Skip to content
Home » अपने नाम का मूलांक कैसे जाने?

अपने नाम का मूलांक कैसे जाने?

नामांक निकालने के लिए हमें व्यक्ति का नाम अंग्रेज़ी में लिखना होगा, जो नाम सबसे ज्यादा प्रयोग में लाया जाता हो उसी नाम से नामांक निकालना चाहिए। मूल नामांक 1 से लेकर 9 तक ही होते हैं तथा प्रत्येक अंक का भविष्यफल पृथक होता है। यदि नामांक 10 से अधिक हो तो इसे 1+0=1 ही मानेंगे।

अपना मूलांक कैसे पता करें?

व्यक्ति की जन्म तारीख से मूलांक का निर्णय होता है, उदाहरण के तौर पर, जिस भी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 अथवा 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 है। जिस भी व्यक्ति का जन्म 2, 11, 20 अथवा 29 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 है। और इसी क्रम से कोई भी व्यक्ति अपना मूलांक समझ सकता है।

मेरा मूलांक क्या है?

अगर आपको मूलांक के बारे में जानकारी नहीं है तो ऐसे जानें- अगर आपका जन्म 14 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1+4=5 होगा। इस तरह आप भी अपना मूलांक निकाल सकते हैं। 1 से लेकर 9 तारीख तक जिनका जन्म दिवस है उनके लिए किसी जोड़ की जरूरत नहीं होती है क्योंकि जो तिथि है वही उनका मूलांक होगा।

जन्मांक कैसे निकाले?

मूलांक का अर्थ होता है आपकी जन्म की तारीख, जिस दिन आपका जन्म हुआ है उस दिन क्या तारीख थी. मूलांक 1 से 9 तक माने गए हैं. यदि आपका जन्म 1,2,3,4,5,6,7,8,9 तारीखों में हुआ है चाहे यह किसी भी मास को हो, तो आपका मूलांक वही होगा जो आपका जन्मांक है.

अपना नंबर कैसे पता करें ज्योतिष?

इसे निकालने के लिए आपको कंप्लीट डेट ऑफ बर्थ यानी जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल का योग निकालना होगा. उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्ति का जन्म 4.10.1995 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 4+10+1995 होगा. यानी 4+1+6=11=2 होगा. यानी उस व्यक्ति के लिए लकी नंबर 2 ​होगा.

भाग्यांक 5 वाले लोग कैसे होते हैं?

अंक शास्‍त्र में 5 नंबर वाले जातकों को बहुत ही भाग्यशाली माना गया है। यह अंक 1 और 9 के एकदम मध्य में आता है। इससे भी अव्वल इस अंक पर बुध देवता की दृष्टि रहती है, जिन्हें ग्रहों का राजा कहा जाता है। इसलिए अंक 5 जिन जातकों का भाग्यांक होता है, उन्‍में भी बुध के गुण और अंक 5 की उर्जा नजर आती है।

शायद तुम पसंद करोगे  गूगल मुस्लिम धर्म कितना पुराना है?

7 नंबर लकी क्यों है?

जिन लोगों का मूलांक 7 होता है, वे बेहद लकी होते हैं. इनकी किस्‍मत इनका भरपूर साथ देती है. कह सकते हैं कि इन्‍हें अपनी मेहनत का फल तुरंत और उम्‍मीद से ज्‍यादा ही मिलता है. इसलिए इन लोगों को बहुत सौभाग्‍यशाली माना जाता है.

अपना लक कैसे जाने?

इसे निकालने के लिए आपको कंप्लीट डेट ऑफ बर्थ यानी जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल का योग निकालना होगा. उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्ति का जन्म 4.10.1995 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 4+10+1995 होगा. यानी 4+1+6=11=2 होगा. यानी उस व्यक्ति के लिए लकी नंबर 2 ​होगा.

नाम से शादी के गुण कैसे मिलाए?

क्या नाम से गुण मिलान मुमकिन है? नाम के अनुसार कुंडली मिलान का अर्थ होता है कि लड़का और लड़की दोनों के नाम का नक्षत्रों के हिसाब से गुण मिलान करना। इसमें दोनों के नाम से पता लगाया जाता है कि उनके कितने गुण मिल रहे हैं और इनकी शादी कैसी निभेगी। गणना के अनुसार 36 गुण मिलने पर विवाह के लिए शुभ संकेत माना जाता है।

7 अंक वाले व्यक्ति कैसे होते हैं?

मूलांक 7 वाले लोग दृढ़ निश्चयी होते हैं. इनमें एक साथ एक से अधिक काम करने की क्षमता होती है. मूलांक 7 के लोग यदि व्यापार करते हैं, तो सफलता के चरम पर पहुंच जाते हैं. हालांकि ये नौकरी में भी उंचे पद पर पहुंचते हैं.

लकी नाम की लड़कियां कैसे होती है?

लकी नाम के व्यक्ति की राशि मेष होती है और ये साहसी, आत्मविश्वासी, महत्वाकांक्षी व जिज्ञासु होते हैं। लकी नाम के व्यक्ति को जोखिम उठाने में बिलकुल भी डर महसूस नहीं होता है। मेष राशि वाले लोग नए काम की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले तैयार रहते हैं। इन्हें चुनौतियां पसंद होती हैं।

शायद तुम पसंद करोगे  अमेरिका की 1 दिन की मजदूरी कितनी है?

कितने साल की उम्र में शादी करनी चाहिए?

Q2 : शादी कितनी उम्र में करनी चाहिए? Ans: अभी भारत में शादी के लिए कानूनी उम्र महिलाओं के लिए 18 वर्ष और पुरुषों के लिए 21 वर्ष है।

पति पत्नी के कितने गुण मिलने चाहिए?

कितने गुण मिलने पर होती है शादी

कुल 36 गुणों में से 18 से 21 गुण मिलने पर मिलान मध्यम माना जाता है. इससे अधिक गुण मिलने पर उसे शुभ विवाह मिलान कहते हैं. किसी भी वर और वधु का 36 गुण मिलना अत्यंत ही दुर्लभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीराम और सीता जी के ही 36 गुण मिले थे.

सबसे पवित्र संख्या कौन सी है?

The number 777 is significant in numerous religious and political contexts.

777 (number)
List of numbers Integers ← 0 100 200 300 400 500 600 700 800 900 →CardinalOrdinal
← 776 777 778 →

हिंदुओं का लकी नंबर कौन सा होता है?

वैदिक ज्योतिष और हिंदू धर्म में 18 के अंक को बहुत ही शुभ माना जाता है। साथ ही अंकज्योतिष के लिए यह अंक इस लिहाज से महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इसका योग 9 बनता है। अर्थात 1+8=9 अंक का निर्माण इसी 18 के योग से होता है और 9 अंक को न्यूमेरॉलजी का सबसे पॉवरफुल अंक माना जाता है।

लड़कियों का सबसे सुंदर नाम क्या है?

हिंदू लड़कियों के नाम की लिस्ट
  • आशी : ‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाला यह नाम बहुत प्‍यारा है। …
  • अनवी : वन की देवी या प्रकृति से प्‍यार करने वाले को अनवी कहते हैं। …
  • चारू : लड़कियों के इस नाम की उत्‍पत्ति हिंदी भाषा से हुआ है। …
  • गिन्‍नी : इस नाम का मतलब होता है सोना या गोल्‍ड।

लड़कियों का अच्छा नाम कौन सा है?

  • अमीषा (सुंदर) अनन्या (सुंदर)
  • अधीरा (चांद) अवा (पुकारना)
  • अबोली (फूल) कुसुम (खिलना)
  • अर्पिता (समर्पित) आकांक्षा (इच्छा)
  • केतकी (एक फूल) जूही (चमेली)
  • कीर्ति (कीर्ति का एक रूपांतर) भारती (देवी सरस्वती का दूसरा नाम)
  • कल्याण (जो धनी हो) कार्तिका (भगवान मुरुगन के नाम)
  • गंगा (गंगा नदी)

रात में पति और पत्नी को कैसे सोना चाहिए?

वास्तु के अनुसार विवाहित जोड़ों को अपना सिर दक्षिण, दक्षिण-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम की ओर रखना चाहिए। यह सलाह दी जाती है कि सोते समय सिर उत्तर की ओर न रखें।

पति को पत्नी का कौन सा अंग नहीं छूना चाहिए?

पति को पत्नी का कौन सा अंग नहीं छूना चाहिए? पति को। पत्नि की नाभी कभी नहीं छूना चाहिए

सुबह में जन्म लेने वाले बच्चे कैसे होते हैं?

सुबह जन्म लेने वाले जातक

हिन्दू धर्म में इस प्रहर में पूजा-पाठ और अन्य मंगल कार्य किए जाते हैं. इस प्रहर में जन्म लेने वाला व्यक्ति जीवन में सदैव उन्नति करता है, लेकिन जीवन के प्रारंभिक काल में इनका स्वास्थ्य थोड़ा ख़राब रहता है. प्रथम प्रहर में जन्मे व्यक्ति जल्द ही इस समस्या से उबर कर उन्नति करते हैं.

दुनिया का सबसे पुराना ग्रंथ कौन सा है?

वेद वेद प्राचीनतम हिंदू ग्रंथ हैं। वेद शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के ‘विद्’ धातु से हुई है।

दुनिया में सबसे पवित्र धर्म कौन सा है?

हिन्दू धर्म (संस्कृत: हिन्दू धर्म) एक धर्म (या, जीवन पद्धति) है जिसके अनुयायी अधिकांशतः भारत, नेपाल और मॉरिशस में बहुमत में हैं। इसके अलावा सूरीनाम, फिजी इत्यादि। इसे विश्व का प्राचीनतम धर्म माना जाता है। इसे ‘वैदिक सनातन वर्णाश्रम धर्म‘ भी कहते हैं जिसका अर्थ है कि इसकी उत्पत्ति मानव की उत्पत्ति से भी पहले से है।

दुनिया का लकी नंबर कौन सा है?

Numerology Lucky Number: आमतौर पर लोग 7 को सबसे शुभ अंक मानते हैं. अच्‍छे कामों में 7 नंबर को ही सबसे ज्‍यादा तरजीह दी जाती है. अंक ज्‍योतिष में भी 7 को सबसे शुभ माना गया है. अंक ज्‍योतिष के मुताबिक 7 उन लोगों का मूलांक होता है, जिनका जन्‍म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ हो.

शायद तुम पसंद करोगे  बॉलीवुड का बेस्ट डांसर कौन है?