Skip to content
Home » दाल रबी है या खरीफ?

दाल रबी है या खरीफ?

खरीफ सीजन के दौरान उगाई जाने वाली मुख्य फसलों में चावल, मक्का और उड़द, मूंग दाल और बाजरा सहित दालें शामिल हैं।

क्या दाल रबी की फसल है?

भारत में दाल की मुख्य किस्म चना है। चना को मूल रूप से रबी की फसल के रूप में उठाया जाता है, विशेषकर उन क्षेत्रों में जो सर्दियों के मौसम में 10 सेमी से कम वर्षा प्राप्त करते हैं। कई बार चने को गेहूं के साथ मिलाया जाता है और यह मूल रूप से मध्य और उत्तरी भारत की फसल है।

दाल कौन सी फसल है?

ऐसी फसलें जिनके उत्पादन से मुख्य रूप से दाल प्राप्त होती है, उन्हें दलहनी फसलें कहते है । उदाहरण – उड़द, अरहर‌ एवं मसूर आदि । दलहनी फसलें से मुख्यत: दाल की प्राप्ति एवं इसकी हरी पत्तियों को सब्जी के रूप में प्रयोग किया जाता है । दलहनी फसलों में नाइट्रोजन स्थिरीकरण का गुण होने के कारण वे मृदा उर्वरता को भी बढ़ती है ।

खरीफ की फसलें कौन कौन सी हैं?

प्रमुख खरीफ फसलें
  • धान (चावल)
  • मक्का
  • ज्वार
  • बाजरा
  • मूँग
  • मूँगफली
  • गन्ना
  • सोयाबीन

प्रमुख रबी फसल क्या है?

रबी सीजन की फसलें

भारत में रबी सीजन में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों में गेहूँ, जौ,आलू, चना, मसूर, अलसी, मटर और सरसों का नाम शीर्ष पर है, जो बसंत के सीजन तक कटाई के लिए तैयार हो जाती हैं.

चाय कौन सी फसल है?

भारत की बगनी फसलों के अंतर्गत चाय, कहवा, नारियल, रबड़, इलायची, मिर्च, हल्दी इत्यादि मसाले आते हैं। निश्चित रूप से, चाय रोपण कृषि में एक बड़ा स्थान रखती है। यद्यपि काली मिर्च और इलायची भी भारत में पैदा की जाती हैं, इन्हें स्वीकृत रोपण कृषि के तहत् सामान्यतः उगाया, संसाधित या विपणन नहीं किया जाता है।

सरसों बोने का सही समय कौन सा है?

कृषि विशेषज्ञाें के अनुसार सरसों की बुआई के लिए सबसे अच्छा समय 5 से 25 अक्टूबर के बीच ही होता है। इस समय सरसों की बुवाई करने पर अच्छा उत्पादन प्राप्त होता है, इसलिए किसानों को सरसों की बुवाई 25 अक्टूबर तक कर लेनी चाहिए। सरसों की बुवाई के लिए किसानों को एक एकड़ खेत में 1 किलोग्राम बीज का प्रयोग करना चाहिए।

पेट के लिए सबसे अच्छी दाल कौन सी है?

मूंग की दाल– Moong Dal

मूंग की पीली दाल पेट के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है। अन्य दालों की तुलना में इसे पचाना बेहद आसान होता है और इसका सेवन पेट से जुड़ी समस्याओं में बहुत फायदेमंद माना जाता है।

सबसे ज्यादा ताकतवर दाल कौन सी है?

मूंग दाल सबसे फेमस सुपरफूड्स में से एक है. मूंग दाल को नियमित रूप से अपनी डाइट में शामिल करने से कई फायदे हो सकते हैं. ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के साथ-साथ, त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है. इसमें प्रोटीन काफी मात्रा में पाया जाता है, जो वजन कम करने में भी काफी मदद करता है.

रबी सीजन पीरियड क्या है?

रबी की फसल वसंत ऋतु में काटी जाती है जबकि शीत ऋतु में बोई जाती है । रबी की फ़सलें नवंबर के मध्य में बोई जाती हैं, खासकर मानसून की बारिश खत्म होने के बाद, और कटाई अप्रैल/मई में शुरू होती है। फसलें या तो बारिश के पानी से उगाई जाती हैं जो जमीन में चली जाती हैं या सिंचाई का उपयोग करती हैं।

भारत में कितने फसल मौसम हैं?

भारत में मुख्य रूप से तीन फसलें होती हैं- खरीफ, रबी और जायद।

चना कौन सा फसल है?

चना चना एक प्रमुख दलहनी फसल है।

शायद तुम पसंद करोगे  सबसे हल्का कपड़ा कौन सा होता है?

सरसों में कौन सा खाद दिया जाए?

सरसों की खेती के लिए 60 कुन्तल गोबर की सड़ी हुई खाद की बुवाई से पूर्व अंतिम जुताई के समय खेत में मिला देना चाहिए तथा सिंचित दशा में 120 किलोग्राम नत्रजन, 60 किलोग्राम फास्फोरस तथा 60 किलोग्राम पोटाश तत्व के रूप में प्रति हैक्टर की दर से प्रयोग करते हैं, नाइट्रोजन की आधी मात्रा, फास्फोरस तथा पोटाश की पूरी मात्रा बुवाई …

सरसों में क्या डालना चाहिए?

सरसों की खेती का वैज्ञानिक तरीका-

– एक एकड़ खेत में 1 किलोग्राम बीज का इस्तेमाल करें. – बुआई के समय खेत में 100 किग्रा सिंगल सुपरफॉस्फेट, 35 किग्रा यूरिया और 25 किग्रा म्यूरेट ऑफ पोटाश (MoP) का इस्तेमाल करें.

कौन सी दाल खाने से गैस नहीं बनता है?

लेकिन क्या जानते हैं यदि अरहर की दाल का सेवन किया जाए तो यह कब्ज की समस्या और पेट में बनने वाली गैस को भी दूर कर सकती है. जी हां, अरहर की दाल के अंदर प्रोटीन के साथ-साथ सोडियम, विटामिन ए विटामिन B12 जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो न केवल पेट को कई समस्याओं से दूर रख सकते हैं बल्कि पाचन तंत्र को बेहतर बना सकते हैं.

सबसे ताकतवर दाल कौन सा होता है?

उड़द की दाल या काली दाल (Urad dal or black lentil)

उड़द की दाल जिसे हम आम तौर पर स्वादिष्ट दाल मखनी के रूप में खाते हैं, वह सबसे पौष्टिक दालों में से एक है. फैट और कम कैलोरी वाली यह दाल न्यूट्रिशन से भरपूर होती है.

कौन सी दाल खाने से खून बढ़ता है?

अगर शरीर में आयरन की कमी को पूरा करना है तो चना दाल खाना फायदेमंद साबित हो सकता है. चना आयरन का अच्छा सोर्स माना जाता है. खून की कमी को दूर करने के लिए चना दाल खाना चाहिए. इसमें कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो एनीमिया जैसी बीमारियों में फायदेमंद हैं.

सबसे गर्म दाल कौन सी होती है?

Pulses for winter: सर्दी में मसूर, अरहर, कुल्थी की दाल, भट्ट और राजमा खाना बहुत फायदेमंद होता है। इन दाल की तासीर गर्म होती है, इन्हें खाने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है।

पीरियड में काला खून आने का क्या मतलब है?

काले रंग का खून आना (Black Blood During Period in Hindi)

एंडोमेट्रिओसिस काम करने वाली महिलाओं से जुडी एक समस्या है। इस स्थिति में यूटेरस (Uterus) के अंदर रहने वाली एंडोमेट्रियल कोशिकाएं (Endometrial Cells) यूटेरस के बाहर बनने लगती हैं जिसकी वजह से बहुत तेज दर्द (Excruciating Pain) होना शुरू हो जाता है।

पीरियड का खून कैसे निकलता है?

पीरियड्स के दौरान गर्भाशय की लाइनिंग में जमा खून गर्भाशय के निचले हिस्से में जमा हो जाता है ताकि सर्विक्स के जरिए योनि के माध्यम से बाहर निकल सके. गर्भाशय की इस परत को पतला करने के लिए शरीर में एंटीकॉग्युलेंट बनते हैं ताकि खून पतला हो जाए और आसानी से बाहर निकल सके.

सबसे महंगी बिकने वाली फसल कौन सी है?

भारत में हॉप शूट्स की खेती सफल नहीं हो पाई. ये एक उष्णकटिबंधीय पौधा है, जो उत्तरी अमेरिका, यूरेशिया और दक्षिण अमेरिकी इलाकों में ही उगाया जा सकता है. वहां के किसान इसकी खेती बड़े पैमाने पर करते हैं. आइए जानते हैं 85,000 रुपये 1 लाख रुपये के भाव बिकने वाली इस फूलदार फसल की खासियत.

बारिश में सबसे अच्छी फसल कौन सी होती है?

बारिश का समय सिंघाडे की खेती के लिए काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि इस फसल को पानी की आवश्यकता होती है। मॉनसून की बारिश के साथ ही सिघाड़े की बुआई शुरू हो जाती है। जून-जुलाई में सिंघाड़ा बोया जाता है।

शायद तुम पसंद करोगे  कितने नंबरों से 1% बनता है?

भारत में पहली बार चाय कब आई?

-1610 में डच व्यापारी चाय को चीन से यूरोप ले गए और धीरे-धीरे ये पूरी दुनिया की प्रिय पेय पदार्थ बन गई। -विश्व में चाय उत्पादन में भारत का पहला स्थान है। – भारत में चाय पहली बार सन् 1834 में अंग्रेज लेकर आए। – हालांकि, जंगली अवस्था में यह असम में पहले से ही पैदा होती थी।

भारत में चाय कब आई?

चीनी उत्पादन के एकाधिकार को दूर करने के लिए उन्नीसवीं शताब्दी में अंग्रेजों द्वारा भारत में चाय की शुरुआत की गई थी। 1850 के दशक में हिमालय की तलहटी पर स्थित दार्जिलिंग शहर के आसपास का पर्वतीय क्षेत्र सबसे पहले लगाया गया था।

सरसों में पानी कब दिया जाता है?

प्रथम सिंचाई 28-35 दिनों बाद फूल आने से पहले करें तथा आवश्यकतानुसार दूसरी सिंचाई 70-80 दिनों बाद फलियां बनते समय करनी चाहिए। जहां पानी की कमी हो या खारा पानी हो वहां सिर्फ एक ही सिंचाई करना अच्छा रहता है। यदि सिंचाई का पानी क्षारीय है तो पानी की जांच करवाकर उचित मात्रा में जिप्सम और गोबर की खाद का प्रयोग करें।

सरसों में पोटाश कब डालें?

सरसों की खेती का वैज्ञानिक तरीका-

– 5 से 25 अक्टूबर तक खेत में सरसों की बुआई करें. – एक एकड़ खेत में 1 किलोग्राम बीज का इस्तेमाल करें. – बुआई के समय खेत में 100 किग्रा सिंगल सुपरफॉस्फेट, 35 किग्रा यूरिया और 25 किग्रा म्यूरेट ऑफ पोटाश (MoP) का इस्तेमाल करें.

कौन सा सब्जी खाने से गैस नहीं बनता है?

हरी पत्तेदार सब्जियां खाने से गैस की समस्या भी नहीं होती है। अगर आपको अकसर ही गैस बनती रहती है, तो आपको पत्तीदार सब्जियां जरूर खानी चाहिए। आप पालक, सरसों, मेथी और बथुआ का सेवन कर सकते हैं। ये सभी सब्जियां नॉन गैसी होती है।

क्या गुड़ से खून बढ़ता है?

बता दें कि गुड में गुड में विटामिन -ए और विटामिन -बी, सुक्रोज, ग्लूकोज, आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस, पोटेशियम, जिंक, मैग्नीशियम तत्व होते हैं. साथ ही इसमें कई तरह के विटामिन्स और मिनरल्स भी खून बढ़ाने में सहायक है. बॉडी में खून की कमी पूरी करने के अलावा गुड़ से पाचन शक्ति मजबूत होती है.

सबसे तेज खून बढ़ाने वाला फल कौन सा है?

इस फल का नाम अनार है. इससे बॉडी में सबसे तेज खून बनता है.

पीरियड में क्या नहीं छूना चाहिए?

सदियों पुरानी मान्यताओं के अनुसार, पीरियड्स के दौरान महिलाओं को रसोई में प्रवेश करने या अचार को छूने की अनुमति नहीं थी, ऐसा माना जाता था कि वे इस दौरान अशुद्ध हो जाती हैं। दिलचस्प बात यह है कि भोजन को पवित्र माना जाता था और कोई भी अशुद्ध चीज़ उसकी अच्छाई को नष्ट कर सकती है।

क्या लड़कों को भी पीरियड होता है?

एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, चार में से एक पुरुष को हर महीने पीरियड्स (Male Menstruation) होते हैं. सर्वे के मुताबिक, पुरुषों में पीरियड्स के लक्षण महिलाओं के पीरियड्स की तरह ही होते हैं, बस पुरुषों को महिलाओं की तरह नहीं होती है. इस दौरान पुरुषों को भी पेट में दर्द, थकान और चिड़चिड़ापन जैसी समस्याएं होती हैं.

मोबाइल में मौसम कैसे देखते हैं?

  1. द वेदर चैनल यह ऐप अपने यूजर्स तक एक्युरेट वेदर डाटा पहुंचाने के लिए truepoint टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं। …
  2. एमएसएन वेदर – फोरकास्ट & मैप्स इस ऐप को माइक्रोसॉफ्ट ने डेवलप किया है। …
  3. याहू वेदर ये ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है। …
  4. आईएमडी (इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट)
  5. स्काई वेदर

चने कब नहीं खाने चाहिए?

अगर आपको चना खाते ही खुजली, उल्टी या फिर एलर्जी राइनाइटिस की समस्या होती है तो आपको भी इसे खाने से बचना चाहिए। दरअसल, ये सब प्रोटीन एलर्जी या फिर फूड एलर्जी की वजह से होता है। इसी कारण से आपको मतली, उल्टी, पेट में दर्द और त्वचा में खुजली हो सकती है।

शायद तुम पसंद करोगे  पुस्तक के लिए अपना परिचय कैसे लिखें?

अधिक चने खाने से क्या होता है?

चने के फायदे – Benefits of Chickpeas in Hindi
  • पाचन तंत्र पाचन स्वास्थ्य के लिए भी काबुली चना के फायदे बहुत हैं। …
  • वजन कम करने के लिए मोटापे से परेशान लोग चने का सेवन कर सकते हैं। …
  • कैंसर …
  • हृदय स्वास्थ्य और कोलेस्ट्रॉल …
  • आंखों के लिए …
  • हड्डियों के लिए …
  • एनीमिया के लिए …
  • गर्भावस्था में सहायक

चना की उम्र कितनी होती है?

90 दिन में फसल पक जाती है।

सबसे अच्छा चना कौन सा है?

  • टॉप 10 चने की उन्नत किस्में ? 1.1 315 चना की वैरायटी – 1.2 विजय चना वैरायटी – 1.3 हरा चना बीज वैभव – 1.4 202 चना की वैरायटी – 1.5 GNG 1581 चना – 1.6 विशाल चने की किस्म – 1.7 चना दिग्विजय (फुले 9425-5) – 1.8 चना फूले जी-08108 (फूले विक्रम) –
  • चने की बीज दर क्या रखनी चाहिए ?
  • चने की अच्छी पैदावार के लिए क्या करें?

चाय का पूरा नाम क्या है?

सुबह उठते ही सबसे पहले चाय यानी TEA लेते हुए अखबार में ताजी खबर यानी NEWS पढ़ते हैं, लेकिन क्या कभी आपने इन अंग्रेजी के शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में सोचा है? शायद नहीं सोचा होगा। TEA का फुल फॉर्म Taste and Energy Admitted होता है।

चाय का दूसरा नाम क्या है?

उत्तर – चाय को हिंदी में ‘दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी’ कहते हैं। इसके नाम का अर्थ होता है कि पानी और दूध के मिश्रण को चाय पत्‍ती के साथ मिलाकर बनाना ‘दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी’ कहलाता है। जबकि चाय को अंग्रेजी में Tea कहते हैं।

दूध की चाय पीने से क्या होता है?

सबसे ज्यादा पी जाने वाली दूध की चाय नींद से जुड़ी दिक्कतों का कारण बन सकती है. चाय से हार्ट बर्न या कहें सीने में जलन की दिक्कत हो सकती है. इससे कई बार पेट फूलना (Bloating) और जी मिचलाना भी महसूस होता है. सुबह-सुबह खाली पेट चाय पीना एसिडिटी (Acidity) का कारण हो सकता है.

1 दिन में कितनी बार चाय पीना चाहिए?

चाय में मौजूद कैफीन कई तरह की समस्याएं जैसे- अनिद्रा, चक्कर आना, दिल में जलन और नर्वसनेस इत्यादि को उत्पन्न कर सकता है. इसलिए अधिक मात्रा में चाय न पिएं. एक्सपर्ट का कहना है कि आप 1 दिन में 1 से 2 कप चाय पिएं. हालांकि, अगर आपको गले में खराश, सर्दी-जुकाम जैसी परेशानी है तो 2 से 3 कप हर्बल टी पी सकते हैं.

रात को सोते समय चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

  1. Night Skin Care Tips: रात के समय स्किन की देखभाल बहुत ही जरूरी होती है. …
  2. रात में सोने से पहले चेहरे पर हल्दी और दूध का इस्तेमाल करें. …
  3. सोने से पहले रात में स्किन पर नींबू का रस और शहद लगाएं. …
  4. एलोवेरा जेल स्किन के लिए काफी हेल्दी होता है. …
  5. स्किन की चमक को बढ़ाने के लिए रात में सोने से पहले चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाएं.