Skip to content
Home » पुरुषों को हाथ में क्यों पहनना चाहिए कड़ा?

पुरुषों को हाथ में क्यों पहनना चाहिए कड़ा?

यह रक्‍त को शुद्ध करता है और हीमोग्‍लोबिन बढ़ाता है। इससे शरीर में ब्‍लड सर्कुलेशन ठीक रहता है। जो कि शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाने में कारगर साबित होता है। इसके अलावा कहते हैं कि इसे पहनने से कार्यक्षेत्र में आर्थिक लाभ तो होता ही है साथ ही कारोबार को भी विस्‍तार मिलता है।

लड़के कड़ा कौन से हाथ में पहनते हैं?

जो व्यक्ति बार बार बीमार हो जाता है उसको सीधे हाथ में अष्टधातु का कड़ा पहनना चाहिए. मंगलवार के दिन ये कड़ा बनवाना चाहिए और शनिवार के दिन इस कड़े को खरीद कर हनुमान मंदिर में बजरंगबली के चरणों पर रखकर दें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. इसके बाद कड़े में हनुमानजी का थोड़ा सिंदूर लगाकर बीमार व्यक्ति को पहना दें.

चांदी का कड़ा कौन से दिन पहनना चाहिए?

इसके अनुसार चांदी का कड़ा पहनने से आपके जीवन से हर प्रकार की नकारात्‍मकता दूर होती है. और मन में आने वाले नकारात्‍मक विचार चांदी धारण करने से दूर होते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार शुक्रवार के दिन चांदी का कड़ा धारण करना शुभ माना जाता है.

पीतल का कड़ा पहनने से क्या लाभ होता है?

10 फायदे :
  • पीतल से शरीर शक्तिशाली बनता है।
  • इससे गुरु, मंगल, बुध बलवान होता है।
  • इससे शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द हो तो दूर होता है।
  • चर्म रोग में भी यह लाभदायक है।
  • यह व्यक्ति को सेहतमंद बनाता है।
  • यह सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण करता है।
  • इससे आध्यात्मिक शक्ति जागृत होती है।
  • यह मानसिक सुदृढ़ता प्रदान करता है।

चांदी कौन पहन सकता है?

ज्‍योतिष में ऐसा माना जाता है कि चांदी के आभूषण कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए बहुत शुभ होते हैं। इन राशियों को जल तत्‍व की राशियां माना जाता है और चांदी भी जल तत्‍व की राशि होने के कारण इन राशियों के लोगों के लिए शुभ मानी जाती है। मेष, सिंह और धनु के लिए चांदी शुभ नहीं मानी जाती है।

चांदी पहनने से क्या होता है?

चांदी पहनने के फायदे (Benefits Of Wearing Silver)

चांदी को धारण करने से मन शांत और एकाग्रचित रहता है. चांदी को शीतलता प्रदान करने वाली धातु माना जाता है. ऐसे में इसको धारण करने से आप अपने गुस्‍से को भी काबू में रख सकते हैं. इसके अलावा चांदी को पहनने से मन की चंचलता कम होती है जिससे वैवाहिक जीवन में स्‍थायित्‍व आता है.

सोना पहनने से कौन सा ग्रह मजबूत होता है?

सोना पहनने से बृहस्पति मजबूत होता है. वहीं, इससे दुष्प्रभावों को आसानी से रोका जा सकता है. मान्यता है कि बृहस्पति ग्रह के मजबूत होने से व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती है. जानें किन लोगों के लिए सोने के आभूषण फायदेमंद होते हैं.

अंगूठे में रिंग पहनने से क्या होता है?

कुंडली में शुक्र की स्थिति शुभ न होने पर चांदी का छल्ला अंगूठे में धारण किया जाता है. कहते हैं कि शुक्र के मजबूत होने पर जीवन में तमाम सुख-सुविधाएं मिलती हैं. – धार्मिक मान्यता है कि चांदी का छल्ला धारण करने से बुध ग्रह ठीक हो जाता है.

शायद तुम पसंद करोगे  बिहार का पूरा नाम क्या है?

सोने की चेन पहनने से क्या होता है?

सोने के लाभ :

*दांप‍त्य जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो गले में सोने की चैन पहनें। *यदि संतान नहीं हो रही है तो अनामिका अंगुली में सोना धारण करना चाहिए। *सोना ऊर्जा और गर्मी दोनों ही पैदा करता है साथ ही यह विष के प्रभाव को दूर भी करता है। *अगर सर्दी जुकाम या सांस की बीमारी हो तो कनिष्ठा अंगुली में सोना धारण करें।

पुरुषों को हाथ में क्यों पहनना चाहिए कड़ा?

यह रक्‍त को शुद्ध करता है और हीमोग्‍लोबिन बढ़ाता है। इससे शरीर में ब्‍लड सर्कुलेशन ठीक रहता है। जो कि शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाने में कारगर साबित होता है। इसके अलावा कहते हैं कि इसे पहनने से कार्यक्षेत्र में आर्थिक लाभ तो होता ही है साथ ही कारोबार को भी विस्‍तार मिलता है।

गले में सोना पहनने से क्या होता है?

सोने के लाभ :

*दांप‍त्य जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो गले में सोने की चैन पहनें। *यदि संतान नहीं हो रही है तो अनामिका अंगुली में सोना धारण करना चाहिए। *सोना ऊर्जा और गर्मी दोनों ही पैदा करता है साथ ही यह विष के प्रभाव को दूर भी करता है। *अगर सर्दी जुकाम या सांस की बीमारी हो तो कनिष्ठा अंगुली में सोना धारण करें।

सुंदरता के लिए कौन सा ग्रह होता है?

शुक्र ग्रह को सुंदरता का प्रतीक माना जाता है वहीं शुक्र ग्रह के अस्त होने पर उन दिनों में सभी शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

सोना पहनने के लिए कौन सा दिन अच्छा है?

दिवाली/धनतेरस – 26 और 2 अक्टूबर 2022

धनतेरस भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है जिसमें सोने की मांग काफी हद तक बढ़ जाती है। धनतेरस नाम धन की देवी लक्ष्मी की पूजा का प्रतीक है। धनतेरस भारत में दिवाली के त्योहार के पहले दिन का प्रतीक है।

चांदी पहनने से क्या फायदा होता है?

चांदी के फायदे

चांदी को शीतलता प्रदान करने वाली धातु माना गया है। इसको धारण करने से आप अपने गुस्‍से पर भी नियंत्रण कर पाते हैं। चांदी को पहनने से मन की चंचलता कम होती है और वैवाहिक जीवन में भी स्‍थायित्‍व आता है। चांदी का कड़ा पहनने से सर्दी-जुकाम की समस्‍या दूर रहती है और साथ ही त्‍वचा से जुड़ी समस्‍याएं भी नहीं होती।

पूरे शरीर को सुंदर बनाने के लिए क्या करना चाहिए?

स्क्रब करने से स्किन की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है और त्वचा में जवां निखार आता है क्योंकि यह कई तरीके से काम करता है। बॉडी स्क्रब करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इससे आपके पूरे शरीर की त्वचा को एक समान सुंदर बनाए रखने में मदद मिलती है। सुंदरता का मतलब सिर्फ गोरी त्वचा नहीं होती है।

चेहरे पर चमक लाने के लिए क्या करना चाहिए?

ध्यान दें – चेहरे पर निखार और ग्लो तभी टिकेगा जब
  1. स्वस्थ खानपान होगा
  2. तला हुआ खाने से बचेंगे
  3. फल, दूध जैसी चीजें खाएंगे
  4. रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीएंगे
  5. रोजाना चेहरे की सफाई करेंगे
  6. रोजाना योग और मेडीटेशन करें
  7. रोजाना भरपूर नींद लेंगे और चिंता-तनाव से दूर रहेंगे

चांदी की अंगूठी पहनने से क्या लाभ होता है?

चांदी पहनने से चंद्रमा के अशुभ प्रभाव शुभ प्रभाव देना शुरू कर देती है. इससे मन का संतुलन अच्छा होता है और धन प्राप्त होता है. स्वास्थ्य लाभ में भी चांदी बहुत महत्वपूर्ण है. शुद्ध चांदी का कड़ा अभिमंत्रित करके पहनने से कफ, पित्त और वात आदि पर नियंत्रण किया जा सकता है.

शायद तुम पसंद करोगे  अबाउट माय सेल्फ में क्या लिखें?

सोना कौन से दिन पहनना चाहिए?

ज्योतिष के मुताबिक, गोल्ड धारण करने के बारे में विस्तार से बताया गया है. विद्वानों के अनुसार शुभ दिन और शुभ मुहूर्त में ही गोल्ड पहनना चाहिए. रविवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार को सोना पहनना शुभ माना गया है.

पति को पत्नी का कौन सा अंग नहीं छूना चाहिए?

पति को पत्नी का कौन सा अंग नहीं छूना चाहिए? पति को। पत्नि की नाभी कभी नहीं छूना चाहिए

पत्नी को क्या क्या नहीं बताना चाहिए?

पति को कभी भी पत्‍नी को अपनी किसी कमजोरी के बारे में नहीं बताना चाहिए। आचार्य चाणक्‍य मानते थे कि पत्‍नी को यदि पति की किसी कमजोरी के बारे में पता चल जाए तो वह बार-बार उसी का हवाला देती हैं और अपनी हर जिद मनवा लेती हैं। अपनी सबसे बड़ी कमजोरी को पति को पत्‍नी से सदैव छिपाकर रखना चाहिए

अंधेरे में सोने से क्या होता है?

अंधेरे में सोने से आपकी आंखों को आराम मिलता है और उनकी सुरक्षा होती है। साथ ही माना जाता है जो लोग रोशनी वाले कमरे में सोते हैं उन्हें मायोपिया होने का खतरा ज्यादा होता है। इसके अलावा दिन भर मोबाइल, टीवी और कंप्यूटर देखने के बाद अंधेरा कमरा आपकी आंखों का दबाव कम करता है और इसे अंदर से शांत होने का मौका देता है।

सोना पैर में क्यों नहीं पहनना चाहिए?

पैर में सोनापहनने से जुड़े धार्मिक कारण

इसे लेकर धार्मिक मान्यता है कि भगवान श्रीहरि विष्णु को सोना अत्यंत प्रिय होता है, इसलिए इसे नाभि या कमर से नीचे नहीं पहनना चाहिए. यदि आप पैरों में सोना पहनते हैं तो इससे भगवान विष्णु नाराज होते हैं. भगवान विष्णु की तरह ही माता लक्ष्मी जी को भी सोना अत्यंत प्रिय होता है.

इंडिया में सबसे ज्यादा सोना कौन सा राज्य में है?

भारत में सोने का सबसे अधिक उत्पादन कर्नाटक राज्य में होता है (, कोलार ,हुट्टी और उटी नामक खानों से) और इसके अलावा आंध्र प्रदश और झारखण्ड (हीराबुद्दीनी और केंदरूकोचा की खानों से) के कुछ भागों से भी सोना निकाला जाता है l सोना आमतौर पर या तो अकेले या पारे या सिल्वर के साथ मिश्र धातु के रूप में पाया जाता है।

पानी से सोने की पहचान कैसे करें?

अगर आपकी ज्वैलरी पानी में डूब गई, तो समझिए वह फ्लोटिंग टेस्ट में भी पास हो गई। वह तैरने लगी तो समझ लें सोना नकली है। ध्यान रहे कि सोने में चुंबकीय गुण नहीं होते या यूं कहें कि वह चुंबक (Magnet) की ओर आकर्षित नहीं होता है। अगर आपका गहना चुंबक की ओर खिंचने लगे, तो समझ लीजिए कि वह नकली है, वरना वह असली है।

शायद तुम पसंद करोगे  पढ़ने की आदत कैसे बनाएं?

रात को सोते समय चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

  1. Night Skin Care Tips: रात के समय स्किन की देखभाल बहुत ही जरूरी होती है. …
  2. रात में सोने से पहले चेहरे पर हल्दी और दूध का इस्तेमाल करें. …
  3. सोने से पहले रात में स्किन पर नींबू का रस और शहद लगाएं. …
  4. एलोवेरा जेल स्किन के लिए काफी हेल्दी होता है. …
  5. स्किन की चमक को बढ़ाने के लिए रात में सोने से पहले चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाएं.

कौन सा साबुन लगाने से चेहरा साफ होता है?

ग्लूटालाइट ग्लूटाथिओन स्किन व्हाइटनिंग सोप

त्वचा का रंग साफ करने के लिए साबुन की लिस्ट में ग्लूटालाइट ग्लूटाथिओन स्किन व्हाइटनिंग सोप का नाम भी शामिल है। इसमें ग्लूटाथिओन नाम के केमिकल का उपयोग किया गया है। बताया जाता है कि यह केमिकल त्वचा का रंग साफ करने में कारगर साबित हो सकता है।

लड़कियों के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश कौन सा है?

महिलाओं के 10 बेस्ट फेसवॉश (Best Face Wash for Women in Hindi) साफ़ और चमकीली त्वचा के लिए
  • न्यूट्रोज़िना आयल-फ्री एक्ने फेसवॉश
  • गार्नियर व्हाइट कम्पलीट फेयरनेस फेसवॉश
  • क्लीन एंड क्लियर फेसवॉश
  • लक्मे एबसोलूट स्किन ग्लॉस फेशिअल फोम …
  • पोंड्स प्योर वाइट एक्टिवेटिड कार्बन फेशिअल फोम …
  • निविया स्पार्कलिंग ग्लो फेयरनेस फेस वॉश

कौन सी राशि चांदी पहन सकती है?

मेष चांदी के पेंडेंट पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए उपयुक्त हैं। पेंडेंट को दिन के 24 घंटे, साल के 365 दिन पहनना होता है। यह उन धातुओं को बदल देता है जो आपके शरीर में खराब हैं और सफलता का रास्ता साफ करता है।

क्या चांदी भाग्य लाती है?

भारतीय ज्योतिषियों का भी मानना ​​है कि चांदी पहनने से शुभ और सौभाग्य की प्राप्ति होती है । गुस्सैल लोगों को शांत और कम आक्रामक बनने में मदद करें। फोकस को अधिकतम करें और घबराहट को कम करें।

स्त्री को सबसे ज्यादा मजा कब आता है?

लेकिन महिलाओं का मानना था कि सुबह के समय उन्हें सेक्स करने में ज्यादा आनंद आता है। जब वह सुबह के समय यौन संबंध बनाती हैं तो उन्हें जल्दी ही संतुष्टि प्राप्त हो पाती है। यही कारण है कि ज्यादातर महिलाएं सुबह के समय सेक्स करना ज्यादा पसंद करती हैं।

स्त्री को जोश कब आता है?

ओव्यलैशन के समय- ओव्यलैशन जैविक रुप से सेक्स का सर्वोत्तम समय है क्योंकि इस वक़्त महिलाओं के हार्मोन्स काफी सक्रिय होते हैं। एस्ट्रोजन का स्तर अक्सर उच्च होता है और कभी-कभार ही कम होता है। साथ ही इस समय प्रोजेस्ट्रॉन का स्तर भी काफी ऊंचा होता है जिससे महिलाओं को सेक्स की डिज़ायर बहुत अधिक होती है।