Skip to content
Home » कुत्ते में कौनसी संज्ञा है?

कुत्ते में कौनसी संज्ञा है?

Solution : कुत्ता और पिल्ला दोनो ही जातिवाचक संज्ञा हैं।

गाय में कौन सी संज्ञा है?

Detailed Solution. 'गाय' 'जातिवाचक' संज्ञा है क्योंकि इससे सम्पूर्ण 'गाय' जाति का बोध हो रहा है।

जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण क्या है?

जिस शब्द से किसी प्राणी या वस्तु की समस्त जाति का बोध होता है,उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। यथा- घोड़ा, फूल, मनुष्य,वृक्ष इत्यादि।

पशु शब्द में कौन सी संज्ञा है?

Detailed Solution. दिए गए विकल्पों में से 'पशु' शब्द जातिवाचक संज्ञा है।

हाथी संज्ञा का कौन सा भेद है?

Answer: हाथी एक जातिवाचक संज्ञा हे।

कुत्ता कौन सी संज्ञा है?

Solution : कुत्ता और पिल्ला दोनो ही जातिवाचक संज्ञा हैं।

भाई कौन सी संज्ञा है?

(ख) जातिवाचक संज्ञा / Jati Vachak Sangya (Common Noun) :

(i) सम्बन्धियों, व्यवसायों, पदों और कार्यों के नाम – बहन, भाई, माँ, डॉक्टर, वकील, मन्त्री, अध्यक्ष, किसान, अध्यापक, मजदूर इत्यादि। (ii) पशु-पक्षियों के नाम – बैल, घोड़ा, हिरन, तोता, मैना, मोर इत्यादि। (iii) वस्तुओं के नाम – मकान, कुर्सी, मेज, पुस्तक, कलम इत्यादि।

दूध कौन सी संज्ञा में आता है?

दध. शब्द जातिवाचक संज्ञा के उपभेद द्रव्यवाचक के अन्तर्गत सम्मिलित किया जाता है तथा वाक्य में दूध शब्द कर्ता का कर्म होने के कारण यह जातिवाचक संज्ञा, कर्म कारक है।

कुत्ते में कौनसी संज्ञा है?

Solution : कुत्ता और पिल्ला दोनो ही जातिवाचक संज्ञा हैं।

गाय की संज्ञा क्या है?

Detailed Solution

गाय‘ ‘जातिवाचक’ संज्ञा है क्योंकि इससे सम्पूर्ण ‘गाय‘ जाति का बोध हो रहा है।

दूध में कौन सी संज्ञा है?

द्रव्यवाचक संज्ञा : जो शब्द किसी पदार्थ, धातु और द्रव्य को दर्शाते हैं उन शब्दों को द्रव्यवाचक संज्ञा शब्द कहा जाता है। जैसे – सोना , चांदी , तेल, पानी, दूध, दही, लोहा, तांबा, घी , शराब , तेजाब आदि | द्रव्यवाचक संज्ञाएँ ढेर के रूप में नापी या तोली जाती हैं।

पानी में कौन सी संज्ञा है?

जब किसी संज्ञा शब्द से किसी द्रव्य का बोध हो तो उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं। यथा- पानी, लोहा, तेल, घी, दाल, इत्यादि।

बच्चा कौन सी संज्ञा में आता है?

2) जातिवाचक संज्ञा (Common Noun in Hindi)

जैसे- बच्चा ,जानवर, नदी, अध्यापक, बाजार, पहाड़, खिड़की आदि शब्द एक ही प्रकार प्राणी वस्तु और स्थान का बोध करा रहे हैं, इसलिए यह जातिवाचक संज्ञा है।

चावल की संज्ञा क्या है?

यहाँ पर चावल शब्द से किसी द्रव्य, धातु, पदार्थ या सामग्री का बोध हो रहा है, अतः चावल शब्द द्रव्यवाचक संज्ञा है।

शायद तुम पसंद करोगे  लेखक का बटुआ अंदर ही अंदर क्यों काँपने लगा था?

चाय में कौन सी संज्ञा है?

यहाँ पर चाय शब्द से किसी द्रव्य, धातु, पदार्थ या सामग्री का बोध हो रहा है, अतः चाय शब्द द्रव्यवाचक संज्ञा है।

प्यार कौन सी संज्ञा है?

यहाँ पर प्रेम शब्द से किसी भाव, अवस्था, गुण, दोष, दशा आदि का पता चल रहा है, अतः प्रेम शब्द भाववाचक संज्ञा है।

कौन से रंग का कुत्ता शुभ होता है?

कुत्ता काला या काला-सफेद होना चाहिए लेकिन इस बात का घ्यान रखें कि उस कुत्ते के नाखुनों की संख्या 22 या इससे ज्यादा होनी चाहिए। इतने नाखुनों वाला कुत्ता केतु का रूप माना जाता है। ऐसा कुत्ता ही आपकी किस्मत बदल सकता है।

कुत्ते पूछ क्यों हिलाता है?

शोधकर्ताओं का कहना है कि यदि कुत्ता बायीं ओर पूंछ हिला रहा है तो इसका मतलब वह अधिक खुश और दोस्ताना मूड में है. विक्टोरिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक रोबोट का इस्तेमाल करते हुए पाया कि कुत्तों के पूंछ हिलाने के बहुत अधिक मायने होते हैं जिनके बारे में आम आदमी को अधिक जानकारी नहीं है.

गाय शब्द कौन संज्ञा है?

Detailed Solution. ‘गाय‘ ‘जातिवाचक’ संज्ञा है क्योंकि इससे सम्पूर्ण ‘गाय‘ जाति का बोध हो रहा है।

माँ कौनसी संज्ञा है?

जातिवाचक संज्ञा – जिस शब्द से हमें किसी जाति या एक ही प्रकार की अनेक चीज़ों के बारे में जानकारी मिलती है, ऐसे शब्द को जातिवाचक संज्ञा कहा जाता है। उदाहरण : माँ, किसान, चाचा।

चावल का इंग्लिश नाम क्या है?

Oryza sativa, commonly known as Asian rice or indica rice, is the plant species most commonly referred to in English as rice.
Species:Binomial nameOryza sativa L.Synonyms
Oryza sativa

चावल का असली नाम क्या है?

चावल की फ़सल को धान कहते हैं। बासमती चावल भारत का प्रसिद्ध चावल है जो विदेशों को निर्यात भी किया जाता है।

सांप का स्त्रीलिंग शब्द क्या है?

यहाँ पर हमने व्याख्या सहित समझाया है कि पुल्लिंग शब्द से स्त्रीलिंग शब्द का निर्माण किस नियम के अनुसार हुआ है। साँप का स्त्रीलिंग क्या होता है? कुछ पुल्लिंग शब्दों में ‘ इन ‘ जोड़कर स्त्रीलिंग बनाया जाता है । स्पष्ट है कि सांपिन का पुल्लिंग शब्द साँप होगा।

डॉक्टर का स्त्रीलिंग शब्द क्या है?

वाक्य में प्रयोग – डॉक्टरनी ने बताया कि डॉक्टर साहब घर पर नहीं हैं ।

लड़कियों के दूध कैसे बनता है?

स्तन के उत्तेजित होने पर रक्त में मौजूद प्रोलैक्टिन का स्तर बढ़ने लगता है और लगभग 45 मिनट में काफी ऊपर चला जाता है और लगभग तीन घंटे बाद दूध पिलाने की अवस्था में आने से पहले इसका स्तर वापस नीचे गिर जाता है। प्रोलैक्टिन के निकलने से वायुद्वार की कोशिकाएं उत्तेजित हो जाती हैं जिससे दूध का निर्माण होने लगता है।

कौन सा दूध पीना चाहिए?

गाय के दूध में 3-4 प्रतिशत फैट होता है वहीं भैंस के दूध में 7-8 प्रतिशत फैट पाया जाता है. 2- गाय के दूध के प्रोटीन कम होता है जबकि भैंस के दूध में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है. 3- गाय के दूध में कैलोरी कम होती है. वजन घटाने के लिए गाय का दूध पीना चाहिए.

सबसे महंगा दूध किसका होता है?

दुनिया भर में गधी का दूध सबसे महंगा मिलता है. अमेरिका और यूरोप में इसकी काफी ज्यादा डिमांड है. यहां एक लीटर गधी के दूध की कीमत 160 डॉलर तक है.

माँ का पहला दूध को क्या कहते हैं?

कोलोस्ट्रम शिशु के जन्म के बाद वाला मां का पहला दूध होता है, जो कि गहरे पीले रंग का होता है। यह दूध पोषक तत्वों और एंटीबॉडिज़ से भरपूर होता है, जो कि बच्चे को पूरा पोषण प्रदान करता है तथा यह बच्चे को बीमारी और संक्रमण से भी बचाता है।

भूत क्या चीज से डरता है?

भूत-प्रेत जैसी नकारात्मक शक्तियां नमक से डरती हैं। मान्‍यता है कि नमक नकारात्मक शक्तियों को आपके घर से निकालकर सकारात्मकता वातावरण का निर्माण करता है। इसलिए घर के प्रत्येक कोने में साबुत नमक किसी कागज अथवा कपड़े में लपेटकर रख दें।

मोबाइल से भूत कैसे देखें?

किसी भी जगह पर भूत को पता लगाने के लिए Spirit Radar Ghost Sensor PRO काफी अच्छा app है। इस app में आपको कई सरे काफी अच्छे अच्छे फीचर मिलते है। Spirit Radar Ghost Sensor PRO में आपको ghost साउंड को डिकोड करने का भी फीचर मिलता है जिससे आप किसी भी तरह के ghost साउंड को सुन सकते है।

हर बार नहाते समय पेशाब आने का क्या संकेत है?

इसे आम लोगों की टेंडेंसी के रूप में देखना ज्यादा आसान होगा। दरअसल जब आपका पूरा शरीर ठंडे पानी में देर तक रहेगा तो मूत्राशय पर दबाव पडता है और इस वजह से मूत्र तंत्र सक्रिय हो उठता है। ऐसे में आप आलस के मारे कहीं और जाकर यूरिन करने की बजाय नहाते वक्त ही करना पसंद करते हैं।

अगर कुत्ता रोए तो क्या होता है?

ऐसे ही रात में कुत्ते का रोना भी अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है. रात में अकसर कुत्तों के रोने या भौंकने की आवाजें तो सभी को सुनाई देती होंगी. लेकिन कुत्ते के रोने को लेकर ये मान्यता है कि इसका रोना अशुभ होता है. अगर कुत्ता किसी के घर के आगे रोता है, तो उनके यहां किसी बड़ी विपत्ति के आने का संकेत होता है.

घर में कुत्ता घुसने से क्या होता है?

घर में कुत्ता का आना

ज्योतिष में कुत्ता का संबंध राहु, केतु और शनि से माना गया है। लेकिन घर में बाहर का कोई कुत्ता आ जाए तो यह अशुभ माना जाता है। क्योंकि बाहर के कुत्तों के मुंह में हड्डी या फिर गंदगी से आते हैं। ऐसे माना जाता है कि बाहर के कुत्ते घर में आने से केतु का प्रवेश होता है।

कुत्ता रोता है तो क्या संकेत देता है?

जिस व्यक्ति के घर के बाहर कुत्ता रोता है, उसके घर अप्रिय समाचार सुनने को मिलते हैं. प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, कुत्तों को संकट या घटित होने वाली अप्रिय घटना का पहले से ही आभास हो जाता है. जब कभी रात में कुत्ता रोता है तो कहा जाता है कि उसके आसपास किसी तरह की नकारात्मक शक्ति मौजूद होती है.

रात के समय कुत्ते क्यों रोते हैं?

किसी अशुभ घटना का संकेत

रात में कुत्ते के भौंकने की पीछे एक वजह ये होती है कि वे रात में किसी अनहोनी घटना का संकेत देते हैं. कुत्ते भले ही रात में रोएं या फिर दिन में दोनों ही समय इनका रोना शुभ नहीं होता.

लड़का कौन सा संज्ञा है?

इसका सही उत्तर विकल्प 4 ‘जातिवाचक संज्ञा‘ है।

भाई कौन संज्ञा है?

Explanation: भाई जातिवाचक संज्ञा है क्योंकि यह एक निश्चित व्यक्ति के बारे में जानकारी नहीं दे रहा है।

क्या कुत्ते को भूत दिखाई देते हैं?

हालांकि, अमेरिकन केनेल क्लब के अनुसार, कई बार कुत्तों के हाई सेंस की वजह से उनके व्यवहार में बदलाव आता है, जिसे पैरा नॉर्मल एक्टिविटी से जोड़ देखा जाता है. हालांकि, यह कहना सही नहीं है कि कुत्तों को भूत दिखाई देते हैं.

शायद तुम पसंद करोगे  पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है?