Skip to content
Home » गूगल की धूप जलाने से क्या होता है?

गूगल की धूप जलाने से क्या होता है?

इसे जलाने से न सिर्फ वातावरण सुगंधित होता था बल्कि इसके धुएं से बैक्टीरिया-वायरस आदि सुक्ष्म जीव भी नष्ट होते थे। ये एंटी ऑक्सिडेंट की तरह काम करता था। गुग्गल में भी ये गुण होते हैं। इनकी गंध कीट-पतंगों से बर्दाश्त नहीं होती, इसलिए जब गुग्गल जलाते हैं तो इसकी गंध से बैक्टीरिया-वायरस आदि सुक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं।

गूगल की धूनी कब लेना चाहिए?

गृह कलह शांत हो : हफ्ते में 1 बार किसी भी दिन घर में कंडे जलाकर गुग्गुल या गुग्गल की धूनी देने से गृह कलह शांत होता है। 4. तनाव और अनिद्रा में राहत : यदि आपको किसी भी प्रकार का तनाव है या चिंता है तो गुग्गुल की धूप से राहत मिलेगी। इससे रात में अच्छी नींद भी आती है।

गूगल लोबान जलाने से क्या होता है?

कहा जाता है कि घर में लोबान जलाने से वातावरण शुद्ध होता है और नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती. लोबान के धुंए से बुरी शक्तियों का अंत होता है. लोबान में सर्वाधिक मात्रा में लोहा पाया जाता है.

गूगल की धूप कैसे देते हैं?

ऐसा करने से जीवन में धन और समृद्दि के मार्ग खुल जाते हैं और शनिदोष भी दूर होता है. अगर आपके काम बन नहीं रहें हैं तो पीली सरसों, गुगल, लोबान, गौघृत को आपस में मिलाकर धूप बना लें और सूर्यास्त के बाद उपले जलाकर ये सभी सामग्री उसमें डाल दें. इसके बाद इसका धुआं घर में द‍िखा दें.

गूगल धूप क्या काम आता है?

‌‌‌गूगल धूप को घरों के अंदर जलाया जाता है। यह काफी सुगंधित होने की वजह से इसको पॉजिटिव एनर्जी से जोड़कर देखा जाता है। इसके अलावा गूगल धूप का प्रयोग बड़ी मात्रा मे तांत्रिक क्रियाओं के अंदर भी किया जाता है।

घर में गूगल और लोबान जलाने से क्या होता है?

हफ्ते में एक बार किसी भी दिन घर में कंडे जलाकर गुग्गल की धूनी देने से गृहकलह शांत होता है। गुग्गल सुगंधित होने के साथ ही दिमाग के रोगों के लिए भी लाभदायक है। पीली सरसों, गुग्गल, लोबान, गौघृत को मिलाकर सूर्यास्त के समय उपले (कंडे) जलाकर उस पर ये सारी सामग्री डाल दें। नकारात्मकता दूर हो जाएगी।

घर में कौन सी धूप जलाना चाहिए?

यदि आप गुग्गल की धूप को नियमित घर पर जलाते हैं तो इससे घर का क्लेश शांत होता है और घर में सकारात्मक उर्जा आती है। इसके अलाव घर का माहौल सुगंधित होता है।

घर में गूगल जलाने से क्या फायदा होता है?

गुग्गल जलाने के फायदे
  • पहले के समय में अगरु नाम की वनस्पति का उपयोग पूजा में होता था। …
  • गुग्गल में भी ये गुण होते हैं। …
  • भगवान की पूजा के समय जब गुग्गल जलाते हैं तो इसके एंटी ऑक्सिडेंट गुणों की वजह से विभिन्न शारीरिक रोगों में भी फायदा होता है।
  • आयुर्वेद के अनुसार, गुग्गल की खुशबू सूंघने से ही कफ संबंधित दोष कम होते हैं।

भारत की सबसे अच्छी अगरबत्ती कौन सी है?

प्रत्येक व्यक्ति की सुगंध और पसंद दोनों अलग-अलग होती है पर मैं यहां पर आपको अपने अनुभव के आधार पर बताने जा रहा हूं मैंने वैसे तो बहुत सी अगरबत्ती का इस्तेमाल किया है परंतु मुझे जो सबसे अच्छी अगरबत्ती पसंद आई वह है पराग कंपनी की मैसूर कस्तूरी अगरबत्ती इस अगरबत्ती को आप अमेजॉन से ऑनलाइन खरीद सकते हैं या फिर अपनी किसी …

शायद तुम पसंद करोगे  हमारी सबसे ज्यादा बिजली कहां से आती है?

घर में कौन si धूप जलाना चाहिए?

यदि आप गुग्गल की धूप को नियमित घर पर जलाते हैं तो इससे घर का क्लेश शांत होता है और घर में सकारात्मक उर्जा आती है। इसके अलाव घर का माहौल सुगंधित होता है।

लोबान सूंघने से क्या होता है?

लोबान के धुंए से बुरी शक्तियों का अंत होता है. लोबान में सर्वाधिक मात्रा में लोहा पाया जाता है. इसके जलने से एक विशिष्ट प्रकार की गंध वाला धुआं निकलता है. मान्यता है कि इस विशिष्ट प्रकार की गंध वाला धुंए के प्रभाव से काली शक्तियां और नकारात्मक शक्तियां उस स्थान को छोड़ देती हैं.

5 अगरबत्ती जलाने से क्या होता है?

अगरबत्ती जलाने के 5 फायदे

पहला यह कि देवताओं के समक्ष अगरबत्ती जलाकर उन्हें प्रसन्न करना और दूसरा यह कि घर में सुगंध को फैलाना जिससे मन शांति महसूस करे। 2. कहते हैं कि अगरबत्ती जलाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर हो जाती है। विशेष प्रकार की सुंगध से मस्तिष्क का दर्द और उससे संबंधित रोगों का नाश हो जाता है।

ज्यादा टेंशन लेने से कौन सी बीमारी होती है?

स्ट्रेस लंबे वक्त तक रहे तो आपको एंग्जाइटी, डिप्रेशन और पैनिक अटैक हो सकते हैं।

चिंता करने से कौन सा रोग होता है?

चिंता को तनाव की एक सामान्य प्रतिक्रिया माना जाता है। यह किसी व्यक्ति कि किसी मुश्किल स्थिति, काम पर या स्कूल में किसी को इससे निपटने के लिए उत्साहित करने पर, से निपटने में मदद कर सकती है। अधिक चिंता करने पर, व्यक्ति दुष्चिन्ता विकार का शिकार हो सकता है।

घर के मंदिर में कितने दीपक जलाना चाहिए?

पूजा घर में कितने दिए जलाने चाहिए? अगर आप भगवान विष्णु को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रतिदिन 16 बाती दीपक जलाना चाहिए भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए आप उनके दरबार की पूजा कर सकते हैं और 10 मुख वाला दीपक भी जलाते हैं।

कितनी अगरबत्ती जलाना चाहिए?

पूजा करते समय आप तीन या पांच अगरबत्ती (agarbatti) जरूर जलाएं। कभी भी एक अगरबत्ती (agarbatti) ना जलाएं। तीन अंक त्रिदेव से जुड़ा होता है। इसलिए तीन अगरबत्ती जलाना शुभ होता है।

दरवाजे पर कौन से तेल का दिया जलाना चाहिए?

सरसों का तेल मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ गिराएं

इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है, और यदि कुंडली में कोई ग्रह दोष है तो वह भी समाप्त हो जाता है.

शाम का दीपक कितने बजे जलाना चाहिए?

दीपक जलाना का सबसे उत्तम समय शाम 5 से 7 बजे के बीच का सही माना जाता है।

भगवान को अगरबत्ती क्यों लगाते हैं?

ज्योतिषीय दृष्टि से देखा जाए तो अगरबत्ती को सुख और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है। पूजा घर में अगरबत्ती जलाने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होते है और मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है। अगरबत्ती से जुड़े कुछ वास्तु और ज्योतिषीय उपाय भी हैं जिनको करने से घर की नकारात्मकता दूर होती है।

गूगल घर में जलाने से क्या होता है?

इसे जलाने से न सिर्फ वातावरण सुगंधित होता था बल्कि इसके धुएं से बैक्टीरिया-वायरस आदि सुक्ष्म जीव भी नष्ट होते थे। ये एंटी ऑक्सिडेंट की तरह काम करता था। गुग्गल में भी ये गुण होते हैं। इनकी गंध कीट-पतंगों से बर्दाश्त नहीं होती, इसलिए जब गुग्गल जलाते हैं तो इसकी गंध से बैक्टीरिया-वायरस आदि सुक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं।

शायद तुम पसंद करोगे  दुनिया का सबसे प्राचीन ग्रंथ कौन सा है?

दिमाग को टेंशन फ्री कैसे रखें?

Instantly Release Stress: आजकल हर किसी की जिंदगी में तनाव है, लेकिन कुछ आदतों को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल कर तनाव को दूर भगा सकते हैं.
  1. 1-तनाव को ना होने दें हावी …
  2. 2-मन का काम जरूर करें …
  3. 3-क्लटर ना जमा होने दें …
  4. 4-योग-मेडिटेशन बहुत फायदेमंद …
  5. 5-बड़े काम की छोटी बातें

स्ट्रेस को दूर करने के लिए क्या करना चाहिए?

स्ट्रेस को कैसे कम करें? How to reduce stress?
  1. बाहर टहलने जाएं
  2. एक अच्छी किताब पढ़ना
  3. रोजाना व्यायाम करें
  4. अपने लिए भोजन तैयार करेन
  5. बिस्तर से जितना हो सके उतना दूर रहें
  6. मालिश करवाएं
  7. अपनी होबी पर काम करें
  8. परफ्यूम का इस्तेमाल करें

बार बार सोचने से क्या होता है?

बहुत ज्यादा किसी बारे में सोचने से मन की पॉजिटिव एनर्जी खत्म हो जाती है. हर समय नकारात्मक विचार रखने से आप कुछ समय बाद डिप्रेशन जैसी गंभीर मानसिक बीमारी का शिकार हो सकते हैं. बहुत ज्यादा किसी बारे में सोचने से मन की पॉजिटिव एनर्जी खत्म हो जाती है. उसकी जगह नेगेटिव एनर्जी ले लेती है.

शरीर में चिंता कहां से आती है?

चिंता विकारों के लक्षणों को उच्च संज्ञानात्मक केंद्रों के बजाय मस्तिष्क में भावनात्मक प्रसंस्करण केंद्र का व्यवधान माना जाता है। मस्तिष्क की लिम्बिक प्रणाली, जिसमें हिप्पोकैम्पस, एमिग्डाला, हाइपोथैलेमस और थैलेमस शामिल हैं, अधिकांश भावनात्मक प्रसंस्करण के लिए जिम्मेदार हैं।

पूजा घर कहाँ नहीं होना चाहिए?

इन 7 जगहों पर नहीं होना चाहिए पूजा घर, आती है एक के बाद एक…
  • सीढ़‍ियों के नीचे वास्‍तुशास्‍त्र कहता है कि घर में कभी भी मंदिर को सीढ़ियों के नीचे नहीं बनवाना चाहिए। …
  • बाथरूम के बगल …
  • बेसमेंट को करें अवॉयड …
  • शयनकक्ष में न बनाएं मंदिर …
  • मूर्ति का भी रखें ख्‍याल …
  • नैऋत्‍य कोण को करें अवॉयड …
  • 3 को नहीं माना है शुभ

पूजा घर में क्या नहीं करना चाहिए?

वास्तु के अनुसार, पूजा घर में कभी भी एक ही देवी-देवता की अधिक मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. वास्तु में इसे अशुभ माना गया है. इसके अलावा मंदिर में कभी भी रौद्र रूप वाली मूर्तियां भी नहीं रखनी चाहिए. ऐसी तस्वीर या मूर्ति रखने से अनिष्ट होता है.

क्या धूप जलाने से सौभाग्य आ सकता है?

यह व्यापक रूप से माना जाता है कि अगरबत्ती जलाना आपके घर में सौभाग्य लाने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है । ज्यादातर लोगों का मानना ​​है कि जब आप अगरबत्ती जलाते हैं, तो उसका धुआं आपके घर से सभी नकारात्मक ऊर्जा और अप्रिय वाइब्स को दूर कर देता है, जिससे सकारात्मकता का आभास होता है।

सुबह उठते ही मुख्य द्वार पर क्या करना चाहिए?

घर के प्रवेश द्वार पर ओम, श्री गणेश, मां लक्ष्‍मी के चरण चिन्‍ह और शुभ-लाभ के प्रतीक चिह्नों को लगाएं। इससे आपके घर में सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा और नकारात्‍मक ऊर्जा का क्षय होगा। ख्‍याल रखें कि सुबह जब भी मुख्‍य द्वार खोलें तो सर्वप्रथम इन प्रतीक चिन्‍हों को प्रणाम करें, इसके बाद ही द्वार खोलें।

घर में क्या रखना शुभ होता है?

आप चांदी, पीतल या कांसे की धातु से बना कछुआ घर में रख सकते हैं. इससे तरक्की के रास्ते खुलते हैं. घर में चांदी का हाथी रखना भी बेहद शुभ माना जाता है. इससे व्यापार और नौकरी में तरक्की मिलने की मान्यता है.

शायद तुम पसंद करोगे  बुखार क्यों था?

घर के मुख्य द्वार पर दिया जलाने से क्या होता है?

मान्यता है देवी-देवताओं को दीपक की रोशनी विशेष प्रिय है, इसीलिए पूजा-पाठ में दीपक अनिवार्य रूप से जलाया जाता है। रोज शाम के समय मुख्य द्वार के पास दीपक लगाना चाहिए। ये दीपक घर में नकारात्क ऊर्जा के प्रवेश को रोकता है।

सुबह कितने बजे तक पूजा कर लेना चाहिए?

कुछ लोग पूजा सुबह 6:00 बजे से लेकर 8:00 बजे के बीच में करने को सही समय मानते हैं. तो बता दे कि भगवान की पूजा सुबह 8:00 बजे के बाद में भी की जा सकती है. पूजा करने का नियमित समय सुबह 10:00 बजे तक का होता है, इसके बाद भगवान की पूजा करना अशुभ माना जाता है.

रात को कपूर जलाने से क्या होता है?

कपूर जलाने से घर का वातावरण सुगंधित रहता है। साथ ही ये नकारात्मक ऊर्जा को भी नष्ट करता है। कपूर जलाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है। साथ ही इसमें औषधीय गुण भी होते हैं।

कौन सा फल खाने से दिमाग तेज होता है?

इसमें बादाम, अखरोट, अंजीर जैसे ड्राई फ्रूट्स हैं, जो दिमाग को तेज बनाने में सहायता कर सकते हैं। ये सभी ड्राई फ्रूट्स फाइबर, आयरन, पोटेशियम, प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, विटामिन ई जैसे जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर हैं। इन ड्राई फ्रूट्स का सेवन मेंटल हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।

बुद्धि बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए?

सूरजमुखी के बीज खासतौर पर विटामिन ई से भरपूर होते हैं जो दिमाग की सेहत के लिए जरूरी है.
  • हरी पत्तेदार सब्जियां …
  • नट्स …
  • टमाटर …
  • साबुत अनाज …
  • साल्मन और टूना मछली …
  • बेरीज …
  • डार्क चॉकलेट …
  • अंडे

टेंशन दूर करने का मंत्र क्या है?

टेंशन दूर करने के लिए शिव मंत्र:

ॐ श्री रुद्राय नम: ।। ॐ श्री शिवाय नम: ।। ॐ श्री महेशवराय नम: ।। ॐ श्री सांबसदाशिवाय नम: ।।

स्ट्रेस में क्या खाएं?

तनाव को दूर करने के लिए डाइट में विटामिन सी से भरपूर फलों का सेवन करें। सभी खट्टे फल विटामिन सी का बेस्ट स्रोत होते हैं जो तनाव को दूर करने में असरदार साबित होते हैं। आप हर वक्त तनाव में रहते हैं तो उसे दूर करने के लिए डाइट में अंगूर, स्ट्रॉबेरी, संतरा, नींबू,स्ट्रॉबेरी, केला, अमरूद जैसे फलों का सेवन करें।

दिमाग में कचरा कैसे निकाले?

दिमाग की सफाई

लसिका तंत्र के जरिए दिमाग का कचरा फेंकने की बजाए, दिमाग के पास उसका खुदका क्लीनिंग सिस्टम होता है. इसे ग्लिम्फैटिक सिस्टम नाम दिया गया है. इसमें मुख्य भूमिका दिमाग की ग्लियल सेल की होती है. यही सेल दिमाग के द्रव्य और कचरे को बाहर निकालती हैं.

मन में चिंता हो तो क्या करें?

एक्सरसाइज डिप्रेशन और चिंता को दूर करने का सबसे बेहतर उपाय है। एक्सरसाइज करने से ना सिर्फ तनाव कम होता है बल्कि दिमागी हालात भी बेहतर होते हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक व्यस्को को सप्ताह में 150 मिनट से लेकर 300 मिनट तक एक्सरसाइज करना चाहिए। कुछ एक्सरसाइज ऐसी है जो आपके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करती है।