अगर पूजा करते समय अचानक से दीपक गिर जाए, तो ये अशुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हाथों से दीपक गिरना किसी अनहोनी का संकेत हो सकता है। ऐसे में कुल देवता की पूजा करनी चाहिए। भूल चूक के लिए माफी मांगते हुए दोबारा दीपक जला देना चाहिए।
पूजा करते समय दीपक बुझ जाए तो क्या होता है?
-ऐसी मान्यता है कि यदि पूजा के दौरान दीपक बुझ जाए तो ऐसे में पूजा करने वाले की मनोकामनाओं की पूर्ति होने में बाधाएं आती हैं. पूजा में दीपक का बुझना देवी-देवता के नाराज होने का संकेत भी माना जाता है. एक अन्य मान्यता के अनुसार दीपक का बुझना संकेत है कि व्यक्ति सच्चे मन से भगवान की पूजा नहीं कर रहा है.
पूजा की थाली गिरने से क्या होता है?
पूजा की थाली का गिरना
यदि आपके हाथ से पूजा की थाली बार-बार गिरती है तो ये बहुत ही अशुभ संकेत है. इसका मतलब है कि ईश्वर आपके ऊपर मेहरबान नहीं हैं. आपको व्रत, पूजा का कोई लाभ नहीं मिल रहा है.
सिंदूर गिरने का मतलब क्या होता है?
हाथ से सिंदूर का गिरना
सिंदूर को विवाहित महिलाओं के सुहाग की निशानी माना जाता है। ऐसे में सिंदूर का गिरना एक अशुभ संकेत माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, सिंदूर दानी अचानक से हाथ से छुट जाए और जमीन में गिर जाए, तो यह अशुभ माना जाता है। वहीं पूजा के दौरान सिंदूर गिर जाए, तो इसे अशुभ माना जाता है।
अगर सिंदूर गिर जाए तो क्या करना चाहिए?
कई बार मेक अप करते हुए सिंदूर की डिब्बी हाथ से छूटकर नीचे गिर जाती है. ज्योतिष के मुताबिक इस स्थिति का मतलब पति के जीवन पर किसी संकट का आना होता है. अगर आपके साथ कभी ऐसा हो जाए तो भूलकर भी नीचे गिरे सिंदूर को झाडू़ से साफ नहीं करना चाहिए. इसके बजाय उसे साफ कपड़े से इकट्ठा कर बहते जल में प्रवाहित कर देना चाहिए.
दीया का मुंह किधर होना चाहिए?
मान्यता है कि दीपक की लौ पूर्व दिशा की ओर होना शुभ होता है। इस दिशा में दीपक जलाने से जातक लंबी उम्र पाता है। वास्तु के हिसाब से पश्चिम दिशा में दीपक जलाना शुभ माना जाता है। दीपक की लौ इस ओर रखने से हर समस्या से छुटकारा मिल जाता है।
सुबह कितने बजे दीपक जलाना चाहिए?
दीपक जलाने का सही समय प्रातः काल 5:00 से 10:00 बजे तक होता है. सायंकाल 5:00 से 7:00 बजे तक दीपक जलाना शुभ होता है.
अच्छे दिन आने के क्या संकेत होते हैं?
- सफेद गाय …
- मधुर ध्वनियों का सुनाई पड़ना …
- नव वर-वधू का दिखाई देना …
- श्रीफल …
- पक्षी का आपके ऊपर बीट करना …
- ट्रैवल के दौरान सांप, कुत्ते या बंदर का दिखना …
- बारिश के दौरान सूरज का दिखाई देना …
- हरियाली
क्या पति सिंदूर लगा सकता है?
साथ ही अपना सिंदूर भी किसी को न दें. मान्यता है कि इससे पति का सौभाग्य दुर्भाग्य में बदल सकता है. सिंदूर हमेशा मांग के बीचों-बीच लगाएं, सिंदूर लगाने के बाद इसे बालों से छिपाए नहीं. शास्त्रों के अनुसार ऐसा करने से पति को जीवन में असफलता का सामना करना पड़ सकता है.
पति के हाथ से सिंदूर लगाने से क्या होता है?
यदि आप अपना इस्तेमाल किया गया सिंदूर किसी और महिला को देती हैं तो ये आपके पति के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसा करने से पति के जीवन में दुर्भाग्य आ सकता है। ऐसा करना जीवन में आर्थिक हानि का कारण भी बन सकता है।
घर के पूजा घर में माचिस क्यों नहीं रखनी चाहिए?
माचिस रखने से नहीं मिलता है पूजा का फल
ऐसा माना जाता है कि घर के मंदिर में कोई भी ज्वलनशील सामग्री जैसे माचिस या लाइटर नहीं रखना चाहिए। ये अपनी और नेगेटिव ऊर्जा को आकर्षित करती हैं। माचिस को आप घर में किचन या किसी अन्य स्थान पर रख सकते हैं, लेकिन माचिस कभी भी बेडरूम में भी नहीं रखनी चाहिए।
पूजा घर में क्या नहीं करना चाहिए?
वास्तु के अनुसार, पूजा घर में कभी भी एक ही देवी-देवता की अधिक मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. वास्तु में इसे अशुभ माना गया है. इसके अलावा मंदिर में कभी भी रौद्र रूप वाली मूर्तियां भी नहीं रखनी चाहिए. ऐसी तस्वीर या मूर्ति रखने से अनिष्ट होता है.
तुलसी में दीपक कब नहीं चलना चाहिए?
तुलसी पूजा की सावधानियां
रविवार के दिन तुलसी के नीचे दीपक नहीं जलाने चाहिए.
कैसे पता करें कि भगवान हमारे साथ है या नहीं?
अगर आपको रात में नींद के दौरान बार-बार सपने आते हैं और सपनों में मंदिर, भगवान की मूर्ति या फोटो दिखाई देती हैं तो इसका मतलब है कि आप पर भगवान की कृपा बनी हुई है। कई बार ऐसा होता है कि आप किसी चीज को लेने के लिए आगे बढ़ते हैं, लेकिन लेते वक्त आपके मन में उसे लेकर कुछ संशय आ जाता है।
कौन सा पक्षी शुभ माना जाता है?
मोर का दर्शन शुभ है।
सुहागन स्त्री को क्या करना चाहिए?
- 1/11. पति की आयु होती है लंबी …
- 2/11. रोजाना करें यह काम …
- 3/11. हरी चूड़ियां पहनें …
- 4/11. भूलकर भी न पहनें इस रंग के कपड़े …
- ऐसी और तस्वीरें देखेंडाउनलोड ऐप
- 5/11. मांग में सिंदूर …
- 6/11. बिछिया और पायल …
- 7/11. इन वस्तुओं का करें दान
कौन सी उंगली से सिंदूर लगाना चाहिए?
अनामिका (रिंग फिंगर) हाथ की तीसरी उंगली होती है. जो मध्यमा और कनिष्ठा के बीच में होती है. अनामिका उंगली से तिलक लगाने से मानसिक शक्ति प्रबल होती है, क्योंकि इसका संबंध सीधे सूर्य देव से होता है. इससे तिलक लगाने से आज्ञा चक्र जागृत होता है.
सिंदूर कितनी बार लगाया जाता है?
ऐसा माना जाता है कि किसी भी सुहागिन (सुहागिन महिलाओं को किस दिन धोने चाहिए बाल) को रविवार, सोमवार और शुक्रवार के दिन सिंदूर अवश्य लगाना चाहिए।
नाक में सिंदूर गिरने से क्या होता है?
नाक पर सिंदूर गिरना
अगर मांग में सिंदूर भरते वक्त वह नाक पर या माथे पर फैल जाए, तो यह शुभ होता है। इस स्थिति में आपको नाक या माथे पर गिरे हुए सिंदूर को पोछना नहीं चाहिए। यदि आप सिंदूर को कपड़े या हाथ से पोछती हैं, तो इसे अशुभ माना जाता है। आपको बता दें कि नाक सिंदूर गिरना यानि आपको अपने साथी से खूब प्यार मिलने वाला है।
मां काली की फोटो घर में क्यों नहीं रखनी चाहिए?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा घर में कभी भी मां काली की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि मां काली दुर्गा माता का विध्वंसक रूप है जो हमेशा क्रोध रूप में होती है। मां काली की पूजा तंत्र साधना में अधिक की जाती है। इसलिए इस तरह की तस्वीर पूजा घर में नहीं रखनी चाहिए।
12 00 बजे के बाद पूजा क्यों नहीं करनी चाहिए?
यदि हम ज्योतिष के नियमों की मानें तो दोपहर 12 से 3 बजे का समय देवताओं के आराम का समय माना जाता है और इस समय यदि पूजन किया जाता है तो पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता है। इसके साथ ही, इस समय को अभिजीत मुहूर्त कहा जाता है और ये पितरों का समय माना जाता है। इस वजह से इस विशेष समय अवधि में देवताओं की पूजा का विधान नहीं है।
सिंदूर कब नहीं लगाना चाहिए?
हिंदू मान्यता के अनुसार पीरियड्स के दौरान महिलाओं को सिंदूर नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि शास्त्रों में सिंदूर को बेहद शुभ माना जाता है. वहीं पीरियड्स के दौरान महिला को अशुद्ध माना जाता है. इसलिए इस दौरान सिंदूर लगाने की मनाही होती है.
पूजा करते समय क्या बोलना चाहिए?
पूजा में क्षमा मांगने के लिए बोला जाता है ये मंत्र
आवाहनं न जानामि न जानामि विसर्जनम्। पूजां चैव न जानामि क्षमस्व परमेश्वर॥ मंत्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं जनार्दन।
टिटहरी घर में आने से क्या होता है?
ऐसी मान्यता है कि टिटहरी जिस दिन पेड़ पर या किसी के घर में अचानक से रहने लगे तो कही से भूकंप आने के संकेत मिलते हैं। क्योंकि टिटहरी हमेशा जमीन पर ही रहती है। और जमीन पर ही अपने अंडे देती है। इनका घर में अचानक बैठना अच्छा संकेत नहीं होता है।
पक्षियों का राजा कौन है?
पक्षियों का राजा गरुड़ पक्षी को ही माना जाता है।
स्त्री को जोश कब आता है?
ओव्यलैशन के समय- ओव्यलैशन जैविक रुप से सेक्स का सर्वोत्तम समय है क्योंकि इस वक़्त महिलाओं के हार्मोन्स काफी सक्रिय होते हैं। एस्ट्रोजन का स्तर अक्सर उच्च होता है और कभी-कभार ही कम होता है। साथ ही इस समय प्रोजेस्ट्रॉन का स्तर भी काफी ऊंचा होता है जिससे महिलाओं को सेक्स की डिज़ायर बहुत अधिक होती है।
स्त्री को सबसे ज्यादा मजा कब आता है?
लेकिन महिलाओं का मानना था कि सुबह के समय उन्हें सेक्स करने में ज्यादा आनंद आता है। जब वह सुबह के समय यौन संबंध बनाती हैं तो उन्हें जल्दी ही संतुष्टि प्राप्त हो पाती है। यही कारण है कि ज्यादातर महिलाएं सुबह के समय सेक्स करना ज्यादा पसंद करती हैं।
पीरियड में सिंदूर लगाने से क्या होता है?
हिंदू मान्यता के अनुसार पीरियड्स के दौरान महिलाओं को सिंदूर नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि शास्त्रों में सिंदूर को बेहद शुभ माना जाता है. वहीं पीरियड्स के दौरान महिला को अशुद्ध माना जाता है. इसलिए इस दौरान सिंदूर लगाने की मनाही होती है.
मां काली को नींबू क्यों चढ़ाते हैं?
यह 108 नींबू की माला बनाकर मां काली को चढ़ाएं और उनके आगे प्रार्थना भी करें। शीघ्र आप पाएंगे कि आपके सभी शत्रु व गुप्त शत्रु आप से दूर होते जा रहे हैं। नींबू को बलि देने के तौर पर उपयोग किया जाता है। मां काली को नींबू की माला चढ़ाने से वह बहुच प्रसन्न होती हैं।
बिना नहाए पूजा कैसे करें?
जी हाँ बिना नहाए पूजा की जा सकती है और इससे परमेश्वर को कोई फर्क नई पड़ता कि हम नहाए है या नही ओर कोई भी चीज़ हमे बाहर से लग कर इस तरह असुद्ध नही कर सकती कि हम उस स्थिति में परमेश्वर से पूजा या प्राथना न कर सके या परमेश्वर हमारी प्राथना पूजा ग्रहण न करे वो हमारी प्राथना विनती तब भी सुनता है और हमे क़बूल भी करता है जब …
घर के मंदिर में माचिस रखने से क्या होता है?
घर में बना मंदिर घर का सबसे पवित्र स्थान होता है यहां पर माचिस रखना घर में नकारात्मकता लाता है और अपशगुन का कारण बनता है. घर के मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्ति-तस्वीरें रखी जाती हैं, उनकी पूजा की जाती है इसलिए यहां पर हमेशा पवित्र और सकारात्मकता लाने वाली चीजें ही रखनी चाहिए.
कौन से भगवान की मूर्ति घर में नहीं रखना चाहिए?
वास्तु के अनुसार, पूजा घर में कभी भी एक ही देवी-देवता की अधिक मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. वास्तु में इसे अशुभ माना गया है. इसके अलावा मंदिर में कभी भी रौद्र रूप वाली मूर्तियां भी नहीं रखनी चाहिए. ऐसी तस्वीर या मूर्ति रखने से अनिष्ट होता है.
मन का देवता कौन है?
वैसे चंद्रदेव और शुक्र को मन की नाजुक अनुभूतियों का देवता माना जाता है।
सुबह उठते ही मुख्य द्वार पर क्या करना चाहिए?
घर के प्रवेश द्वार पर ओम, श्री गणेश, मां लक्ष्मी के चरण चिन्ह और शुभ-लाभ के प्रतीक चिह्नों को लगाएं। इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और नकारात्मक ऊर्जा का क्षय होगा। ख्याल रखें कि सुबह जब भी मुख्य द्वार खोलें तो सर्वप्रथम इन प्रतीक चिन्हों को प्रणाम करें, इसके बाद ही द्वार खोलें।
मेन गेट पर कौन सा फोटो लगाना चाहिए?
4- मेनगेट पर हमें स्वास्तिक, ऊँ या भगवान गणेश की प्रतिमा लगानी चाहिए। ऐसा करने से शुभता में वृद्धि होती है और घर में सुख –समृद्धि का आगमन होता है।
तुलसी का पत्ता तकिए के नीचे रखने से क्या होता है?
बस सोने से पहले अपने तकिए के नीचे पांच तुलसी के पत्ते रखकर सो जाएं। इससे घर की सारी नेगेटिविटी दूरी हो जाएगी। सुबह के समय तुलसी के 4 पत्तियों को तोड़ लें। फिर पीतल के बर्तन में पानी डालकर भिगो दें।
क्या रविवार को तुलसी में दीपक जलाना चाहिए?
तुलसी पूजा की सावधानियां
रविवार के दिन तुलसी के नीचे दीपक नहीं जलाने चाहिए. भगवान विष्णु और इनके अवतारों को तुलसी दल जरूर अर्पित करें. भूलकर भी भगवान गणेश और मां दुर्गा को तुलसी अर्पित न करें. तुलसी के पत्ते कभी बासी नहीं होते हैं.
सुबह उठकर क्या करना चाहिए जिससे लक्ष्मी आए?
- अपने घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाएं और सुबह स्नान करके जल जरूर चढ़ाएं। …
- सुबह से समय स्नान करने के बाद तांबे के लोटे में जल भरकर थोड़ा सा सिंदूर, फूल डालकर उगते हुए सूर्य को अर्पित जरूर करें। …
- सुबह के समय घर की साफ-सफाई करके मुख्य द्वार में घी का दीपक जलाना चाहिए।
धन लक्ष्मी का पौधा कौन सा होता है?
Vastu Tips for lucky plant वास्तु शास्त्र में लक्ष्मणा के पौधे का काफी अधिक महत्व है। यह पौधा मां लक्ष्मी को अति प्रिय है। इसलिए इसे घर में लगाने से कभी भी धन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। जानिए किस दिशा में लगाएं लक्ष्मणा पौधा।