शेरनी का दूध अत्यधिक गर्म और भारी होता है। किसी इंसान के लिए उसका दूध पीना संभव नहीं है। यदि कोई व्यक्ति उसे पी भी ले तो वह पागल हो सकता है या उसकी मृत्यु भी हो सकती है।
इंडिया में सबसे महंगा दूध किसका है?
- भारत में विशाखापट्टनम में लोग 1 लीटर गधी के दूध के लिए 2000 रुपए तक देने के लिए तैयार हैं। …
- सफेद रंग का, घना जमा और फ्लेवर युक्त यह स्वादिष्ट पनीर सर्बिया के एक फॉर्म में गधी के दूध से बनाया जाता है. …
- दावाहै कि सर्बिया के इन गधी के दूध में मां के दूध जैसे गुण होते हैं.
सबसे ताकतवर दूध कौन सा होता है?
- एक्सपर्ट का कहना है कि भैंस का दूध अधिक हाढ़ा होता है, जिसकी वजह से इसमें फैट की अधिकता होती है. वहीं, गाय के दूध में भैंस की तुलना में 3 से 4 फीसदी फैट कम होता है.
- भैंस का दूध काफी हैवी होता है. इसे पचाने में अधिक वक्त लगता है. …
- गाय के दूध की तुलना में भैंस के दूध में 10 से 11 फीसदी अधिक प्रोटीन होता है.