Skip to content
Home » किस दिन क्या खरीदना चाहिए?

किस दिन क्या खरीदना चाहिए?

आइए जानते हैं सप्ताह के 7 दिनों में किन चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। इन इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े सामान जैसे कंप्यूटर, मोबाइल खरीदना अशुभ माना जाता है, जबकि इस दिन अनाज व डेयरी का सामान और बर्तन खरीदना लाभकारी माना जाता है। मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है।

बुधवार के दिन क्या खरीदना शुभ होता है?

मसलन कि इस द‍िन दूध से खीर, रबड़ी या फ‍िर छेना नहीं बनाना चाह‍िए। लाइफ में बढ़ती टेंशन और स्‍ट्रेस कम करना चाह‍ते हैं तो बुधवार के द‍िन साबुत मूंग दाल, हरा धनिया ,पालक या सरसों का साग, नमकपारा, हरी मिर्च, पपीता और अमरूद भी नहीं खरीदना चाह‍िए। इसके अलावा बालों से संबंधित क‍िसी भी चीज को खरीदना या बेंचना नहीं चाह‍िए।

बुधवार के दिन क्या नहीं खरीदना चाहिए?

बुधवार को क्या नहीं खरीदना चाहिए

बुधवार को साबुत पालक या सरसों का साग, नमकपारा, हरी मिर्च, पपीता, मूंग दाल, हरा धनिया , और अमरूद नही खरीदना चाहिए। ऐसा करने से आप अवसाद के शिकार हो सकते है आपके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है।

मंगलवार के दिन क्या क्या नहीं खरीदना चाहिए?

ना खरीदें लोहे का सामान- इस दिन लोहे का समान खरीदना भी अशुभ माना जाता है. स्टील के बर्तन और धारवाली चीजें जैसे कि नेल कटर, चाकू और कैंची इस दिन नहीं खरीदनी चाहिए. इस दिन नया वाहन खरीदना भी अशुभ माना जाता है.

सोमवार को क्या क्या नहीं खरीदना चाहिए?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार के दिन अनाज, कला से संबंधित वस्तुएं, कॉपी-किताब, खेल से जुड़ी चीजें, गाड़ी, इलेक्ट्रानिक गैजेट्स आदि को नहीं खरीदना चाहिए। कहा जाता है कि इस दिन इन वस्तुओं को खरीदना अशुभ माना जाता है।

कौन सा दिन शुभ माना जाता है?

सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार कार्य प्रारंभ करने के लिए शुभ हैं। द्वितीया, पंचमी, सप्तमी, नवमी, एकादशी, त्रयोदशी।

रविवार के दिन क्या नहीं खरीदना चाहिए?

रविवार के दिन न खरीदें ये सामान
  • ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक रविवार के दिन लोहा का सामान खरीदना अशुभ होता है. …
  • रविवार के दिन घर बनाने की वस्तुएं और गार्डेनिंग का सामान खरीदने से भी बचना चाहिए. …
  • रविवार के दिन लोहे की वस्तुएं और वाहन की भी खरीदारी नहीं करनी चाहिए.

पीरियड में सोमवार व्रत कैसे करें?

  1. – अगर आपने कोई व्रत रखा है और आपको बीच में ही पीरियड्स आ जाएं तो भी आपको अपना व्रत पूरा करना चाहिए. …
  2. व्रत के दौरान अगर आपने किसी विशेष पूजा का संकल्प लिया है और पीरियड्स आ गए हैं तो आप दूर बैठकर उस धार्मिक काम को किसी अन्य व्यक्ति के जरिए करवा सकती हैं.
  3. पीरियड्स के दौरान भी व्रत के सभी नियमों का पालन करें.

ससुराल से मायके कब जाना चाहिए?

ससुराल से मायके जाने के लिए चतुर्थी और अष्टमी का दिन सबसे शुभ होता है, मगर आप यदि नौवीं के दिन ससुराल लौटना चाहती हैं, तो यह न करें बल्कि आपको मायके जाकर कम से कम 5 दिन का वक्त जरूर बिताना चाहिए। आप वापसी के लिए पूर्णिमा का दिन चुन सकती हैं या फिर आप एकादशी के दिन भी ससुराल वापस आ सकी हैं।

शायद तुम पसंद करोगे  अपनी पत्नी के पैर छूने से क्या होता है?

घर से निकलने से पहले क्या करना चाहिए?

घर से निकलने से पहले घर के मंदिर में 11 अगरबत्‍ती और शुद्ध घी का दीपक जलाकर निकलें। इसके साथ ही हल्‍दी, कुमकुम, अबीर गुलाल, चावल और फूल को थाली में सजाकर भगवान की आरती करके घर से जाएं। इसके साथ ही भगवान से सफलता की कामना करते हुए घर से जाएं। इसके बाद स्‍वयं के ऊपर से काले तिल 7 बार उबारकर उत्‍तर दिशा में फेंक दें।

नमक कब नहीं खरीदना चाहिए?

शनिवार के दिन सरसों का तेल, तिल का तेल, नमक नहीं खरीदना चाहिए। इसके विपरीत इस दिन मशीनरी और फर्नीचर खरीदना शुभ माना जाता है।

सोमवार के दिन क्या खरीदना चाहिए?

ऐसे में मान्यता है कि सोमवार को सफेद रंग की वस्तुओं की खरीदारी शुभ माना जाता है। चावल का रंग भी सफेद होता है। इसलिए सोमवार को चावल खरीदना शुभ माना जाता है। साथ ही सोमवार को सफेद कपड़े शरीर पर धारण करने से शरीर का स्वास्थ्य अच्छा रहता है।

पीरियड में क्या नहीं छूना चाहिए?

सदियों पुरानी मान्यताओं के अनुसार, पीरियड्स के दौरान महिलाओं को रसोई में प्रवेश करने या अचार को छूने की अनुमति नहीं थी, ऐसा माना जाता था कि वे इस दौरान अशुद्ध हो जाती हैं। दिलचस्प बात यह है कि भोजन को पवित्र माना जाता था और कोई भी अशुद्ध चीज़ उसकी अच्छाई को नष्ट कर सकती है।

क्या लड़कों को भी पीरियड होता है?

Do men get periods: पुरुषों के शरीर में समय-समय पर टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का स्तर कम ज्यादा होता रहता है। जिसके वजह से पीरियड्स में दिखने वाले लक्षण जैसे- डिप्रेशन, थकान, चिंता, मूड स्विंग आदि पुरुष अनुभव करते हैं। इसी स्थिति को कुछ वैज्ञानिक पुरुषों का पीरियड्स कहते हैं

पत्नी बार बार मायके क्यों जाती है?

पत्नी मायके क्यों जाती हैं

विवाह के बाद अपने माता-पिता, भाई-भाभी, बहन आदि से मिलने के लिए पत्नी मायके जाती हैं। ससुराल में पत्नी के ऊपर काफी जिम्मेदारी होती हैं। इस वजह से वह स्ट्रेस भी महसूस करती हैं। तो ऐसे स्ट्रेस से फ्री होने के लिए भी पत्नी अपने मायके जाती हैं।

बुधवार को बेटी ससुराल क्यों नहीं जाती?

पौराणिक मान्यता है कि महिलाओं में चंद्र ग्रह प्रबल होता है. बुधवार का संबंध बुध ग्रह से होता है. बुध और चंद्र के बीच शत्रुता का भाव रहता है. यही कारण है कि बुधवार के दिन विवाहित कन्या को ससुराल के लिए विदा नहीं किया जाता है.

हमेशा बीमार रहने का क्या कारण है?

अगर आप बार-बार बीमार पड़ रहे हैं तो इसके कई कारण हो सकते हैं। गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल की वजह से भी आजकल लोग बीमार पड़ने लगे हैं। इसके अलावे एक्‍सरसाइज न करना, साफ-सफाई पर ध्‍यान न देना, जरूरी पोषक तत्‍व न लेना आद‍ि जैसी चीजों को नजरअंदाज करके के भी लोग अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

शायद तुम पसंद करोगे  क्या घर में शेर पाल सकते हैं?

घर में कौन सी चीज शुभ रहती है?

आप चांदी, पीतल या कांसे की धातु से बना कछुआ घर में रख सकते हैं. इससे तरक्की के रास्ते खुलते हैं. घर में चांदी का हाथी रखना भी बेहद शुभ माना जाता है. इससे व्यापार और नौकरी में तरक्की मिलने की मान्यता है.

पोछा लगाते समय पानी में क्या डालना चाहिए?

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की साफ-सफाई करते समय अगर पानी में थोड़ा सा नमक डालकर पोछा लगाया जाए, तो घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। मान्यता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और परिवार के लोगों की परेशानियां दूर होने लगती हैं।

नमक से लक्ष्मी कैसे आती है?

इसके लिए आपको घर में पोछा लगाते वक्त उसके पानी में समुद्री या खड़ा नमक डालना है। इस उपाय से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है, वातावरण की पवित्रता बढ़ती है साथ ही लक्ष्मी प्राप्ति के मार्ग खुल जाते हैं। आप यदि व्यवसायी हैं तो ये उपाय आपको जरूर करना चाहिए क्योंकि ये आपके घर आ रहे धन में बरक्कत करता है।

धन प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए?

शिवपुराण के अनुसार, धन प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर जल में अक्षत यानी चावल मिलाकर अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से धन संबंधित समस्या का अंत होता है और कर्ज की समस्या से भी मुक्ति मिलती है।

शिव की पूजा में क्या नहीं करना चाहिए?

शिवपुराण के अनुसार शिव भक्तों को कभी भी भगवान शिव को ये 6 वस्तुएं नहीं चढ़ानी चाहिए

शिव पूजा में नहीं होता शंख और तुलसी का इस्तेमाल, ऐसी ही 4 अन्य चीजें जो शिवजी को नहीं चढ़ाई जाती
  1. केतकी के फूल …
  2. तुलसी की पत्ती …
  3. शंख से जल …
  4. कुमकुम या सिंदूर …
  5. नारियल का पानी …
  6. हल्दी ना चढ़ाएं

पीरियड में खून कहाँ से निकलता है?

ज्यादातर मामलों में महिलाओं को पीरियड के दौरान एक मामूली का रक्त का थक्का और जेलनुमा ब्लड आता है , जो कि यूट्रस से निकलता है।

पीरियड में खून के थक्के क्यों आते हैं?

पीरियड्स के दौरान शरीर में एंटीकोगुलेंट (Anticoagulant) बनता है, यह खून को पतला कर ब्लड क्लॉट कम करने में मदद करता है। जब Anticoagulant बनना कम हो जाते हैं तो खून के थक्के (Blood clots) आना शुरू हो जाते हैं

पीरियड में नहाने से क्या होता है?

नहाने से मूड फ्रेश तो होता ही है साथ में टेंशन का स्तर भी काफी कम हो जाता है, क्योंकि पीरियड्स के टेंशन भरे भी हो सकते हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए नहाना काफी अच्छा और बेहतर विकल्प है.

शायद तुम पसंद करोगे  इंसान का नसीब कौन लिखता है?

पति को पत्नी का कौन सा अंग नहीं छूना चाहिए?

पति को पत्नी का कौन सा अंग नहीं छूना चाहिए? पति को। पत्नि की नाभी कभी नहीं छूना चाहिए

रात में पति और पत्नी को कैसे सोना चाहिए?

वास्तु के अनुसार विवाहित जोड़ों को अपना सिर दक्षिण, दक्षिण-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम की ओर रखना चाहिए। यह सलाह दी जाती है कि सोते समय सिर उत्तर की ओर न रखें।

ससुराल से मायके कब नहीं जाना चाहिए?

महिलाओं में प्रबल होता है चंद्र ग्रह

पौराणिक मान्यता के अनुसार, महिलाओं में चंद्र ग्रह प्रबल होता है. बुधवार का संबंध बुध ग्रह से होता है. बुध और चंद्र के बीच शत्रुता का भाव रहता है. यही कारण है कि बुधवार के दिन विवाहित कन्या को ससुराल के लिए विदा नहीं किया जाता है.

मायके से क्या नहीं लाना चाहिए?

विदाई के वक्‍त बेटियों के साथ अचार भूलकर भी न रखें। ऐसा माना जाता है कि बेटियों को अचार देने से नए रिश्‍ते बनने से पहले ही उनमें खटास आ जाती है। अचार की प्रकृति खट्टी होने की वजह से ऐसा माना जाता है।

कैसे पता करें कि घर में वास्तु दोष है?

घर में शांति का भंग होना, कलेश रहना आदि कुछ संकेत हैं, जो घर में वास्तु दोष होने का इशारा देते हैं. Share: Vastu Dosh: घर में मौजूद वास्तु दोष लोगों के जीवन में बुरा असर डालते हैं. घर में शांति का भंग होना, कलेश रहना आदि कुछ संकेत हैं, जो घर में वास्तु दोष होने का इशारा देते हैं.

घर की बीमारी कैसे दूर करें?

घर से बीमारियों को दूर करने के लिए उपाय

-अगर आपके घर के मुख्यद्वार या गेट के बाहर कोई गड्ढा है तो उसे तुरंत भर दें. इससे घर के लोगों का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है. घर के मुख्यद्वार के सामने साफ-सफाई होना जरूरी है. घर के मेन दरवाजे के सामने गंदगी इकट्ठा न करें.

बेडरूम में कौन से भगवान की तस्वीर लगानी चाहिए?

बेडरूम में मोर-मोरनी की तस्वीर जरूर लगानी चाहिए, इससे न सिर्फ पति-पत्नी के संबंध लंबे समय तक मधुर रहते हैं, बल्कि दोनों के बीच रोमांस भी बढ़ता है। साथ ही इसे समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। मोर को प्रेम का भी प्रतीक माना जाता है।

घर के मंदिर में क्या नहीं होना चाहिए?

पूजा कक्ष डिजाइन करते समय यह देखना जरूरी है कि मंदिर में देवताओं का मुख सही दिशा में है या नहीं। इसके अलावा, देवताओं की मूर्तियों का चेहरा माला और फूलों से ढकना नहीं चाहिए। हमेशा भगवान की ठोस मूर्ति रखें और मंदिर में खोखली मूर्ति रखने से बचें। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मंदिर में मूर्तियों को फर्श पर न रखें