Skip to content
Home » दरोगा की उम्र कितनी है?

दरोगा की उम्र कितनी है?

अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र (Daroga ke Liye Age) 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष हो. इससे कम या अधिक नहीं होना चाहिए. आरक्षण के आधार पर उम्र-सीमा में छूट है.

दरोगा बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

दरोगा बनने के लिए हाइट और चेस्ट –

जनरल ,ओबीसी और एससी की हाइट 168 होनी चाहिए और एसटी कैंडिडेट की हाइट 162 सेमी होनी चाहिए और एसटी कैंडिडेट का चेस्ट 77 cm नॉर्मल और फूलने के बाद 82 cm होना चाहिए। महिला का औसत वजन 40 kg और हाइट 160 cm होबा चाहिए | एसटी कैंडिडेट महिला की हाइट 152 cm होना चाहिए

दरोगा में हाइट कितनी चाहिए?

ऊँचाई (1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 165 सेन्टीमीटर होनी चाहिए । (2) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए । (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा ) ।

दरोगा का वेतन कितना होता है?

सब इंस्पेक्टर की एवरेज सैलरी – Basic pay – 36,200 रुपए तक होती है जो Monthly कुल Salary 45,974 से 51,544 रुपये तक हो सकती है। Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?

दरोगा के कितने स्टार होते हैं?

जैसा की चित्र में दर्शाया गया है। सब इंस्पेक्टर (SUB INSPECTOR)– ASI के बाद सब इंस्पेक्टर की रैंक आती है। जिन्हे हम एसआई भी कहते है। इनकी वर्दी पर लाल और नीली रंग की पट्टी लगी होती है जिसमें 2 स्टार लगे होते हैं।

दरोगा को हिंदी में क्या बोला जाता है?

पुलिस का वह अफसर जो किसी थाने पर अधिकारी हो । थानेदार ।

शायद तुम पसंद करोगे  आंखों की सफेदी कैसे लाएं?

दरोगा का फुल फॉर्म क्या है?

पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर को दरोगा अथवा उपनिरीक्षक कहा जाता है, सब इंस्पेक्टर या उपनिरीक्षक बननें के लिए आपको लिखित परीक्षा के साथ-साथ फिजिकल टेस्ट में भी उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है, लिखित और फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण होनें के बाद आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।

दरोगा का उम्र कितना है?

आपको दरोगा बनना है तो इसके लिए आपको उम्र सीमा के बारे में पता होना जरुरी है दरोगा बनने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष तक होनी चहिये व आरक्षित वर्ग एससी/ एसटी और ओबीसी को उम्र में नियमानुसार छुट देने का भी प्रावधान होता है.

SI बनने के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए?

Sub Inspector/ SI ke Liye Qualification
  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • सब-इंस्पेक्टर का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कम-कम ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है.

दरोगा पर कितने स्टार होते हैं?

सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector SI)

आम भाषा में इन्हे दरोगा भी कहते हैं. इनकी वर्दी पर दो सितारे जो कि दोनों ही कंधों पर लगे होते हैं तथा उसके साथ साथ लाल और नीले रंग की पट्टियां भी लगी होती है.

1 स्टार पुलिस को क्या कहते हैं?

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASSISTANT SUB INSPECTOR)– असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को ASI भी कहते हैं। हैड कॉन्स्टेबल के बाद एएसआई की रैंक आती है। इनकी वर्दी पर एक लाल और नीली पट्टी के साथ एक स्टार भी लगा होता है।

दरोगा का कितना सैलरी रहता है?

sub Inspector की एवरेज सैलरी – Basic pay – 36,200 रुपए तक होती है जो Monthly कुल Salary 45,974 से 51,544 रुपये तक हो सकती है। Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?

शायद तुम पसंद करोगे  जड़ तंत्र क्या है समझाइए?

दरोगा के ऊपर कौन होता है?

पुलिस विभाग की सबसे ऊंची पोस्ट पर डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस होता है.

3 स्टार पुलिस को क्या कहते हैं?

इंस्पेक्टर (INSPECTOR)– इसके बाद होता है इंस्पेक्टर जो थाने का इंचार्ज होता है। पूरा थाना इंस्पेक्टर के अधीन होता है। जो थाने में सबसे ऊँचा पद होता है। इनकी वर्दी पर एक लाल और नीली स्ट्रिप होती है जिस पर तीन स्टार लगे होते हैं

पुलिस विभाग में सबसे बड़ा कौन होता है?

पुलिस रैंक लिस्ट 2023 (Police Ranks List)
  • पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) Director General of Police (DGP)
  • अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) Additional Director General of Police (ADGP)
  • पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) Inspector General of Police (IGP)
  • पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) Deputy Inspector General of Police (DIG)

IPS के कितने स्टार होते हैं?

इनके कंधे पर एक अशोक स्तम्भ का चिन्ह, तीन स्टार और उसके नीचे IPS लिखा होता है.

DSP के कितने स्टार होते हैं?

डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस यानी डीएसपी किसी भी राज्य की पुलिस में अधिकारी रैंक का ऑफिसर होता है. इनकी वर्दी पर तीन स्टार लगे होते हैं और एक लाल और खाकी रंग का बैज होता है. उनकी वर्दी पर कोई भी पट्टी नहीं होती है.

दरोगा की उम्र कितनी है?

अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र (Daroga ke Liye Age) 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष हो. इससे कम या अधिक नहीं होना चाहिए. आरक्षण के आधार पर उम्र-सीमा में छूट है.

3 स्टार पुलिस वाले को क्या कहते हैं?

इंस्पेक्टर (INSPECTOR)– इसके बाद होता है इंस्पेक्टर जो थाने का इंचार्ज होता है। पूरा थाना इंस्पेक्टर के अधीन होता है। जो थाने में सबसे ऊँचा पद होता है। इनकी वर्दी पर एक लाल और नीली स्ट्रिप होती है जिस पर तीन स्टार लगे होते हैं

शायद तुम पसंद करोगे  क्या भारत एक शक्तिशाली देश है?

1 स्टार वाले पुलिस वालों को क्या कहते हैं?

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASSISTANT SUB INSPECTOR): इसे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को ASI भी कहते हैं. हैड कॉन्स्टेबल के बाद एएसआई की रैंक आती है. इनकी वर्दी पर एक लाल और नीली पट्टी के साथ एक स्टार भी लगा होता है. सब इंस्पेक्टर (SUB INSPECTOR ): ASI के बाद सब इंस्पेक्टर की रैंक आती है.

पुलिस में सबसे ऊंचा पद कौन है?

भारत में, पुलिस महानिदेशक (DGP) एक तीन सितारा रैंक और भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सर्वोच्च रैंकिंग वाला पुलिस अधिकारी है। सभी डीजीपी भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं। डीजीपी रैंक के अधिकारियों की सीबीआई, सीआरपीएफ आदि में समानुपातिक नियुक्तियां हो सकती हैं।

1 स्टार वाला कौन होता है?

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASSISTANT SUB INSPECTOR): इसे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को ASI भी कहते हैं. हैड कॉन्स्टेबल के बाद एएसआई की रैंक आती है. इनकी वर्दी पर एक लाल और नीली पट्टी के साथ एक स्टार भी लगा होता है. सब इंस्पेक्टर (SUB INSPECTOR ): ASI के बाद सब इंस्पेक्टर की रैंक आती है.

1 स्टार पुलिस वाले को क्या कहते हैं?

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASSISTANT SUB INSPECTOR): इसे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को ASI भी कहते हैं. हैड कॉन्स्टेबल के बाद एएसआई की रैंक आती है. इनकी वर्दी पर एक लाल और नीली पट्टी के साथ एक स्टार भी लगा होता है.