सब इंस्पेक्टर की एवरेज सैलरी – Basic pay – 36,200 रुपए तक होती है जो Monthly कुल Salary 45,974 से 51,544 रुपये तक हो सकती है।
दरोगा बनने के लिए कितना पढ़ना पड़ता है?
- सबसे पहले आप दसवीं कक्षा पास करें.
- उसके बाद इंटरमीडिएट किसी भी संकाय में उत्तीर्ण करना होगा.
- बारहवीं कक्षा पास करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करें.
- दरोगा बनने के लिए कम से कम आपको ग्रेजुएशन पास करना होगा.
- इसके आगे की पढाई भी आप कर सकते हैं.
यूपी दरोगा का वेतन कितना होता है?
यूपी में सब इंस्पेक्टर को वेतन के रूप में 9300 से ₹34800 के बीच वेतन दिया जाता है.
दरोगा का काम क्या होता है?
उस थाने में जो भी अन्य अधिकारी या पुलिस के लोग कार्य करते हैं, उनमे काम का वितरण करना, उन्हें आदेश देना या उन्हें कब क्या करना हैं इत्यादि के बारे में बताना दरोगा का ही कार्य होता है। यदि उस थाने के क्षेत्रफल में कोई अपराध हुआ हैं तो उसकी जांच पड़ताल करना व केस को सुलझाना दरोगा का ही काम होता हैं।
बिहार दरोगा का वेतन कितना है?
प्रश्न- बिहार पुलिस एसआई का मासिक वेतन कितना होता है? उत्तर: बिहार पुलिस उप निरीक्षक का वेतन 49,772 रुपये से लेकर 54,212 रुपये मासिक तक होता है।
दरोगा को हिंदी में क्या बोला जाता है?
पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर को दरोगा अथवा उपनिरीक्षक कहा जाता है, सब इंस्पेक्टर या उपनिरीक्षक बननें के लिए आपको लिखित परीक्षा के साथ-साथ फिजिकल टेस्ट में भी उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है, लिखित और फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण होनें के बाद आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।
दरोगा का फुल फॉर्म क्या है?
सिपाही (X) को 5200-20220+1400+2000+डीए मिलता है. यानी कुल मिलाकर लगभग 26900 रुपये सैलरी बनती है. वहीं सिपाही (Y) को 5200-20200+2000+2000+डीए मिलता है. इस कैटगरी में करीब 27100 रुपये सैलरी मिलती है.
एक फौजी की सैलरी कितनी होती है?
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए.
- सब-इंस्पेक्टर का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कम-कम ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है.
SI बनने के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए?
पुलिस का वह अफसर जो किसी थाने पर अधिकारी हो । थानेदार ।
UP si की सैलरी कितनी होती है?
यूपी में दरोगा की सैलरी ₹24000 प्रति माह से ₹80000 प्रति माह के बीच होती है यह समय के साथ साथ बढ़ती जाती है साथ ही यूपी में दरोगा को 9200 रु मासिक ग्रेड पे तथा ₹13500 महंगाई भत्ता भी मिलता है तथा इसके साथ ही अन्य सुविधाएं जैसे मेडिकल आदमी भी प्रदान की जाती है।
दरोगा का कितना सैलरी रहता है?
sub Inspector की एवरेज सैलरी – Basic pay – 36,200 रुपए तक होती है जो Monthly कुल Salary 45,974 से 51,544 रुपये तक हो सकती है। Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?
दरोगा के ऊपर कौन होता है?
पुलिस विभाग की सबसे ऊंची पोस्ट पर डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस होता है.
दरोगा पर कितने स्टार होते हैं?
सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector SI)
आम भाषा में इन्हे दरोगा भी कहते हैं. इनकी वर्दी पर दो सितारे जो कि दोनों ही कंधों पर लगे होते हैं तथा उसके साथ साथ लाल और नीले रंग की पट्टियां भी लगी होती है.
दरोगा के कितने स्टार होते हैं?
जैसा की चित्र में दर्शाया गया है। सब इंस्पेक्टर (SUB INSPECTOR)– ASI के बाद सब इंस्पेक्टर की रैंक आती है। जिन्हे हम एसआई भी कहते है। इनकी वर्दी पर लाल और नीली रंग की पट्टी लगी होती है जिसमें 2 स्टार लगे होते हैं।
दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी है?
दुनिया के सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले इंसान अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजॉस है। बेजोस एक अमेरिकी नवाचार व्यापार दूरदर्शी और सट्टेबाज है, जिसे $ 100 बिलियन से अधिक का सम्मान दिया गया है।
इंडियन नेवी का वेतन कितना है?
इस दौरान उन्हें हर महीने स्टाइपेंड के रूप में 14,600 रुपये दिए जाते हैं। इसके बाद अभ्यर्थी को डिफेंस वेतन मैट्रिक्स के लेवल- 3 के तहत प्रतिमाह 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए तक का अधिकतम मासिक वेतन दिया जाता है।
3 स्टार पुलिस को क्या कहते हैं?
इंस्पेक्टर (INSPECTOR)– इसके बाद होता है इंस्पेक्टर जो थाने का इंचार्ज होता है। पूरा थाना इंस्पेक्टर के अधीन होता है। जो थाने में सबसे ऊँचा पद होता है। इनकी वर्दी पर एक लाल और नीली स्ट्रिप होती है जिस पर तीन स्टार लगे होते हैं।
पुलिस विभाग में सबसे बड़ा कौन होता है?
- पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) Director General of Police (DGP)
- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) Additional Director General of Police (ADGP)
- पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) Inspector General of Police (IGP)
- पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) Deputy Inspector General of Police (DIG)
दरोगा कितनी सैलरी होती है?
Sub Inspector salary – Basic Pay – 34,500 rupees की होती है जो कुल मिलाकर monthly salary – 49,000 से 64,000 rupees तक हो सकती है।
पुलिस की नौकरी कितने साल तक की होती है?
अगर किसी अभ्यर्थी का चयन पुलिस में बतौर सिपाही (कांस्टेबल) के रूप में होता है तो उसे न्यूनतम दस वर्षों तक इसी पद पर अपनी सेवाएं देनी होती हैं. जिसके बाद कैंडिडेट्स का प्रमोशन हेड-कांस्टेबल के रूप में किया जा सकता है. इसके बाद एक हेड-कांस्टेबल के रूप में कार्य करते हुए आपको कम से कम पाँच साल तक काम करना होगा.
पुलिस कितने प्रकार के होते हैं?
- पुलिस निरीक्षक (इंस्पेक्टर) (INS) …
- सहायक पुलिस निरीक्षक (API) …
- पुलिस उप निरीक्षक (SI) …
- सहायक पुलिस उप निरीक्षक (ASI) …
- पुलिस हेड कांस्टेबल (HPC) …
- वरिष्ठ पुलिस कांस्टेबल (SPC) …
- पुलिस कांस्टेबल (PC)
फौजी की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?
सिपाही (X) को 5200-20220+1400+2000+डीए मिलता है. यानी कुल मिलाकर लगभग 26900 रुपये सैलरी बनती है. वहीं सिपाही (Y) को 5200-20200+2000+2000+डीए मिलता है. इस कैटगरी में करीब 27100 रुपये सैलरी मिलती है.
दरोगा की उम्र कितनी है?
अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र (Daroga ke Liye Age) 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष हो. इससे कम या अधिक नहीं होना चाहिए. आरक्षण के आधार पर उम्र-सीमा में छूट है.
1 स्टार पुलिस को क्या कहते हैं?
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASSISTANT SUB INSPECTOR): इसे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को ASI भी कहते हैं. हैड कॉन्स्टेबल के बाद एएसआई की रैंक आती है. इनकी वर्दी पर एक लाल और नीली पट्टी के साथ एक स्टार भी लगा होता है. सब इंस्पेक्टर (SUB INSPECTOR ): ASI के बाद सब इंस्पेक्टर की रैंक आती है.
सबसे आसान नौकरी कौन सा है?
ऐसे में कमतर शैक्षिक योग्यता जैसे 10वीं और 12वीं स्तर की भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से सरकारी नौकरी पाने में आसान मानी जाती है। इन स्तरों की भर्ती परीक्षाओं में रेलवे ग्रुप डी, SSC MTS, SSC CHSL और IBPS क्लर्क को शामिल किया जा सकता है, जिसे क्रैक करना आसान माना जाता है।
भारत में मजदूर की सैलरी कितनी है?
जानिए कितना बढ़ेगा वेतन
महंगाई भत्ते के तहत अकुशल मजदूरों के मासिक वेतन को 16064 रुपये से बढ़ाकर 16506 रुपये, अर्ध कुशल श्रमिकों के मासिक वेतन को 17693 रुपये बढ़ाकर 18187 रुपये, कुशल श्रमिकों के मासिक वेतन को 19473 रुपये से बढ़ाकर 20019 रुपए किया गया है.
आर्मी में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है?
आर्मी में अगर कमांडर स्तर के अफसरों की सैलरी की बात करें, तो लेफ्टिनेंट कर्नल को करीब 1,21,200 से 2,12,400 रुपये, कर्नल को करीब 1,30,600 से 2,15,900 रुपये, ब्रिगेडियर को करीब 1,39,600 से 2,17,600 रुपये और मेजर जनरल को करीब 1,44,200 से 2,18,200 प्रति महीने सैलरी मिलती है।
IPS के कितने स्टार होते हैं?
इनके कंधे पर एक अशोक स्तम्भ का चिन्ह, तीन स्टार और उसके नीचे IPS लिखा होता है.
DSP के कितने स्टार होते हैं?
डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस यानी डीएसपी किसी भी राज्य की पुलिस में अधिकारी रैंक का ऑफिसर होता है. इनकी वर्दी पर तीन स्टार लगे होते हैं और एक लाल और खाकी रंग का बैज होता है. उनकी वर्दी पर कोई भी पट्टी नहीं होती है.
1 स्टार वाले पुलिस वालों को क्या कहते हैं?
इंस्पेक्टर (INSPECTOR)– इसके बाद होता है इंस्पेक्टर जो थाने का इंचार्ज होता है। पूरा थाना इंस्पेक्टर के अधीन होता है। जो थाने में सबसे ऊँचा पद होता है। इनकी वर्दी पर एक लाल और नीली स्ट्रिप होती है जिस पर तीन स्टार लगे होते हैं।
दरोगा को क्या बोला जाता है?
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए.
- सब-इंस्पेक्टर का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कम-कम ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है.
3 स्टार पुलिस वाले को क्या कहते हैं?
पुलिस का वह अफसर जो किसी थाने पर अधिकारी हो । थानेदार ।
NCC की सैलरी कितनी होती है?
Indian Army Recruitment 2021: सेना में निकली NCC 51 की भर्ती, 2.50 लाख रुपये वेतन, देखें डीटेल
लड़कियों के लिए कौन सा जॉब अच्छा है?
- शिक्षक (टीचिंग) : टीचिंग को भारत में लड़कियों के लिए सबसे अच्छी तनख्वाह वाली नौकरियों में से एक माना जाता है। …
- मानव संसाधन प्रबंधन (HR): प्रत्येक संगठन की एक मानव संसाधन (HR) टीम होती है। …
- पत्रकारिता : पत्रकारिता में वर्षों से महिलाओं का वर्चस्व रहा है।
रेलवे में लड़कियों के लिए कौन सी जॉब होती है?
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स
इस पद के लिए हर साल रेलवे की और से वैकेंसी निकाली जाती है। जो भी लड़कियां रेलवे में काम करना चाहती है, वह इस पद के लिए आवेदन भर सकती हैं। रेलवे में ये भर्तियां सुरक्षा बल के लिए की जाती हैं। खास बात यह है कि इस जॉब में 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित होते हैं।
Dubai में मजदूर की सैलरी कितनी है?
दुबई में मजदूरों के लिए सैलरी स्थिति और अनुभव के आधार पर कुछ भिन्न हो सकते हैं। बिना अनुभव वाला मजदूर प्रति माह 1,000 से 2000 दिरहैम कमाता है और जबकि कुछ वर्षों के अनुभव वाला एक कुशल मजदुर 5,000 दिरहैम तक कमा सकता है। ये हैं बिना अनुभव वाला दुबई में मजदूर का काम जो महीने की 40,000 तक कमा लेता है।
पायलट का वेतन कितना होता है?
भारत में पायलट प्रति वर्ष सामान्य रूप से ₹16 लाख कमाते हैं। पायलट प्रति वर्ष ₹1.21 लाख और ₹90 लाख के बीच कमाने की उम्मीद कर सकते हैं। प्रोत्साहन हर साल ₹10,000 और ₹9.86 लाख से भिन्न होता है।