतंत्रता का अधिकार, गुलामी और यातना से मुक्ति, राय और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, काम और शिक्षा का अधिकार और कई अन्य हैं।
मानव अधिकार के प्रकार क्या है?
सामाजिक अधिकारों में जीवन और सुरक्षा का अधिकार, परिवार का अधिकार, कार्य का अधिकार, समझौते का अधिकार, विचार व अभिव्यक्ति का अधिकार, धर्म का अधिकार, स्वतंत्रता एवं घूमने का अधिकार, संघ बनाने का अधिकार, समानता का अधिकार, शिक्षा का अधिकार आदि शामिल किये गये हैं।
मानव अधिकार को कितने भागों में बांटा गया है?
सबसे पहले 1979 में चेक कानूनविद कैरल वाशा ने स्ट्रासबर्ग में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थान में मानवाधिकारों का तीन पीढ़ियों में विभाजन प्रस्तावित किया गया था।
मानवाधिकार का मुख्य उद्देश्य क्या है?
सही उत्तर शांति और सुरक्षा स्थापित करना है। मानवाधिकारों का मुख्य उद्देश्य शांति और सुरक्षा स्थापित करना है।
10 नागरिक अधिकार क्या हैं?
नागरिक अधिकारों के उदाहरणों में मतदान का अधिकार, निष्पक्ष सुनवाई का अधिकार, सरकारी सेवाओं का अधिकार, सार्वजनिक शिक्षा का अधिकार, लाभकारी रोजगार का अधिकार, आवास का अधिकार, सार्वजनिक सुविधाओं का उपयोग करने का अधिकार, धर्म।
7 मानव अधिकार क्या है?
सामान्य रूप से मानवाधिकारों को देखा जाए तो मानव जीवन में भोजन पाने का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, बाल शोषण, उत्पीड़न पर अंकुश, महिलाओं के लिए घरेलू हिंसा से सुरक्षा, उसके शारीरिक शोषण पर अंकुश, प्रवास का अधिकार, धार्मिक हिंसा से रक्षा आदि को लेकर बहुत सारे कानून बनाए गए हैं जिन्हें मानवाधिकार की श्रेणी में रखा गया है।
भारत के 6 मौलिक अधिकार कौन कौन से हैं?
- समानता का अधिकार : अनुच्छेद 14 से 18 तक।
- स्वतंत्रता का अधिकार : अनुच्छेद 19 से 22 तक।
- शोषण के विरुध अधिकार : अनुच्छेद 23 से 24 तक।
- धार्मिक स्वतंत्रता क अधिकार : अनुच्छेद 25 से 28 तक।
- सांस्कृतिक तथा शिक्षा सम्बंधित अधिकार : अनुच्छेद 29 से 30 तक।
- संवैधानिक उपचारों का अधिकार : अनुच्छेद 32.
3 मानव अधिकार क्या है?
मानवाधिकार वे अधिकार हैं जो किसी भी व्यक्ति को जन्म के साथ ही मिल जाते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो किसी भी व्यक्ति के जीवन, स्वतंत्रता, समानता और प्रतिष्ठा का अधिकार ही मानव अधिकार है।
मानव अधिकार कितने होते हैं?
इनमें आहार, आवरण (वस्त्र), तथा आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं के अतिरिक्त शिक्षा, रोजगार, अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता, सम्पत्ति रखने का, उचित न्यायिक व्यवस्था का, परिवार बनाने का, वैवाहिक भागीदारी का, निर्बाध आवागमन की व्यवस्था, प्रजातान्त्रिक व्यवस्था में भागीदारी, वैचारिक तथा आध्यात्मिक स्वतन्त्रता, जैसे महत्वपूर्ण अधिकार …
दो बच्चों का कानून क्या है?
किन-किन राज्यों में लागू है दो–बच्चों की नीति
मध्य प्रदेश सिविल सर्विस नियमों के मुताबिक, अगर 26 जनवरी 2001 से पहले किसी के तीसरे बच्चे का जन्म हुआ है तो वह सरकारी नौकरी में नहीं जा सकता. उच्च न्यायिक सेवाओं में भी यह नियम लागू है.
बच्चों को मारने पर कौन सी धारा लगती है?
आईपीसी की धारा 323 (मारपीट), 324 (जख्मी करना), 325 (गंभीर जख्म पहुंचाना) के तहत भी मामला दर्ज हो सकता है. धारा-325 तहत आरोप सिद्ध होने पर 7 साल तक की जेल का प्रावधान है. अगर बच्चे पर जानलेवा हमला किया गया हो तो फिर धारा-307 लगाया जा सकता है इसमें अधिकतम 10 साल या फिर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है.
6 मौलिक अधिकार कौन से हैं?
मौलिक अधिकारों का वर्गीकरण
समानता का अधिकार : अनुच्छेद 14 से 18 तक। स्वतंत्रता का अधिकार : अनुच्छेद 19 से 22 तक। शोषण के विरुध अधिकार : अनुच्छेद 23 से 24 तक। धार्मिक स्वतंत्रता क अधिकार : अनुच्छेद 25 से 28 तक।
धारा 1955 क्या है?
[स्पष्टीकरण-इस धारा के प्रयोजनों के लिए, कोई निर्योग्यता लागू करना” के अन्तर्गत अस्पृश्यता” के आधार पर विभेद करना है ।] [वह कम से कम एक मास और अधिक से अधिक छह मास की अवधि के कारावास से और ऐसे जुर्माने से भी, जो कम से कम एक सौ रुपए और अधिक से अधिक पांच सौ रुपए तक का हो सकेगा, दण्डनीय होगा ।]
मनुष्य की जन्मजात स्वतंत्रता क्या है?
ऐसे अधिकार जो किसी मनुष्य को जन्मजात प्राप्त होते हैं, कोई भी स्वतंत्रता किसी भी मनुष्य को दी नहीं जाती अपितु वह स्वतंत्रता उस मनुष्य को जन्मजात ही प्राप्त होती है, जैसे कि किसी मनुष्य को जीवन का अधिकार उसके जन्म के साथ प्रारंभ हो जाता है परंतु इस जीवन के अधिकार में मृत्यु का अधिकार नहीं है।
रिट जारी कौन करता है?
सर्वोच्च न्यायालय (अनुच्छेद 32 के तहत) एवं उच्च न्यायालय (अनुच्छेद 226 के तहत) रिट जारी कर सकते हैं। इसके अंतर्गत गिरफ्तारी का आदेश जारी करने वाले अधिकारी को आदेश देता है कि वह बंदी को न्यायाधीश के सामने उपस्थिति दर्ज करें और उसके कैद करने की वजह बताए।
आर्टिकल 19 1 क्या है?
अनुच्छेद 19 (1) (a): बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, प्रत्येक नागरिक को भाषण द्वारा लेखन, मुद्रण, चित्र या किसी अन्य तरीके से स्वतंत्र रूप से किसी के विचारों और विश्वासों को व्यक्त करने का अधिकार प्रदान करती है।
सरकारी नौकरी के लिए कितने बच्चे होने चाहिए?
सरकारी नियम है कि यदि आपके तीन बच्चे हैं तो आप सरकारी नौकरी नहीं कर सकते हैं।
बच्चे को मारने पर कौन सी धारा लगती है?
आईपीसी की धारा : इस पर आईपीसी की धारा 323 लग सकती है। यह मामला मारपीट की श्रेणी में आता है। सजा : एक साल की जेल संभव है। शिक्षक अगर करते हैं : सर या मैडम बच्चे के नाजुक अंगों पर चोट पहुंचाते हैं, और इससे अंग-भंग हो जाता है तो यह कृत्य गंभीर है।
2 मर्डर करने पर कितने साल की सजा होती है?
भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के अनुसार, जो भी कोई किसी व्यक्ति की हत्या करता है, तो उसे मृत्यु दंड या आजीवन कारावास और साथ ही आर्थिक दंड से दंडित किया जाएगा। यह एक गैर-जमानती, संज्ञेय अपराध है और सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय है। यह अपराध समझौता करने योग्य नहीं है।
महिला को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है?
भारतीय दंड संहिता की धारा 294 के अनुसार किसी के साथ गाली गलौज करना एक दंडनीय अपराध है। इस धारा के अंतर्गत किसी व्यक्ति को गाली देने पर करीब तीन महीने तक की सजा हो सकती है।
आर्टिकल 19 2 क्या है?
संविधान के अनुच्छेद 19 (2) के अंतर्गत सम्मेलन के इस अधिकार को निर्बंधित भी किया जा सकता है। इस अधिकार पर प्रतिबंध निम्नांकित आधारों पर किया जा सकता है। किसी भी नागरिक को ऐसी सभा या सम्मेलन आयोजित करने की स्वतंत्रता नहीं दी जा सकती जिससे लोग शांति भंग हो अथवा देश की प्रभुता एवं अखंडता या लोक व्यवस्था संकट में पड़ जाए।
क्या हिन्दू दो शादी कर सकता है?
दूसरी पत्नी: दूसरी शादी की वैधता
हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 5 के अनुसार, किसी व्यक्ति का किसी अन्य व्यक्ति से विवाह अवैध है यदि वह अभी भी किसी और से विवाहित है। इसका अर्थ यह है कि इस मामले में दूसरी पत्नी और पति के बीच दूसरी शादी अवैध है।
विवाह शून्य कब होता है?
विवाह की समाप्ति
यदि विवाह का कोई पक्षकार हिंदू विवाह अधिनियम (Hindu Marriage Act) 1955 की धारा 5 की शर्तों को पूरा करने में असमर्थ होता है तो ऐसा विवाह शून्य विवाह माना जाता है। पक्षकारों द्वारा विवाह विच्छेद की डिक्री प्राप्त किए बिना किया गया दूसरा विवाह शून्य विवाह माना जाता है।
मौलिक अधिकार कौन से देश से लिए गए हैं?
भारतीय संविधान की मुख्य विशेषताओं के रूप में मौलिक अधिकार संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से लिया गया था।
आर्टिकल 32 में क्या है?
अनुच्छेद 32 का उद्देश्य मूल अधिकारों के संरक्षण हेतु गारंटी, प्रभावी, सुलभ और संक्षेप उपचारों की व्यवस्था है। इसके अंतर्गत केवल मूल अधिकारों की गारंटी दी गई है अन्य अधिकारों की नहीं, जैसे- गैर मूल संवैधानिक अधिकार, असंवैधानिक लौकिक अधिकार आदि।
7 मौलिक अधिकार कौन कौन से हैं?
- समानता का अधिकार : अनुच्छेद 14 से 18 तक।
- स्वतंत्रता का अधिकार : अनुच्छेद 19 से 22 तक।
- शोषण के विरुध अधिकार : अनुच्छेद 23 से 24 तक।
- धार्मिक स्वतंत्रता क अधिकार : अनुच्छेद 25 से 28 तक।
- सांस्कृतिक तथा शिक्षा सम्बंधित अधिकार : अनुच्छेद 29 से 30 तक।
- संवैधानिक उपचारों का अधिकार : अनुच्छेद 32.
सबसे आसान सरकारी नौकरी कौन सी है?
आरआरबी ग्रुप डी
यह सबसे आसान सरकारी नौकरी में से एक है, जो रेलवे की ग्रुप डी पद, जैसे कि केबिनमैन, फिटर, हेल्पर, गैंगमैन आदि के लिए कैंडीडेट की भर्ती करती है. इस एग्जाम में केवल दो चरण होते हैं.
टीचर की नौकरी कितने साल की होती है?
जिस तरह से सेना में चार साल की नियुक्ति का पैमाना रखा गया है, उसी तरह अब शिक्षकों की दस साल की नौकरी होगी. इस नियमावली को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल चुकी है.
अगर कोई बच्चा मर्डर कर दे तो उसे क्या सजा मिलेगी?
पहले उपरोक्त उम्र के किशोर कोई अपराध करते थे तो उनके केसों की सुनवाई में ज्यादा से ज्यादा तीन साल तक की सजा देने का प्रावधान रखा गया था, लेकिन अब जस्टिस जुवेनाइल एक्ट 2015 में संशोधन हो चुका है और नाबालिग अपराधी को उम्रकैद तक की सजा सुनाई जा सकेगी।
हाफ मर्डर क्या है?
उत्तर : हाफ मर्डर शब्द किसी भी कानून की किताब में कहीं नहीं लिखा है। लेकिन लोग लोकप्रिय रूप से ‘हत्या के प्रयास’ के अपराध को हाफ मर्डर (Half Murder) कहते हैं। इस अपराध के लिए केवल एक धारा है। यह आईपीसी की धारा 307 है।
हाफ मर्डर करने पर कितने साल की सजा है?
हत्या के आरोपी व्यक्तियों पर धारा 302 के तहत कोर्ट में मुकदमा चलाया जाता है। इसके अलावा, हत्या के मामले में आरोपी को दोषी पाए जाने पर धारा 302 के तहत सजा दी जाती है। धारा 302 के अनुसार आरोपी को या तो आजीवन कारावास या मृत्युदंड (हत्या की गंभीरता के आधार पर) के साथ – साथ जुर्माने की सजा दी जाती है।
अगर कोई मारने की धमकी दे तो क्या करना चाहिए?
अगर कोई देता है जान से मारने की धमकी
आप धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा सकती हैं। इसके बाद मजिस्ट्रेट को इस मामले की कॉपी दी जाती है और फिर धमकी देने वाले व्यक्ति के ऊपर मुकदमा चलाया जाता है।
मर्द शादी क्यों करता है?
हम हर कार्य अपने उद्देश्य की प्राप्त के लिए करते है. यदि हम विवाह करते है इसके कई कारण है 1) एक जीवन-साथ जो दुख-सुख में आपका साथ देगा 2) एक जीवन साथी को शारीरिक सुख के साथ मानसिक संतुष्टि देगा 3) एक जीवनसाथी जो आपके वंश को आगे बढ़ाएगा आदि.
पत्नी मायके से वापस नहीं आए तो क्या करें?
इसलिए अगर आप चाहें तो आप लीगल नोटिस की मदद से अपनी पत्नी को कानूनी रूप से एक नोटिस भेज सकते हैं जिसमें आप सारी बातों को लिखेंगे कि आप काफी दिनों से अर्थात महीनों सालों से अपने पति को छोड़कर अपने मायके मैं जा कर रही हैं और ना ही तो बातचीत करते हैं और ना ही इस मामले को निपटाना चाहते हैं.