Skip to content
Home » पत्नी को मारने पर कौन सी धारा लगती है?

पत्नी को मारने पर कौन सी धारा लगती है?

जिसके तहत मामले में धारा 294,506(बी),323,325 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

घर में घुसकर मारपीट करने पर कौन सी धारा लगाई जाती है?

धारा 323 के तहत छह महीने सजा व पांच सौ रुपये जुर्माना तथा जुर्माना अदा न करने पर 15 दिन की अतिरिक्त सजा दी जाएगी व धारा 506 के तहत तीन वर्ष की सजा सुनाई गई है।

पति से परेशान हो तो क्या करें?

पार्टनर के रूखे व्यवहार और हमेशा अपनी चलाने वाली आदत से हैं परेशान, तो अपनाएं ये 7 तरीके
  1. 1 – छोटी-छोटी बातों पर निर्भर होना छोड़ें …
  2. 2 – छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा ना करें
  3. 3 – खुलकर करें बात …
  4. 4 – खुद पर विश्वास रखना जरूरी …
  5. 5 – घर पर अपनी जगह होना जरूरी …
  6. 6 – अपनी इच्छाओं को ना थोपें …
  7. 7 – 'हम' शब्द का प्रयोग करना जरूरी

झूठ बोलने की कौन सी धारा लगती है?

कानून में सजा का प्रावधान

एडवोकेट सुनील आनंद ने बताया कि झूठ बोलने वाले शख्स को पहले सीआरपीसी की धारा-344 के तहत नोटिस जारी किया जाता है। फिर उस पर सुनवाई होती है। झूठ साबित होने पर उसे 6 महीने की कैद व 500 से 1000 रुपए तक का जुर्माना किया जा सकता है।

गाली गलौज करने पर कौन सी धारा लगती है?

जातिसूचक टिप्‍पणियों के मामलों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की धाराएं लगती हैं। धारा 3(1) के अनुसार, SC या ST वर्ग से ताल्‍लुक रखने वाले किसी व्‍यक्ति को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने की नीयत से जान-बूझकर की गई टिप्‍पणियां या दी गईं धमकियां अपराध के दायरे में आती हैं।

बिगड़ी हुई पत्नी को कैसे सुधारें?

25+ Tips – How to Handle A Wife In Hindi : गुस्सैल बीवी को कैसे संभालें | Patni Ko Kaise Sudhare | रूठी हुई पत्नी को कैसे मनाएं
  1. नाराजगी की वजह जानने का प्रयास करें …
  2. अपनी गलती स्वीकार करें …
  3. संयम से काम लें …
  4. वाइफ के साथ समय बिताएं …
  5. पत्नी के साथ बाहर घूमने जाएं …
  6. उनके काम में हाथ बटाएं …
  7. अनदेखी ना करें …
  8. भावनात्मक रूप से मजबूत बनें

अच्छी पत्नी की पहचान क्या है?

एक अच्छी पत्नी आपके मूल्यों और सिद्धांतों का सम्मान करती हैं, भले ही वह उनसे सहमत न हो। 4. एक अच्छी पत्नी आपके प्रियजनों से अच्छा व्यवहार करती है। एक अच्छी पत्नी न केवल आपके लिए अच्छी होनी चाहिए बल्कि उसे आपके परिवार और दोस्तों के साथ भी दयालु होना चाहिए, वह यह समझती हो कि वे भी आपकी दुनिया का हिस्सा हैं।

गाली में कौन सी धारा लगती है?

भारतीय दंड संहिता की धारा 294 के अनुसार किसी के साथ गाली गलौज करना एक दंडनीय अपराध है। इस धारा के अंतर्गत किसी व्यक्ति को गाली देने पर करीब तीन महीने तक की सजा हो सकती है।

घर में घुसकर मारपीट करने में कौन सी धारा लगती है?

धारा 323 के तहत छह महीने सजा व पांच सौ रुपये जुर्माना तथा जुर्माना अदा न करने पर 15 दिन की अतिरिक्त सजा दी जाएगी व धारा 506 के तहत तीन वर्ष की सजा सुनाई गई है।

महिला पर हाथ उठाने पर कौन सी धारा लगती है?

महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ या उत्पीड़न के मामले जब भी कानूनी तौर पर दर्ज होते हैं. तो पुलिस अक्सर ऐसे मामलों में आरोपी के खिलाफ धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज करती है. आइए जानते हैं आईपीसी की धारा 354 के बारे में. भारतीय दंड संहिता की धारा 354 का इस्तेमाल ऐसे मामलों में किया जाता है.

शायद तुम पसंद करोगे  गर्ल्स कॉमन रूम का मतलब क्या होता है?

पत्नी को क्या नहीं बताना चाहिए?

पति को कभी भी पत्‍नी को अपनी किसी कमजोरी के बारे में नहीं बताना चाहिए। आचार्य चाणक्‍य मानते थे कि पत्‍नी को यदि पति की किसी कमजोरी के बारे में पता चल जाए तो वह बार-बार उसी का हवाला देती हैं और अपनी हर जिद मनवा लेती हैं। अपनी सबसे बड़ी कमजोरी को पति को पत्‍नी से सदैव छिपाकर रखना चाहिए

पत्नी मायके क्यों जाती है?

पत्नी मायके क्यों जाती हैं

विवाह के बाद अपने माता-पिता, भाई-भाभी, बहन आदि से मिलने के लिए पत्नी मायके जाती हैं। ससुराल में पत्नी के ऊपर काफी जिम्मेदारी होती हैं। इस वजह से वह स्ट्रेस भी महसूस करती हैं। तो ऐसे स्ट्रेस से फ्री होने के लिए भी पत्नी अपने मायके जाती हैं।

रात में पति और पत्नी को कैसे सोना चाहिए?

वास्तु के अनुसार बेड की दिशा

वास्तु के अनुसार विवाहित जोड़ों को अपना सिर दक्षिण, दक्षिण-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम की ओर रखना चाहिए। यह सलाह दी जाती है कि सोते समय सिर उत्तर की ओर न रखें।

हाफ मर्डर करने पर कितने साल की सजा है?

हत्या के आरोपी व्यक्तियों पर धारा 302 के तहत कोर्ट में मुकदमा चलाया जाता है। इसके अलावा, हत्या के मामले में आरोपी को दोषी पाए जाने पर धारा 302 के तहत सजा दी जाती है। धारा 302 के अनुसार आरोपी को या तो आजीवन कारावास या मृत्युदंड (हत्या की गंभीरता के आधार पर) के साथ – साथ जुर्माने की सजा दी जाती है।

गाली देना कौन सी धारा लगती है?

भारतीय दंड संहिता की धारा 294 के अनुसार किसी के साथ गाली गलौज करना एक दंडनीय अपराध है।

कोई झूठा आरोप लगाए तो क्या करें?

दिल्‍ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाली अधिवक्‍ता शुभम भारती ने बताया कि आईपीसी की धारा 482 के तहत झूठी एफआईआर को चैलेंज किया जा सकता है. अगर आपके खिलाफ या आपके जाननेवाले के खिलाफ कोई झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है तो धारा 482 के तहत उसे हाईकोर्ट से राहत मिल सकती है.

किसी को गाली गलौज करने पर कौन सी धारा लगती है?

भारतीय दंड संहिता की धारा 294 के अनुसार किसी के साथ गाली गलौज करना एक दंडनीय अपराध है।

बच्चों को पीटने पर कौन सी धारा लगती है?

आईपीसी की धारा 323 (मारपीट), 324 (जख्मी करना), 325 (गंभीर जख्म पहुंचाना) के तहत भी मामला दर्ज हो सकता है. धारा-325 तहत आरोप सिद्ध होने पर 7 साल तक की जेल का प्रावधान है. अगर बच्चे पर जानलेवा हमला किया गया हो तो फिर धारा-307 लगाया जा सकता है इसमें अधिकतम 10 साल या फिर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है.

पति पत्नी कैसे सो सकते हैं?

पति पत्नी के सोने का सही तरीका

वास्तुविज्ञान में कहा गया है कि दाम्पत्य जीवन में आपसी प्रेम और तालमेल के लिए पत्नी को पति के बायीं ओर सोना चाहिए। इसके पीछे एक कारण यह है कि पत्नी को पति का बायां अंग माना गया है। जबकि पति को पत्नी का दायां हिस्सा माना गया है। इससे पारिवारिक जीवन में संतुलन बना रहता है।

पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?

पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए? मान्यता है कि हल्दी की साबुत गांठे, पीले या फिर हल्दी के रंग से रंगे धागे में बांध लें. इसे हाथ में लेकर ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें. इससे पति और पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है.

शायद तुम पसंद करोगे  आत्मकथा में किसकी प्रधानता होती है?

ससुराल से मायके कब नहीं जाना चाहिए?

महिलाओं में प्रबल होता है चंद्र ग्रह

पौराणिक मान्यता के अनुसार, महिलाओं में चंद्र ग्रह प्रबल होता है. बुधवार का संबंध बुध ग्रह से होता है. बुध और चंद्र के बीच शत्रुता का भाव रहता है. यही कारण है कि बुधवार के दिन विवाहित कन्या को ससुराल के लिए विदा नहीं किया जाता है.

वह कौन सी चीज है जो पत्नी अपने पति को नहीं देती?

पत्नियां अपने पति को अपने से नीचा स्थान कभी नहीं देतीं. साथ ही पत्नी अपने पति को किसी और के साथ सम्बंध बनाने का अधिकार, खुद को नीचा दिखाने का अधिकार, अपने मायके वालों को बुरा बोलने का अधिकार कभी नहीं देती.

अगर कोई बच्चा मर्डर कर दे तो उसे क्या सजा मिलेगी?

पहले उपरोक्त उम्र के किशोर कोई अपराध करते थे तो उनके केसों की सुनवाई में ज्यादा से ज्यादा तीन साल तक की सजा देने का प्रावधान रखा गया था, लेकिन अब जस्टिस जुवेनाइल एक्ट 2015 में संशोधन हो चुका है और नाबालिग अपराधी को उम्रकैद तक की सजा सुनाई जा सकेगी।

1 मर्डर करने पर कितने दिन की सजा होती है?

हत्या के आरोपी व्यक्तियों पर धारा 302 के तहत कोर्ट में मुकदमा चलाया जाता है। इसके अलावा, हत्या के मामले में आरोपी को दोषी पाए जाने पर धारा 302 के तहत सजा दी जाती है। धारा 302 के अनुसार आरोपी को या तो आजीवन कारावास या मृत्युदंड (हत्या की गंभीरता के आधार पर) के साथ – साथ जुर्माने की सजा दी जाती है।

किसी को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है?

भारतीय दंड संहिता की धारा 294 के अनुसार किसी के साथ गाली गलौज करना एक दंडनीय अपराध है। इस धारा के अंतर्गत किसी व्यक्ति को गाली देने पर करीब तीन महीने तक की सजा हो सकती है।

धमकी देने पर कौन सी धारा लगती है?

भारतीय दंड संहिता की धारा 506 यह स्पष्ट रूप से कहती है कि अगर धमकी जान से मारने की दी जा रही है तो ऐसा करना अपराध माना जाएगा. इस तरह की धमकी देने वाले व्यक्ति को 7 वर्ष तक की सजा भी हो सकती है.

पुलिस को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है?

भारतीय दंड संहिता की धारा 294 के अनुसार किसी के साथ गाली गलौज करना एक दंडनीय अपराध है। इस धारा के अंतर्गत किसी व्यक्ति को गाली देने पर करीब तीन महीने तक की सजा हो सकती है।

पत्नी को क्या क्या नहीं बताना चाहिए?

पति को कभी भी पत्‍नी को अपनी किसी कमजोरी के बारे में नहीं बताना चाहिए। आचार्य चाणक्‍य मानते थे कि पत्‍नी को यदि पति की किसी कमजोरी के बारे में पता चल जाए तो वह बार-बार उसी का हवाला देती हैं और अपनी हर जिद मनवा लेती हैं। अपनी सबसे बड़ी कमजोरी को पति को पत्‍नी से सदैव छिपाकर रखना चाहिए

पत्नी पति से कितने दिन दूर रह सकती है?

पति या पत्नी में से कोई एक शारीरिक या मानसिक हिंसा का दोषी हो तो तलाक मिल सकता है। शादी होने के बाद अगर पति या पत्नी 2 साल से भी ज्यादा समय से साथ नहीं रह रहे हैं तब एकतरफा तलाक हो सकता है।

पत्नी बार बार मायके क्यों जाती है?

पत्नी मायके क्यों जाती हैं

शायद तुम पसंद करोगे  भगत जी क्या बेचा करते थे?

विवाह के बाद अपने माता-पिता, भाई-भाभी, बहन आदि से मिलने के लिए पत्नी मायके जाती हैं। ससुराल में पत्नी के ऊपर काफी जिम्मेदारी होती हैं। इस वजह से वह स्ट्रेस भी महसूस करती हैं। तो ऐसे स्ट्रेस से फ्री होने के लिए भी पत्नी अपने मायके जाती हैं।

बुधवार को बेटी ससुराल क्यों नहीं जाती?

पौराणिक मान्यता है कि महिलाओं में चंद्र ग्रह प्रबल होता है. बुधवार का संबंध बुध ग्रह से होता है. बुध और चंद्र के बीच शत्रुता का भाव रहता है. यही कारण है कि बुधवार के दिन विवाहित कन्या को ससुराल के लिए विदा नहीं किया जाता है.

स्त्री को सबसे ज्यादा मजा कब आता है?

महिलाओं को कब पसंद है सेक्स करना

लेकिन महिलाओं का मानना था कि सुबह के समय उन्हें सेक्स करने में ज्यादा आनंद आता है। जब वह सुबह के समय यौन संबंध बनाती हैं तो उन्हें जल्दी ही संतुष्टि प्राप्त हो पाती है। यही कारण है कि ज्यादातर महिलाएं सुबह के समय सेक्स करना ज्यादा पसंद करती हैं।

स्त्री को जोश कब आता है?

ओव्यलैशन के समय- ओव्यलैशन जैविक रुप से सेक्स का सर्वोत्तम समय है क्योंकि इस वक़्त महिलाओं के हार्मोन्स काफी सक्रिय होते हैं। एस्ट्रोजन का स्तर अक्सर उच्च होता है और कभी-कभार ही कम होता है। साथ ही इस समय प्रोजेस्ट्रॉन का स्तर भी काफी ऊंचा होता है जिससे महिलाओं को सेक्स की डिज़ायर बहुत अधिक होती है।

सुबह उठकर पति के पैर छूने से क्या होता है?

ऐसा कहा जाता है कि पुरुष शरीर की सभी नसें पैरों पर समाप्त होती हैं और महिला शरीर की सभी नसें हाथों में शुरू होती हैं इसलिए जब महिला अपने पति के पैर दबाती है तो यह उसके पति को उसके सभी तनावों से मुक्त कर देती है।

बिस्तर में पति को खुश कैसे करें?

बोल्ड बनें: बोल्ड बन जाना, अपने पति को खुश करने का एक और दूसरा तरीका होता है। बोल्ड बनने के लिए, जब आप किसी चीज को चाहें, तो उसके बारे में आपके पति को बताना शामिल होता है। आप जो करना चाहती हैं, उसे बताते हुए रात की कमान अपने हाथ में लें और अपने पति को बेडरूम में खींचकर ले जाएँ।

पति को पत्नी का कौन सा अंग नहीं छूना चाहिए?

पति को पत्नी का कौन सा अंग नहीं छूना चाहिए? पति को। पत्नि की नाभी कभी नहीं छूना चाहिए

पत्नी अपने पति से क्या क्या छुपाती है?

पत्नियां केवल पति के राज जानने में दिलचस्पी रखती है, खुद के राज को कभी किसी और को नहीं बताती। पत्नी वो सब बात अपने पति से छुपाती है जो उसे लगता है कि भविष्य के झगड़े में पति इस्तेमाल कर सकता है। इसलिए पत्नी को पति को सारी बाते नहीं बतानी चाहिए। पत्नी अपने पति को किस रूप में नहीं देखना चाहती ?

मर्डर करने में कितने साल लगते हैं?

भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के अनुसार, जो भी कोई किसी व्यक्ति की हत्या करता है, तो उसे मृत्यु दंड या आजीवन कारावास और साथ ही आर्थिक दंड से दंडित किया जाएगा।

हाफ मर्डर क्या है?

आरोपी जानता था कि इस हमले से प्रार्थी मर सकता है। ज्ञात हो बस्तर में होने वाले इस तरह के जानलेवा हमलों के मामलों को आम ग्रामीण हाफ मर्डर के रूप में जानता है। ऐसे मामले शराब या अन्य किसी मादक पेय के सेवन से ही होते हैं।