जैसे, सबसे पहला और आसान तरीका है, नींबू का रस। यह स्किन स्पॉट्स हटाने में बहुत मदद करता है। आप एक आधा चम्मच नींबू का रस आधा चम्मच शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर धोकर साफ कर लें।
चेहरे पर काले धब्बे जल्दी कैसे हटाएं?
नींबू में विटामिन सी होता है, जो कि इन काले दाग-धब्बों को हटाने में सहायक है। लेकिन इसे शहद, हल्दी या गुलाब जल आदि के साथ मिलाकर ही चेहरे पर लगाएं। दरअसल नींबू में युक्त प्राकृतिक ब्लीच आपकी त्वचा को जला सकता है।
1 दिन में दाग धब्बे कैसे हटाए?
हल्की पाउडर में थोड़ा-सा कच्चा दूध मिलाकर लगाने से त्वचा के दाग धब्बे कम होते हैं। प्रतिदिन इसका इस्तेमाल करने से चेहरे पर चमक भी आती है। 3 त्वचा पर जहां भी दाग–धब्बे हों, वहां पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा और शहद मिलाकर लगाएं। कुछ समय रखकर इसे ठंडे पानी से धो लें।
3 दिन में चेहरे पर काले धब्बे दूर करने के लिए कैसे?
अदरक के साथ नींबू
डार्क स्पॉट्स ट्रीटमेंट के लिए अदरक को पीसकर उसमें नींबू का रस मिलाएं और दाग-धब्बों पर लगाएं. इस मिक्सचर के सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इससे त्वचा की रंगत हल्की हो जाएगी.
रात को सोते समय चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?
- Night Skin Care Tips: रात के समय स्किन की देखभाल बहुत ही जरूरी होती है. …
- रात में सोने से पहले चेहरे पर हल्दी और दूध का इस्तेमाल करें. …
- सोने से पहले रात में स्किन पर नींबू का रस और शहद लगाएं. …
- एलोवेरा जेल स्किन के लिए काफी हेल्दी होता है. …
- स्किन की चमक को बढ़ाने के लिए रात में सोने से पहले चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाएं.
चेहरे का ग्लो कैसे आता है?
- स्वस्थ खानपान होगा
- तला हुआ खाने से बचेंगे
- फल, दूध जैसी चीजें खाएंगे
- रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीएंगे
- रोजाना चेहरे की सफाई करेंगे
- रोजाना योग और मेडीटेशन करें
- रोजाना भरपूर नींद लेंगे और चिंता-तनाव से दूर रहेंगे
ठंडी में चेहरा कैसे साफ करें?
सर्दियों में स्किन काफी रूखी और बेजान हो जाती है। इसके लिए जरूरी है कि विटामिन ई युक्त Mosturizer लगाया जाए। चेहरे को साफ पानी से धोएं और रोजाना रात को और दिन में 3-4 बार अच्छा mosturizer लगाएं। सर्दियां आते ही लोग गरम पानी से नहाने लगते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि पानी ज्यादा गरम ना हो वरना उससे त्वचा रूखी हो जाती है।
चेहरे को बेदाग और सुंदर कैसे बनाएं?
प्रतिदिन चेहरे पर कच्चे दूध से मसाज करें या फिर बेसन में कच्चा दूध मिलाकर इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और कुछ समय बाद गुनगुने पानी से धो लें। 8 अगर आपकी त्वचा रूखी न हो तो आप टमाटर और नींबू के रस का प्रयोग भी कर सकते हैं। आलू का रस भी चेहरे को बेदाग रखने का एक अच्छा उपाय है।
चेहरे के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है?
- लैक्मे एब्सल्यूट परफेक्ट रेडियन्स ब्राइटनिंग डे क्रीम – Lakme Absolute Perfect Radiance Brightening Day Cream.
- बायोटिक विटामिन-सी करेक्टिंग एंड ब्राइटनिंग नॉन ग्रीसी फेस क्रीम – Biotique Vitamin-C Correcting and Brightening Non Greasy Face Cream.
कौन सा तेल लगाने से चेहरा साफ होता है?
Oil for Face Massage in Hindi: चेहरे को साफ करने के लिए आप टी ट्री ऑयल, कैमोमाइल ऑयल, ऑलिव ऑयल और कोकोनट ऑयल का उपयोग कर सकते हैं।
ठंड में चेहरा कैसे साफ करें?
सर्दियों में स्किन काफी रूखी और बेजान हो जाती है। इसके लिए जरूरी है कि विटामिन ई युक्त Mosturizer लगाया जाए। चेहरे को साफ पानी से धोएं और रोजाना रात को और दिन में 3-4 बार अच्छा mosturizer लगाएं। सर्दियां आते ही लोग गरम पानी से नहाने लगते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि पानी ज्यादा गरम ना हो वरना उससे त्वचा रूखी हो जाती है।
रोजाना चेहरे पर क्या लगाएं?
What to Apply on Face in Morning in Hindi: सुबह आपको अपने चेहरे पर क्लींजर, हल्दी-चंदन पेस्ट, मॉइश्चराइजर, सीरम और सनस्क्रीन हमेशा लगाना चाहिए। इन चीजों को अपनी डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए। रोजाना इस तरह से स्किन केयर करके आपका चेहरा हमेशा ग्लो करता रहेगा और स्किन प्रॉब्लम्स भी दूर होंगी।
चेहरे को दिन में कितनी बार धोना चाहिए?
दिन में कम से कम 3-4 बार आपको अपने चेहरे पर पानी की छिड़कना चाहिए. आपको इसके लिए फेस वॉश (Face Wash) की जरूरत नहीं है. आप सिर्फ सुबह या शाम के वक्त ही चहरे पर फेस वॉश का इस्तेमाल करें उसके अलावा बाकी दिन आप सिर्फ पानी से ही चेहरा धोएं. चेहरे पर दिन भर फेस वॉश या क्लेंजर का इस्तेमाल स्किन बेरियर को तोड़ सकता है.
ठंड के मौसम में चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?
सर्दियों में स्किन काफी रूखी और बेजान हो जाती है। इसके लिए जरूरी है कि विटामिन ई युक्त Mosturizer लगाया जाए। चेहरे को साफ पानी से धोएं और रोजाना रात को और दिन में 3-4 बार अच्छा mosturizer लगाएं। सर्दियां आते ही लोग गरम पानी से नहाने लगते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि पानी ज्यादा गरम ना हो वरना उससे त्वचा रूखी हो जाती है।
रात को सोते समय मुंह धोने से क्या होता है?
यह आपके रोमछिद्रों से गंदगी हटाता है और आपके पोर्स को अंदर से साफ करता है। दरअसल, गंदगी और प्रदूषण आपके छिद्रों को बंद कर देते हैं और उन्हें ताजी हवा में सांस नहीं लेने देते। ऐसे में चेहरा धो कर सोने से चेहरे अच्छे से सांस ले पाता है और आपको एक्ने की समस्या भी नहीं होती है।
सर्दियों में रंग गोरा कैसे करें?
2 चम्मच शहद में एक चम्मच बटर और थोड़ा सा नींबू और शहद मिलाकर एक पैक बनाएं और उसे चेहरे के अलावा हाथों और गर्दन पर लगाएं। करीब आधे घंटे के लिए ऐसे ही रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो दें। सर्दियों में रोजाना ऐसा करें। इससे ना सिर्फ त्वचा कोमल और हेल्दी बनेगी बल्कि रंगत भी गोरी होगी।
रात में मुंह धो कर सोने से क्या होता है?
यह आपके रोमछिद्रों से गंदगी हटाता है और आपके पोर्स को अंदर से साफ करता है। दरअसल, गंदगी और प्रदूषण आपके छिद्रों को बंद कर देते हैं और उन्हें ताजी हवा में सांस नहीं लेने देते। ऐसे में चेहरा धो कर सोने से चेहरे अच्छे से सांस ले पाता है और आपको एक्ने की समस्या भी नहीं होती है।
खुले मुंह से सोने का क्या कारण है?
खुले मुंह सोने और मुंह के अंदर हवा आने-जाने से सलाइवा ड्राई हो जाता है जो लार बिल्डअप प्लाक को रोकता है और इससे मुंह में अवांछित बैक्टीरिया की संख्या बढ़ती है. इससे दांत खराब होने लगते हैं. सलाइवा की कमी से दांतों में कैविटीज, इंफेक्शन, मुंह से बदबू आना, नींद में खांसी या खराश बनने की दिक्कत आती है.
बार बार पानी से मुंह धोने से क्या होता है?
नई दिल्ली: चेहरे (Skin) को साफ रखने के लिए कई लोग बार–बार चेहरा धोते हैं, लेकिन ये आदत स्किन (Skin) को फायदा नहीं पहुंचाती, उल्टा इससे आपकी स्किन खराब होती है. चेहरे को बार–बार धोने से स्किन सेल्स (Skin Cells) को नुकसान पहुंचता है. इससे स्किन के नैचुरल ऑयल निकल जाते हैं और त्वचा में रूखापन बढ़ जाता है.